इमरान खान रूस रवाना, पाकिस्‍तान के किसी PM की दो दशक में यह पहली मॉस्‍को यात्रा

इमरान खान के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी रूस गया है, जिसमें उनके मंत्रिमंडल सहयोगी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
इमरान खान के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी रूस गया है
इस्‍लामाबाद:

Russia-Ukraine conflict: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर रूस रवाना हो गए. इमरान इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता कर प्रमुख क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.पिछले करीब दो दशक में यह किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की पहली रूस यात्रा है. खान के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी रूस गया है, जिसमें उनके मंत्रिमंडल सहयोगी शामिल हैं.विदेश कार्यालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री खान और पुतिन के बीच द्विपक्षीय शिखर वार्ता दौरे का अहम बिंदु है.इसने कहा, ''शिखर बैठक के दौरान, दोनों नेता ऊर्जा सहयोग समेत व्यापक स्तर पर द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे. दोनों नेता इस्लामोफोबिया और अफगानिस्तान के हालात समेत प्रमुख क्षेत्रीय एंव अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.''

Pakistan के PM Imran Khan के 'सौतेले बेटे' की कार से पकड़ी गई शराब, FIR दर्ज

वहीं, रूसी विदेश कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री खान बृहस्पतिवार को मॉस्को में वार्ता करेंगे. खान का रूस दौरान ऐसे समय में हो रहा है, जब रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है.

'PM मोदी से टीवी पर बहस करना चाहूंगा...' : भारत-पाक के बीच मतभेदों के समाधान को लेकर बोले इमरान 

Advertisement

खान ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के लिए शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद जताई है. खान ने रवानगी से पहले रूसी सरकार द्वारा संचालित एक चैनल को दिए इंटरव्‍यू में कहा, '' मैं सैन्य संघर्ष में विश्वास नहीं करता. मेरा मानना है कि सभ्य समाज बातचीत के जरिए विवादों को हल करते हैं और जो देश सैन्य संघर्ष में भरोसा करते हैं, उन्होंने इतिहास का ठीक तरह से अध्ययन नहीं किया है.''

Advertisement
"सिर्फ राजनयिक बातचीत से हल हो सकता है मुद्दा": यूक्रेन-रूस संकट पर UN सुरक्षा परिषद में भारत

Featured Video Of The Day
Bandhavgarh Park: MP के Umaria में Elephant का तांडव, दो की ली जान और एक को किया घायल, दहशत में इलाका
Topics mentioned in this article