नेपाल में मनंग एयर का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सभी छह सवारों की मौत

नेपाली मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए गए हैं. यह हेलीकॉप्टर आज सुबह माउंट एवरेस्ट के समीप लापता हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

मनांग एअर 1997 में स्थापित काठमांडू की एक हेलीकॉप्टर एअरलाइन है

काठमांडू:

नेपाल में मेक्सिको के पांच नागरिकों समेत छह लोगों को लेकर जा रहा एक निजी वाणिज्यिक हेलीकॉप्टर मंगलवार को देश के पूर्वी पर्वतीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्‍टर में सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई है. नेपाली मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए गए हैं. यह हेलीकॉप्टर आज सुबह माउंट एवरेस्ट के समीप लापता हो गया था. त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) के प्रबंधक ज्ञानेंद्र भुल ने बताया कि मनांग एअर के हेलीकॉप्टर 9एन-एएमवी ने सुबह 10 बजकर चार मिनट पर सोलुखुंबु में सुरकी हवाई अड्डे से काठमांडू के लिए उड़ान भरी थी. उससे सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर 12,000 फुट की ऊंचाई पर अचानक संपर्क टूट गया.

टीआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर दूरवर्ती पर्वतीय सोलुखुंबु जिले में लिखेपिके ग्रामीण नगरपालिका के लामजुरा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अभी विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिली है। बचाव अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी कि एक हेलीकॉप्टर तेज विस्फोट के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उन्होंने दुर्घटना स्थल पर आग लगी हुई देखी.

‘काठमांडू पोस्ट' अखबार ने ग्रामीण नगरपालिका उपाध्यक्ष नवांग लाकपा के हवाले से बताया, "स्थानीय लोगों ने चिहानडांडा में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर देखा." मनांग एअर के अभियान और सुरक्षा प्रबंधक राजू न्यूपेन ने बताया कि हेलीकॉप्टर की आखिरी लोकेशन सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर लामजुरा दर्रा इलाके में देखी गयी थी. हवाई अड्डे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. इससे पहले दुर्घटनास्थल का पता लगाने के लिए भेजे दो हेलीकॉप्टरों को खराब मौसम के कारण लौटना पड़ा था. हादसे की वजह का अभी पता नहीं चला है.

Advertisement

हेलीकॉप्टर में मेक्सिको के पांच नागरिक और पायलट चेट बी गुरुंग सवार थे.‘माय रिपब्लिका' समाचार पोर्टल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दुर्घटनास्थल पर पांच लोगों के शव बरामद किए गए हैं. इससे पहले, टीआईए के प्रवक्ता टेकनाथ सितौला ने समाचार वेबसाइट से कहा था, "ऐसी जानकारी है कि मनांग एअर के हेलीकॉप्टर के लामाजुरा दर्रा पर पहुंचने के बाद से संपर्क टूट गया है, ऐसी खबर है कि हेलीकॉप्टर को वाइबर पर केवल ‘हेलो' संदेश प्राप्त हुआ, उसकी तलाश की जा रही है."

Advertisement

मनांग एअर 1997 में स्थापित काठमांडू की एक हेलीकॉप्टर एअरलाइन है. वह नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण विनियमन के तहत नेपाली क्षेत्र के भीतर वाणिज्यिक हवाई सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी चार्टर्ड सेवाएं उपलब्ध कराती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 

Topics mentioned in this article