Bats में फैलने वाला NeoCov बन सकता है इंसानों की अगली आफ़त : चीन के वैज्ञानिकों की चेतावनी

एक स्टडी में यह पता चलता है कि NeoCov ‘मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (MERS) से करीबी रूप से जुड़ा है. इस वायरस (Virus) से फैलने वाली बीमारी की पहली बार पहचान 2012 में सऊदी अरब में की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चमगादड़ों में मिलने वाला NeoCov वायरस इंसानों के लिए बन सकता है अगली चुनौती
बीजिंग:

अभी दुनिया कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से उबरी नहीं है और दक्षिण अफ्रीका (South Africa)  की चमगादड़ों (Bats) के बीच फैलने वाले ‘नियोकोव' ("NeoCov") की चेतावनी मिलने लगी हैं. चीन (China) की वुहान  यूनिवर्सिटी (Wuhan University)  के वैज्ञानिकों ने यह चेतावनी दी है कि  इस कोरोनावायरस का स्वरूप अगर और बदला तो  तो यह भविष्य में मानव के लिए खतरा पैदा कर सकता है.  यह स्टडी प्रकाशन पूर्व संग्रह कोश बायोआरएक्सआईवी (BioRxiv) पर हाल में डाला गया है और इसकी समीक्षा की जानी अभी बाकी है. अध्ययन से यह पता चलता है कि NeoCov कोरोनावायरस ‘मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम' (MERS) से करीबी रूप से जुड़ा है. इस वायरस (Virus) से फैलने वाली बीमारी की पहली बार पहचान 2012 में सऊदी अरब में की गई थी.

यह भी पढ़ें: चीनी वैज्ञानिकों को चमगादड़ों में नए तरह के कोरोनावायरस के नमूने मिले : रिपोर्ट

कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा परिवार है, जो सामान्य सर्दी जुकाम से लेकर सार्स जैसे रोग का कारण बन सकता है.

चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज और वुहान यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने यह गौर किया है कि  NeoCov दक्षिण अफ्रीका में चमगादड़ों के समूह में पाया गया है और यह इन जंतुओं में विशेष रूप से फैलता है.

अनुसंधानकर्ताओं ने इस बात का जिक्र किया कि अपने मौजूदा स्वरूप में NeoCov मानव को संक्रमित नहीं करता है, लेकिन यदि यह और अधिक परिवर्तित हुआ, तो यह शायद नुकसानदेह हो सकता है.

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा, ‘‘इस अध्ययन में, हमने अप्रत्याशित रूप से पाया कि NeoCov और इसके करीबी संबंधी PDF- 2180-Cov, मानव शरीर में प्रवेश करने के लिए कुछ प्रकार के बैट (चमगादड़) एंजियोटेंसिन कंवर्टिंग एंजाइम 2 (एसीई 2) का प्रभावी रूप से उपयोग कर सकते हैं.''

एसीई 2 कोशिकाओं पर एक रिसेप्टर प्रोटीन है, जो कोरोना वायरस को कोशिकाओं से जुड़ जाने और संक्रमित करने के लिए प्रवेश बिंदु प्रदान करता है. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Exclusive: 'मुझे जनता के बीच रहना..' रेखा गुप्ता ने बताई खुद पर हमले की कहानी
Topics mentioned in this article