Ground Report : ज़ेड्रॉट में NDTV टीम के सामने हुआ हमास का हमला, देखें वीडियो

NDTV की टीम पहुंची गाजा पट्टी के पास. हमारी टीम ने हमास की तरफ से किए जा रहे हमले का वह वीडियो भी हमसे साझा किया है, जिसमें हमास एक के बाद एक कई रॉकेट्स इजरायल की तरफ छोड़ता दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

गाजा पट्टी के बेहद पास पहुंची NDTV की टीम

ज़ेड्रॉट:

इजरायल और हमास बीते पांच दिनों से एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. दोनों ही तरफ से एक के बाद एक रॉकेट दागे जा रहे हैं. अभी तक इस युद्ध में कई हजार लोगों की मौत हो चुकी है. NDTV की इस युद्ध का ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट कर रही है. हमारे संवाददाता बुधवार को गाजा पट्टी के बेहद पास ज़ेड्रॉट तक पहुंचे चुका है. लेकिन हमारी टीम के गाजा पट्टी के पास पहुंचते ही हमास की तरफ से एक बार फिर रॉकेट फायर होने लगे. NDTV की टीम ने इस हमले को अपने कैमरे में कैद भी किया. NDTV द्वारा बनाए गए इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से हमास की तरफ से लगातार रॉकेट फायर किए जा रहे हैं. 

हमले के खतरे के बीच खाली पड़ा है गाजा पट्टी के पास का शहर

NDTV के उमाशंकर सिंह ने ग्राउंड जीरो से बताया कि किस तरह से एक साथ कई रॉकेट दागे जा रहे हैं. उन्होंने दिखाया कि किस तरह से इजरायल ने हमास की तरफ से छोड़े गए रॉकेट को आसमान में ही नष्ट कर दिया है. गाजा पट्टी के इतने पास होने की वजह से यहां अब कोई स्थानीय लोग बाहर नहीं दिख रहे हैं. यहां जो भी निर्माण कार्य चल रहा था उसे भी फिलहाल रोक दिया गया है. साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि हमास के कई आतंकी भी आसपास छिपे हो सकते हैं. जो किसी भी समय बाहर निकलकर किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं. अभी भी गाजा पट्टी की तरफ से लगातार हमला किया जा रहा है. 

Advertisement

मंगलवार को NDTV की टीम के होटल के पास हुआ था धमाका

बता दें कि इजराइल में हालात कितने भयावह हैं, इस बात का पता लगाने के लिए NDTV की टीम ग्राउंड पर है. NDTV की टीम (NDTV reporting in Israel) इजराइल के एस्केलॉन में जिस होटल में रुकी थी, वहां पर रॉकेट से हमला किया गया. हालांकि, इस हमले में NDTV के दोनों जर्नलिस्ट सुरक्षित हैं. हमले के दौरान उन्होंने बंकर में छिपकर अपनी जान बचाई. NDTV की टीम ने बताया कि उन्होंने रॉकेट हमले के बाद दहशत के वो 10 मिनट कैसे गुजारे.

Advertisement

फुटेज में NDTV की टीम ने बताया था कि एस्केलोन में होटल में एंट्री के दौरान रॉकेट हमला हुआ. यहां अच्छी-खासी तबाही मची है. रॉकेट गिरने के साथ ही आग लगी और धुआं-धुआं हो गया. सायरन बजते ही हमें बंकर में ले जाया गया. यहां और भी लोग हैं, जो डरे हुए हैं. फायर टेंडर आग बुझाने के काम में लग गए हैं. होटल की पार्किंग में खड़ी कुछ कारों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है. NDTV की टीम जिस व्हीकल का इस्तेमाल कर रही थी, वो भी डैमेज हो गया है." घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में परिसर में एक बड़ा गड्ढा, बालकनी में टूटी रेलिंग और लॉबी में मलबा दिखाई दे रहा है.

Advertisement
Topics mentioned in this article