"न एंटी-इंडिया, न एंटी-US": पाकिस्तान में ताकत प्रदर्शन के दौरान बदले इमरान खान के सुर

कराची के बाग-ए-जिन्ना में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए, पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने कहा कि वह मानवता के साथ हैं. उन्होंने भाषण देते हुए कहा, "मैं किसी देश के खिलाफ हरगिज नहीं हूं, न मैं भारत विरोधी हूं, न यूरोप विरोधी हूं और न ही अमेरिका विरोधी हूं. मैं मानवता के साथ हूं... मैं किसी समुदाय के खिलाफ नहीं हूं."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इमरान का आरोप था कि उन्हें हटाने के पीछे विदेशी साजिश रची गई.
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष, इमरान खान ने आरोप लगाया था कि उनकी सरकार को गिराने के लिए अमेरिका ने साजिश रची थी. लेकिन शनिवार को वो अपने इस बयान पर यू-टर्न लेते दिखाई दिए. दरअसल इमरान ने आरोप लगाया था कि अमेरिका और देश के विपक्ष ने उन्हें सत्ता से हटाने के लिए हाथ मिलाया था. मगर इमरान खान ने कराची में एक रैली में कहा कि वह भारत, यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित किसी भी देश के खिलाफ नहीं हैं.

कराची के बाग-ए-जिन्ना में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए, पीटीआई प्रमुख ने कहा कि वह मानवता के साथ हैं. उन्होंने एक रैली में भाषण देते हुए कहा, "मैं किसी देश के खिलाफ हरगिज नहीं हूं, न मैं भारत विरोधी हूं, न यूरोप विरोधी हूं और न ही अमेरिका विरोधी हूं. मैं मानवता के साथ हूं... मैं किसी समुदाय के खिलाफ नहीं हूं." हाल ही में, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने देश के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की सरकार गिराने के पीछे कथित "विदेशी साजिश" के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ देश भर में कई विरोध प्रदर्शनों किए थे.

इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के विशेष सत्र के दौरान पाकिस्तान को रूस के खिलाफ वोट देने के लिए कहने के लिए यूरोपीय संघ पर भी निशाना साधा था, जिसमें पूछा गया था कि क्या वे इस्लामाबाद को अपना "गुलाम" मानते हैं. देश की विदेश नीति को पश्चिम के प्रभाव से मुक्त करने के लिए वे देश में अभियान चलाते रहे हैं. विशेष रूप से, पूर्व प्रधान मंत्री, जिन्होंने पहले भारत की आलोचना की थी, अब हाल के दिनों में भारत की प्रशंसा कर रहे हैं.

Advertisement

इमरान खान ने नेशनल असेंबली में अपने अविश्वास प्रस्ताव से एक दिन पहले राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि भारतीय 'खुद्दर कौम' (बहुत स्वाभिमानी लोग) हैं. वहीं इससे पहले इमरान खान ने माना है कि भारत की विदेश नीति स्वतंत्र है और लोगों की भलाई के लिए है. इस बीच पीटीआई के कई राष्ट्रीय नेताओं ने भी देश के पीएम शहबाज शरीफ के खिलाफ भाषण दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: रूस के परमाणु हमले के लिए दुनिया को तैयार रहना चाहिए: यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की चेतावनी

Advertisement

VIDEO: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के दोषियों पर बहुत और जल्द बहुत सख्त कार्रवाई हो : आतिशी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Masjid Survey: Sambhal SP ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र में चलाया तलाशी अभियान | NDTV India
Topics mentioned in this article