3..2..1 लिफ्ट ऑफ : नासा और स्पेसएक्स ने चार अंतरिक्ष यात्रियों को किया रवाना

नासा ने बताया कि इस मिशन में गए चार लोगों में जर्मनी के मैथियस मौरर भी शामिल हैं, जिन्हें अंतरिक्ष में जाने वाला 600वां व्यक्ति करार दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नासा और स्पेसएक्स ने मिलकर चार यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा
नई दिल्ली:

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने नासा (NASA) के साथ मिलकर चार अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस सेंटर भेजने का मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किया. इस मिशन में एक अनुभवी अंतरिक्ष यात्री और नासा के साथ भविष्य में चंद्र मिशन में शामिल होने वाले चालक दल के दो युवा भी थे. खराब मौसम के सहित कई कारणों के चलते इस मिशन में विलंब हुआ, लेकिन आखिरकार आज स्पेसएक्स का रॉकेट इन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर रवाना हो गया. बता दें कि दो दिन पहले भी स्पेसएक्स चार अन्य यात्रियों को वापस पृथ्वी पर लेकर लौटा था.

नासा ने बताया कि इस मिशन में गए चार लोगों में जर्मनी के मैथियस मौरर भी शामिल हैं, जिन्हें अंतरिक्ष में जाने वाला 600वां व्यक्ति बताया गया है.  बताया जा रहा है कि वह और नासा के अन्य तीन अंतरिक्ष यात्री 24 घंटे के अंदर इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में पहुंच जाएंगे. नासा ने इससे जुड़ा वीडियो भी शेयर किया और लिखा- क्रू 3... 2... 1... और लिफ्टऑफ़! लाइव वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि चालक दल के चार सदस्य शांति से चमचमाते सफेद स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल में शांति से बैठे हैं. उन्होंने हेलमेट के साथ सफेद और काले रंग के फ्लाइट सूट पहने हुए हैं.

जानिए, 27 साल की उम्र में करोड़पति बनने से पहले क्या करते थे एलन मस्क ?

बता दें कि मौसम सही ना होने की वजह से रॉकेट को भेजने में विलंब हुआ था. लेकिन बुधवार को बूंदाबांदी के बीच इन चार अंतरिक्ष यात्रियों ने अपने परिवार वालों को अलविदा कह दिया. नासा ने ये भी बताया कि लॉन्च के समय मौसम साफ हो गया था. गौरतलब है कि नासा के अंतरिक्ष यात्री शेन किमबरॉ और मेगन मैकआर्थर, जापान के अकिहितो होशिदे और फ्रांस के थॉमस पेस्कवेट दो दिन पहले ही स्पेसएक्स के कैप्सूल से पृथ्वी पर लौटे थे. ये 200 दिन तक अंतरिक्ष केन्द्र में बिताने के बाद वापस लौटे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gorakhpur में Congress कार्यकर्ता के अंतिम संस्कार के दौरान नारेबाज़ी | News Headquarter
Topics mentioned in this article