4 भारतीयों सहित 22 को ले जा रहे दुर्घटनाग्रस्त नेपाली विमान का मलबा मिला

मस्टैंग के जिला पुलिस कार्यालय के डीएसपी राम कुमार दानी ने बताया, "टिटी के स्थानीय लोगों ने हमें फोन किया और हमें सूचित किया कि उन्होंने एक असामान्य आवाज सुनी है जैसे कि कोई धमाका हुआ हो."

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दुर्घटनाग्रस्त विमान
नेपाल:

नेपाली सेना ने सोमवार को उस स्थान का पता लगा लिया, जहां रविवार को एक निजी एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crashes in Nepal) हुआ था. नेपाल सेना के प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा, "खोज और बचाव दल ने विमान दुर्घटना स्थल का पता लगा लिया है. और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है."

स्थानीय लोगों द्वारा नेपाल सेना को दी गई जानकारी के अनुसार तारा एयर का विमान मनापति हिमालय के भूस्खलन के तहत लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने कहा कि नेपाल सेना जमीन और हवाई मार्ग से घटनास्थल की ओर बढ़ रही है.

नेपाल में खराब मौसम लापता प्लेन की तलाश में रोड़ा बना, मुंबई के एक परिवार सहित 22 यात्री सवार थे

मस्टैंग के जिला पुलिस कार्यालय के डीएसपी राम कुमार दानी ने बताया, "टिटी के स्थानीय लोगों ने हमें फोन किया और हमें सूचित किया कि उन्होंने एक असामान्य आवाज सुनी है जैसे कि कोई धमाका हुआ हो. हम तलाशी अभियान के लिए इलाके में एक हेलीकॉप्टर तैनात कर रहे हैं."

तारा एयर का 9 NAET डबल इंजन वाला विमान, जिसमें चार भारतीय सहित 22 लोग सवार थे, रविवार की सुबह पहाड़ी जिले में लापता होने के कुछ घंटे बाद मस्तंग जिले के कोवांग गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर पोखरा से जोमसोम जा रहे दो इंजन वाले विमान का मस्टैंग के लेटे इलाके में पहुंचने के बाद संपर्क टूट गया था. स्टेट टीवी के अनुसार, लापता विमान 4 भरतीय सहित 22 लोगों को ले जा रहा था.

Advertisement

'मेरी मां की हालत गंभीर है, उन्हें कुछ मत बताना', नेपाल में लापता विमान में सवार महिला की बहन ने कहा

वहीं इससे पहले नेपाली सेना ने कहा, "तारा एयर के विमान की दुर्घटना के बाद तलाशी और बचाव के काम फिर से शुरू किए गए हैं." रविवार को मस्टैंग जिले में बर्फबारी के बाद दुर्घटनाग्रस्त विमान की तलाश में तैनात सभी हेलीकॉप्टरों को बंद कर दिया गया था.

Advertisement

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक प्रेमनाथ ठाकुर ने कहा, "संभावित हवाई दुर्घटना स्थल पर बर्फबारी के कारण, आज के लिए खोज और बचाव अभियान बंद कर दिया गया है. खोज और बचाव कार्यों के लिए तैनात सभी हेलीकॉप्टरों को वापस अपने ठिकानों पर बुला लिया गया है."

मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने कहा, "विमान को मस्टैंग में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया था, जिसके बाद यह संपर्क में नहीं आया." पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विमान के मस्टैंग जिले के लेटे के "तिती" इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने का संदेह है.

Advertisement

पायलट के मोबाइल की घंटी बनी मददगार, GPS ट्रैकिंग से नेपाल के लापता विमान का चला पता

नेपाल के गृह मंत्रालय ने लापता विमान की तलाश के लिए मस्टैंग और पोखरा से दो निजी हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फदिंद्र मणि पोखरेल ने बताया कि नेपाल सेना के हेलिकॉप्टर को भी तलाशी के लिए तैनात करने की तैयारी की जा रही है.

मस्टैंग (तिब्बती मुंटन से जिसका अर्थ है "उपजाऊ मैदान") पारंपरिक क्षेत्र काफी हद तक शुष्क है. धौलागिरी और अन्नपूर्णा पहाड़ों के बीच तीन मील लंबी नीचे जाने वाली दुनिया की सबसे गहरी घाटी इस जिले से होकर गुजरती है.
 

Advertisement

22 यात्रियों को ले जा रही नेपाल की फ्लाइट का ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूटा, विमान में 4 भारतीय भी

Featured Video Of The Day
India Canada Tension: भारत पर पहले लगाए आरोप, अब कनाडा सरकार मुकरी, जानें पूरा मामला
Topics mentioned in this article