North Korea के तानाशाह Kim Jong Un की "हालत गंभीर", बहन ने बताया Covid के दौरान उन्हें क्या हुआ है...

किम जॉन्ग उन (Kim Jong Un) की बहन ने अपने भाषण में कहा, "उत्तर कोरिया (North Korea) के नेता की तबियत बुखार की वजह से बहुत खराब है. फिर भी मेरा भाई एक पल के लिए चैन से नहीं लेटा क्योंकि उसे अपने लोगों की चिंता है."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
North Korea में चलती है Kim Jong Un की तानाशाही (File Photo)

किम जॉन्ग उन (Kim Jong Un) की बहन ने बताया है कि उत्तर कोरिया ( North Korea) के नेता  को हाल ही में फैले कोरोना संक्रमण (Covid outbreak) के दौरान "बहुत तेज बुखार" (high fever) आया है. लेकिन किम जॉन्ग उन की बहन ने लेकिन कहा है कि अगर दक्षिण कोरिया के अधिकारी प्रोपगेंडा लीफलेट्स को सपोर्ट करना जारी रखेंगे तो वो उन्हें "मिटा देंगी." उत्तर कोरिया का मानना है कि दक्षिण कोरिया से आने वाले पर्चों के कारण ही उत्तर कोरिया में कोविड फैला है.   

ब्लूमबर्ग के अनुसार, इस दावे को दोहराते हुए किम जॉन्ग उन की बहन किम यो जॉन्ग (Kim Yo Jong blamed) ने आरोप लगाया कि "दक्षिण कोरिया की कठपुतलियां" गुब्बारों के जरिए सीमा पार "गंदी वस्तुएं" भेजती हैं और इसके साथ पर्चे भी भेजे जाते हैं.

किम यो जॉन्ग का अपने भाई की तबियत खराब होने के बारे में बताया उत्तर कोरिया के लिए बहुत विरला है क्योंकि यह देश अपने नेता के बारे में कभी कोई कमेंट नहीं करता. उत्तर कोरिया के नेता के बारे में यह जानकारी शायद यह दिखाने के लिए साझा की गई हो कि वो अपनी जनता के संघर्षों को साझा करते हैं.

किम यो जॉन्ग ने अपने एक भाषण में कहा कि उत्तर कोरिया के नेता की "तबियत बुखार की वजह से बहुत खराब है".  उन्होंने कहा, " फिर भी मेरा भाई एक पल के लिए चैन से नहीं लेटा क्योंकि उसे अपने लोगों की चिंता है."  उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि क्या उनके भाई उनमें से एक हैं, जिन्हें नॉर्थ कोरिया " बुखार के मामले" कहता है या उसकी बीमारी की कोई निश्चित तारीख नहीं बताई गई है. 

बेहद वज़नी और सिगरेट पीने वाले किम जॉन्ग उन की तबियत के बारे में कई सालों से कयास लगाए जा रहे हैं. उनके परिवार में दिल की बीमारी का इतिहास है. पिछले महीने किम जॉन्ग 17 दिन तक अपने देश की मीडिया की नज़रों से भी गायब रहे. हालांकि कई बार गर्मियों के दिन में वो अपने समुद्र किनारे घर में जाते हैं और अपनी मेगायॉट पर छुट्टियां बिताते हैं.  बुधवार को उन्होंने सत्ताधारी पार्टी की एक मीटिंग की थी जिसमें उन्होंने "क्वारेंटीन की बड़ी लड़ाई" पर "जीत" की घोषणा की थी. 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article