पाकिस्तान में नेता साद रिजवी की रिहाई के लिए निकाली गई रैली के दौरान हिंसा, चार लोगों की मौत

सरकार ने प्रदर्शनकारियों को लाहौर से आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की है. साथ ही लाहौर के कई हिस्सों में मोबाइल सेवाएं निलंबित कर दीं गईं और सड़कों को बंद कर दिया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
सुरक्षाबलों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए. (फाइल)
लाहौर :

तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (Tehreek-i-Labbaik Pakistan) के अध्यक्ष साद रिजवी (Saad Rizvi) की रिहाई की मांग को लेकर शुक्रवार को लाहौर (Lahore) से इस्लामाबाद (Islamabad) के लिए निकाले जा रहे मार्च के दौरान सुरक्षा बलों और कट्टरपंथी इस्लामवादियों के बीच हुई हिंसक झड़प में दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों की मौत हो गई. झड़प के दौरान 15 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. रिजवी की रिहाई की मांग को लेकर हजारों समर्थकों ने लंबे मार्च की शुरुआत की. रैली में शामिल लोग इस्लामाबाद जाना चााहते हैं ताकि वे रिजवी की रिहाई को लेकर पाकिस्तान सरकार  (Pakistan Government) पर दबाव बना सकें. पैंगबर मोहम्मद का कार्टून बनाने को लेकर फ्रांस के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के बीच पिछले साल रिजवी को गिरफ्तार किया गया था.

सरकार ने प्रदर्शनकारियों को लाहौर से आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की है. साथ ही लाहौर के कई हिस्सों में मोबाइल सेवाएं निलंबित कर दीं गईं और सड़कों को बंद कर दिया गया. 

सुरक्षा बलों ने टीएलपी समर्थकों को इस्लामाबाद की तरफ बढ़ने से रोकने के दौरान 2500 से अधिक आंसू गैस के गोले दागे, जिसके बाद प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए. 

Advertisement

पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "टीएलपी समर्थकों को इस्लामाबाद की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए 2500 से अधिक आंसू गैस के गोले दागे गए." 

Advertisement

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ''टीएलपी कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. 15 घायलों की हालत नाजुक है.''वहीं, टीएलपी ने पुलिस के साथ झड़प में मारे गए अपने दो समर्थकों के शव की तस्वीरें साझा कीं. 

Advertisement

पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रैली को आगे बढ़ने से रोकने के लिए 7,000 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई. उन्होंने बताया कि मुख्य तौर पर झड़प टीएलपी मुख्यालय और मुल्तान रोड पर स्थित एमएओ कॉलेज के बाहर हुई. अधिकारी ने कहा कि लाहौर आने-जाने वाले रास्तों को अवरोधक लगाकर बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया है. 

Advertisement

रिजवी की पार्टी की तरफ से कहा गया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकाल रहे थे और पुलिस ने अचानक आंसू गैस के गोले दागे. 

इस बीच, इस्लामाबाद के मुख्य राजमार्ग को बड़े कंटेनर लगाकर बंद कर दिया गया और आसपास के मार्गों को भी बंद कर दिया गया ताकि राजधानी के करीब के शहरों और गांवों से प्रदर्शनकारी प्रवेश नहीं कर पाएं. लाहौर, इस्लामाबाद से करीब 350 किलोमीटर दूर है.

रिजवी की पार्टी के नेता अजमल कादरी ने शुक्रवार को कहा कि रिजवी की रिहाई को लेकर सरकार के साथ बातचीत नाकाम रहने के बाद उनके समर्थकों ने मार्च निकालने का निर्णय लिया. 

- - ये भी पढ़ें - -
* पाकिस्तान के विदेश मंत्री और ISI प्रमुख पहुंचे काबुल, तालिबान के नेताओं से वार्ता की
* ''जम्मू-कश्मीर में सीमापार से शांति और विकास प्रक्रिया बाधित करने के प्रयास चल रहे हैं''
* ‘मारो मुझे मारो' वाले पाकिस्तान के मोबिन का वीडियो फिर से हो रहा वायरल, इस बार क्या कहा?
* केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए टी20 मैच

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nimisha Priya Case: Yemen में निमिषा प्रिया के मामले पर सरकार हर मुमकिन मदद कर रही: MEA
Topics mentioned in this article