पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ, मरियम नवाज समेत तमाम हस्तियों के विदेश जाने पर लगी रोक हटी

पाकिस्तान (Pakistan) की नई सरकार ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) समेत कई बड़ी हस्तियों के नाम ‘नो-फ्लाई’ सूची से हटा दिये हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ईसीएल काली सूची में 4,863 लोग और अस्थायी राष्ट्रीय पहचान सूची (पीएनआईएल) में 30,000 लोग हैं.
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) की नई सरकार ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) समेत कई बड़ी हस्तियों के नाम ‘नो-फ्लाई' सूची से हटा दिये हैं. गत सप्ताह मंत्रिमंडल की पहली बैठक में गृह मंत्री राणा सनाउल्ला को ‘एग्जिट कंट्रोल लिस्ट' (Exit Control List) की समीक्षा करने के लिये अधिकृत किया गया था. इस सूची में उनका नाम है जिन्हें देश छोड़ने की इजाजत नहीं है. ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की खबर के अनुसार, गृह मंत्रालय ने ईसीएल से उन नामों को हटाने के लिए अधिसूचना जारी करना शुरू कर दिया है, जो बिना किसी ठोस कारण के 120 दिन से सूची में थे.

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उनकी पत्नी नुसरत शहबाज, भतीजी मरियम नवाज, पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी, उनके बेटे अब्दुल्ला खाकान और वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल को बिना किसी रोक-टोक के देश से बाहर जाने की अनुमति दे दी गई है. सनाउल्लाह ने शुक्रवार को कहा था कि राजनीतिक प्रतिशोध के लिए ईसीएल में नाम डाले गए. ईसीएल काली सूची में 4,863 लोग और अस्थायी राष्ट्रीय पहचान सूची (पीएनआईएल) में 30,000 लोग हैं.

मंत्री ने कहा था, ‘‘हां, ईसीएल नियमों में संशोधन किया गया है, जिससे सीधे तौर पर 3,500 लोगों को फायदा होगा.''

Advertisement

इसे भी पढ़ें: पाक एनएससी ने सरकार गिराने के पीछे विदेशी साजिश के इमरान के आरोपों को खारिज किया

Pakistan: PM Shehbaz के कैबिनेट विस्तार में शामिल बलूचिस्तान के 'कट्टर राष्ट्रवादी', 'राष्ट्रपति डॉ.आरिफ अल्वी भी आए साथ'

Pakistan: 'श्रीलंकाई नागरिक हत्या कांड' में मिली सजा का Sri Lanka ने किया स्वागत, भीड़ ने मार कर जला दिया था

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Air India Plane Crash: हादसे की रिपोर्ट पर Aviation Minister Ram Mohan Naidu का बयान | Ahmedabad
Topics mentioned in this article