बांग्लादेश में महिंद्रा एंड महिंद्र की यूनिट बंद, कंपनी ने इस वजह से समेटा कारोबार

एम एंड एम ने बयान में कहा कि एमबीपीएल ने 14 मार्च, 2023 को अपने शेयरधारकों की अंतिम असाधारण आम बैठक बुलाई और अंतिम स्वैच्छिक समापन को मंजूरी दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ढाका:

वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई महिंद्रा बांग्लादेश प्राइवेट लिमिटेड (एमबीपीएल) का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

एम एंड एम ने बयान में कहा कि एमबीपीएल ने 14 मार्च, 2023 को अपने शेयरधारकों की अंतिम असाधारण आम बैठक बुलाई और अंतिम स्वैच्छिक समापन को मंजूरी दी. इसमें कहा गया है कि एमबीपीएल को समाप्त कर दिया गया है और 14 मार्च, 2023 से अस्तित्व में नहीं है.

एमबीपीएल के शेयरधारकों ने 14 सितंबर, 2022 को आयोजित एक बैठक में इकाई को बंद करने और समापन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक परिसमापक की नियुक्ति का प्रस्ताव पारित किया था. इसके बाद, कंपनी ने कोई व्यावसायिक परिचालन नहीं किया.

एमबीपीएल की 31 मार्च, 2022 तक परिचालन से शून्य आय थी. एमबीपीएल की शुद्ध आय पिछले वित्त वर्ष यानी 31 मार्च, 2022 तक 3.18 करोड़ रुपये थी. यह एमएंडएम के एकीकृत शुद्ध आय का 0.01 प्रतिशत था.

Featured Video Of The Day
Stock Market Today: India-Pakistan Ceasefire के बाद Share Market की धमाकेदार शुरुआत | Sensex | NIFTY
Topics mentioned in this article