NASA ने लॉन्च किया "Mini Hubble" टेलीस्कोप, पहली बार किया ऑस्ट्रेलिया के स्पेस सेंटर का उपयोग

नासा ने अर्नहम अंतरिक्ष केंद्र से तीन रॉकेट प्रक्षेपित करने का ऐलान किया था. तीनों रॉकेट 13 मीटर के ‘साउंडिंग’ रॉकेट हैं, जो अंतरिक्ष की कक्षा में नहीं पहुंचेंगे, लेकिन वैज्ञानिक अवलोकन करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
NASA ने लॉन्च किया "Mini Hubble" टेलीस्कोप, पहली बार किया ऑस्ट्रेलिया के स्पेस सेंटर का उपयोग
अर्नहेम स्पेस सेंटर से सबऑर्बिटल साउंडिंग रॉकेट ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी है.
सिडनी:

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी नासा ने ऑस्ट्रेलिया की धरती से 'मिनी हबल' टेलीस्कोप लॉन्च किया है. अर्नहेम स्पेस सेंटर से सबऑर्बिटल साउंडिंग रॉकेट ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी है. ये 1995 के बाद से ऑस्ट्रेलिया से लॉन्च होने वाला पहला नासा रॉकेट है. दरअसल नासा ने नुलुनबाय के पास धुपुमा पठार के उत्तरी क्षेत्र स्थित अर्नहम अंतरिक्ष केंद्र से तीन रॉकेट प्रक्षेपित करने का ऐलान किया था.  तीनों रॉकेट 13 मीटर के ‘साउंडिंग' रॉकेट हैं, जो अंतरिक्ष की कक्षा में नहीं पहुंचेंगे, लेकिन वैज्ञानिक अवलोकन करेंगे. ये प्रक्षेपण ऑस्ट्रेलियाई अंतरिक्ष उद्योग के लिए कई मामलों में इतिहास स्थापित करेगा. 

ये भी पढ़ें - साउथ अफ्रीका की बार में 21 स्टूडेंट्स मृत पाए गए, मौत की वजह साफ नहीं

इक्वेटोरियल लॉन्च ऑस्ट्रेलिया के सीईओ माइकल जोन्स ने लिफ्ट-ऑफ से पहले एएफपी को बताया कि "ये विशेष रूप से एक कंपनी के रूप में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, लेकिन ये ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐतिहासिक है." जोन्स, जिनकी कंपनी ऑस्ट्रेलिया के सुदूर उत्तर में लॉन्च साइट की मालिक है और संचालित करती है. उन्होंने इसे देश के अंतरिक्ष उद्योग के लिए "कमिंग आउट" पार्टी के रूप में वर्णित किया और कहा कि नासा के साथ काम करने का मौका देश में वाणिज्यिक अंतरिक्ष फर्मों के लिए एक मील का पत्थर था.

Advertisement

नासा के अनुसार, प्रक्षेपण दूर की प्रणालियों की एक अनूठी झलक पेश करता है और वैज्ञानिकों के लिए नई संभावनाओं को खोलता है.

Advertisement

तीनों रॉकेट का निर्माण नासा ने किया है और इनका इस्तेमाल सूर्य की भौतिकी, खगोल भौतिकी और ग्रह विज्ञान के प्रकार की वैज्ञानिक जांच के लिए किया जाएगा, जो हम केवल दक्षिणी गोलार्ध में ही कर सकते हैं. नासा के इस करार की घोषणा 2019 में की गई थी. हालांकि, कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन और यात्रा पाबंदियों के कारण प्रक्षेपण कार्यक्रम में देरी हुई है. (भाषा इनपुट के साथ)

Advertisement

VIDEO: सुंदरबन में बढ़ता मानव-बाघ संघर्ष और इससे कैसे निपटा जा रहा है

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच शर्तों के साथ युद्धविराम लागू | NDTV India
Topics mentioned in this article