1 month ago
वॉशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय शांति वार्ता की तैयारी शुरू कर दी है और जिसके बाद वह खुद भी इसमें शामिल होंगे और त्रि-पक्षीय वार्ता होगी.  व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं की मेजबानी के बाद ट्रंप ने कहा, "बैठकों के समापन पर मैंने राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया और राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच एक निर्धारित स्थान पर बैठक की व्यवस्था शुरू कर दी." साथ ही कहा, "उस बैठक के बाद, हम एक त्रि-स्तरीय बैठक करेंगे, जिसमें दोनों राष्ट्रपति और मैं शामिल होंगे." उधर, यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमर जेलेंस्‍की ने कहा कि वे युद्ध को समाप्‍त करने के लिए पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए तैयार हैं. 

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्‍हाइट हाउस में मुलाकात के बाद जेलेंस्‍की ने कहा कि ये आखिरी मुलाकात नहीं है. इस मुद्दे पर आगे भी सकारात्मक बातचीत होगी. जेलेंस्‍की के साथ कई यूरोपियन नेता भी व्हाइट हाउस पहुंचे. उनके साथ नाटो महासचिव मार्क रूट, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और फिनिश राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब भी मौजूद रहे. 

LIVE UPDATES: 

Aug 19, 2025 05:55 (IST)

पुतिन पर भरोसा करना मुश्किल: ट्रंप से मुलाकात के बाद बोले फिनलैंड के राष्ट्रपति

फिनलैंड के राष्ट्रपति ने वाशिंगटन में कहा कि उनके रूसी समकक्ष भरोसेमंद नहीं हैं. उन्होंने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति, यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष और यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक के बाद यह बात कही. फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने पत्रकारों से कहा, "पुतिन पर भरोसा करना मुश्किल है. अब यह देखना बाकी है कि क्या उनमें इस तरह की बैठक में आने का साहस है. क्या उनमें त्रिपक्षीय बैठक में आने का साहस है या वे एक बार फिर समय से खेल रहे हैं?" 

Aug 19, 2025 05:52 (IST)

यूक्रेन की सुरक्षा गांरटी को 10 दिनों में औपचारिक रूप दिया जाएगा: जेलेंस्‍की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि अगर रूस के साथ शांति समझौता हो जाता है तो उनके देश के सहयोगी सुरक्षा गारंटी की रूपरेखा तैयार करेंगे. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के बाद व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए जेलेंस्की ने कहा, "सुरक्षा गारंटी पर फैसला शायद हमारे सहयोगी करेंगे और इसमें और भी विवरण शामिल होंगे." जेलेंस्की ने आगे कहा कि इन योजनाओं को "अगले हफ्ते या दस दिनों में किसी न किसी तरह औपचारिक रूप दिया जाएगा."

Aug 19, 2025 05:40 (IST)

पुतिन और जेलेंस्‍की अगले दो हफ्तों में मिलेंगे: जर्मन चांसलर

जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रूसी राष्ट्रपति को अपने यूक्रेनी समकक्ष के साथ बैठक के लिए राजी करने का श्रेय दिया है. जर्मन चांसलर ने कहा कि यह बैठक कहां होगी, इसके लिए अभी जगह तय नहीं हुई है.  व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत के दौरान बैठक के लिए सहमति जताई थी.  

मर्ज ने कहा, "हमें नहीं पता कि रूसी राष्ट्रपति में इस तरह के शिखर सम्मेलन में भाग लेने का साहस होगा या नहीं. इसलिए, समझाने-बुझाने की जरूरत है."

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति से फोन पर बात की और इस बात पर सहमति जताई कि अगले दो हफ्तों के भीतर रूसी राष्ट्रपति और यूक्रेनी राष्ट्रपति के बीच एक बैठक होगी. 

Aug 19, 2025 05:02 (IST)

युद्ध की समाप्ति के लिए पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता को तैयार: जेलेंस्‍की

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमर जेलेंस्‍की ने कहा कि वे युद्ध को समाप्‍त करने के लिए पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए तैयार हैं. 

Aug 19, 2025 04:51 (IST)

पुतिन ने ट्रंप से कहा कि वह जेलेंस्की से मिलने को तैयार हैं: रिपोर्ट

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि वह यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की से मिलने के लिए तैयार हैं. बातचीत से वाकिफ एक सूत्र ने यह जानकारी दी है. 

Aug 19, 2025 04:02 (IST)

पुतिन-जेलेंस्‍की समिट की तैयारी शुरू की: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच दो-तरफा शांति वार्ता की तैयारी शुरू कर दी है और जिसके बाद खुद भी त्रि-पक्षीय वार्ता होगी.  व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं की मेजबानी के बाद ट्रंप ने कहा, "बैठकों के समापन पर मैंने राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया और राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच एक निर्धारित स्थान पर बैठक की व्यवस्था शुरू कर दी." साथ ही कहा, "उस बैठक के बाद, हम एक त्रि-स्तरीय बैठक करेंगे, जिसमें मैं और दोनों राष्ट्रपति शामिल होंगे."

Advertisement
Aug 19, 2025 02:59 (IST)

ट्रंप ने पुतिन से बात करने के लिए यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ बैठक रोकी: रिपोर्ट

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन को फोन करने के लिए यूरोपीय नेताओं के साथ अपनी बैठक को रोक दिया. वार्ता से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है. 

Aug 19, 2025 02:24 (IST)

यह महत्‍वपूर्ण दिन के रूप में देखा जाएगा: कीर स्टार्मर

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर ने कहा कि मुझे लगता है कि आज का दिन हाल के वर्षों में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन के रूप में देखा जाएगा, क्योंकि यह संघर्ष पिछले तीन वर्षों से चल रहा है और अभी तक कोई भी इसे यहां तक नहीं पहुंचा पाया हे. इसलिए मैं इसके लिए आपको धन्यवाद देता हूं. 

Advertisement
Aug 19, 2025 02:23 (IST)

"हत्‍याएं रोकना हमारा साझा हित है": ट्रंप के साथ बैठक के दौरान यूरोपीय यूनियन प्रमुख

यूरोपीय यूनियन प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा, "हमने नाटो शिखर सम्मेलन शानदार ढंग से आयोजित किया... हमारे बीच अब तक का सबसे बड़ा व्यापार समझौता हुआ - इस पर सहमति बनी और अब, हम यूक्रेन में स्थायी शांति के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए यहां हैं. हत्याएं रोकें, यह वास्तव में हमारा साझा हित है."

Aug 19, 2025 01:45 (IST)

"कुछ बदल गया है": ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस बैठक के दौरान इटली की पीएम

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दिन है, एक नया दौर है. तीन साल तक हमें रूसी पक्ष की ओर से बातचीत के लिए कोई संकेत नहीं मिला था. इसलिए अब कुछ बदल रहा है, कुछ बदल गया है, आपका धन्यवाद. 

Advertisement
Aug 19, 2025 01:25 (IST)

मैक्रों ने यूक्रेन, रूस, अमेरिका और यूरोपीय देशों के बीच चार-पक्षीय शिखर सम्मेलन का आह्वान किया

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूरोपीय देशों के साथ चार-पक्षीय बैठक का आह्वान किया. मैक्रों ने व्‍हाइट हाउस में कहा, "मुझे लगता है कि आगे की कार्रवाई के तौर पर हमें संभवतः एक चार-पक्षीय बैठक की आवश्यकता होगी, क्योंकि जब हम सुरक्षा गारंटी की बात करते हैं तो हम पूरे यूरोपीय महाद्वीप की सुरक्षा की बात करते हैं." 

Aug 19, 2025 01:23 (IST)

ट्रंप के साथ अब तक की "बेस्‍ट" बातचीत हुई: जेलेंस्‍की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत का सकारात्मक आकलन किया और कहा कि उन्होंने सुरक्षा गारंटी पर चर्चा की. यूरोपीय नेताओं के साथ एक विस्तृत बैठक में जेलेंस्की ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही और यह वाकई सबसे अच्छी बातचीत थी या माफ कीजिए, शायद भविष्य में सबसे अच्छी बातचीत होगी."

Advertisement
Aug 19, 2025 00:58 (IST)

मुश्किल होते हुए भी शांति हासिल करना हमारे हाथ में है: डोनाल्‍ड ट्रंप

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं से कहा कि अलास्का शिखर सम्मेलन ने मुझे यह एहसास दिलाया कि मुश्किल होते हुए भी शांति हासिल करना हमारे हाथ में है. उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन इस बात पर सहमत हुए कि रूस, यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी स्वीकार करेगा और यह उन प्रमुख बिंदुओं में से एक है जिन पर हमें विचार करने की आवश्यकता है. 

Aug 19, 2025 00:44 (IST)

त्रिपक्षीय बैठक की योजना बनाने की कोशिश करेंगे: यूरोपीय नेताओं से बोले ट्रंप

यूरोपीय देशों के प्रमुखों के साथ अपनी बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे अभी-अभी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ रहने का सम्मान मिला और हमने व्यापक चर्चा की. मैंने आज राष्ट्रपति पुतिन से अप्रत्यक्ष रूप से बात की और इस बैठक के बाद भी मैं उनसे बात करूंगा. हम एक त्रिपक्षीय बैठक की योजना बनाने की कोशिश करेंगे और देखेंगे कि क्या हम इसे (युद्ध) खत्‍म कर सकते हैं.

Aug 19, 2025 00:40 (IST)

डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ बैठक के लिए यूरोपीय नेता व्‍हाइट हाउस पहुंचे

यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब और नाटो महासचिव मार्क रूट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे. 

Aug 19, 2025 00:37 (IST)

... तो लड़ाई खत्‍म होने की अच्‍छी संभावना है: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर त्रिपक्षीय बैठक नहीं होती है तो लड़ाई जारी रहेगी और यदि यह होती है तो लड़ाई खत्‍म होने की अच्‍छी संभावना है.

Aug 18, 2025 23:32 (IST)

बैठक के बाद में पुतिन से फोन पर बात करूंगा- ट्रंप

मैंने अभी राष्ट्रपति पुतिन से अप्रत्यक्ष रूप से बात की है, और आज इन बैठकों के तुरंत बाद हम फोन पर बात करेंगे और हो सकता है कि हमारी त्रिपक्षीय बैठक हो भी या नहीं.

Aug 18, 2025 23:31 (IST)

हो सकता है कि त्रिपक्षीय बैठक हो- ट्रंप

Aug 18, 2025 23:29 (IST)

पुतिन भी इस युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं- अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं खुद को जानता हूं, मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की को भी जानता हूं. मेरा मानना है कि व्लादिमीर पुतिन भी इस युद्ध को समाप्त होते देखना चाहते हैं. हम यूक्रेन के साथ इस पर काम करने जा रहे हैं.

Aug 18, 2025 23:26 (IST)

शांति स्थापित होनी चाहिए- ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि लोग मारे जा रहे हैं, हमें इसे रोकना होगा. हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि शांति स्थापित हो और ये लंबे समय तक बनी रहे. हम सिर्फ साल-दो साल की शांति के बारे में बात नहीं कर रहे हैं.

Aug 18, 2025 23:24 (IST)

कई देशों के नेताओं की भागीदारी से युद्ध रोकने में मदद मिलेगी- ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि मैं सात देशों के नेताओं से मिल रहा हूं. इस व्यापक भागीदारी से काफी मदद मिलेगी. हम आपको बाद में इसकी जानकारी देंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या यूक्रेन के लिए अमेरिकी सुरक्षा गारंटी में अमेरिकी सैनिकों को शामिल किया जा सकता है, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस पर बाद में चर्चा की जाएगी.

Aug 18, 2025 23:16 (IST)

राष्ट्रपति ट्रंप को युद्ध रोकने की कोशिशों के लिए धन्यवाद- जेलेंस्की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय बैठक में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि आने के लिए निमंत्रण देने और हत्या तथा इस युद्ध को रोकने के आपके प्रयासों के लिए धन्यवाद. मैं फर्स्ट लेडी को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हमारे देश के बच्चों के बारे में सोचने को लेकर पुतिन को एक खत भेजा था. मेरी पत्नी ने भी आपकी पत्नी के लिए एक खत भेजा है. मैं सभी सहयोगियों फ्रांस, यूरोपीय संघ, फिनलैंड, ब्रिटेन और जर्मनी को भी हमारा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं.

Aug 18, 2025 23:13 (IST)

बैठक से जल्द कुछ नतीजा निकल सकता है- ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि कई मायनों में काफी ठोस प्रगति हुई है. कुछ समय पहले ही रूस के राष्ट्रपति के साथ हमारी अच्छी बैठक हुई थी. मुझे लगता है कि इस बैठक से कुछ न कुछ नतीजा निकल सकता है और आज की बैठक बहुत महत्वपूर्ण है. हमारे साथ यूरोप के 7 बहुत शक्तिशाली नेता हैं और इस बैठक के तुरंत बाद हम उनसे मिलने वाले हैं.

Aug 18, 2025 23:12 (IST)

यूक्रेन के राष्ट्रपति का हमारे साथ होना सम्मान की बात- ट्रंप

यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति का हमारे साथ होना सम्मान की बात है. हमारे बीच काफी अच्छी बातचीत हुई है. मुझे लगता है कि प्रगति हो रही है.

Aug 18, 2025 23:11 (IST)

ज़ेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में ट्रम्प को "हत्याओं को रोकने" के प्रयास के लिए धन्यवाद दिया.

Aug 18, 2025 23:06 (IST)

पुतिन से बातचीत के लिए तैयार, युद्ध रोकना जरूरी: ट्रंप के साथ PC में बोले यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की

Aug 18, 2025 23:04 (IST)

यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की डोनाल्ड ट्रंप से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे. कुछ समय पहले ही यूरोपीय नेता भी यहां पहुंचे थे. यह पिछले हफ़्ते अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद हुआ है.

Aug 18, 2025 22:04 (IST)

बैठक में ये नेता हो सकते हैं शामिल

अमेरिका की राजधानी में होने वाली बैठक में जेलेंस्की के साथ यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब और नाटो महासचिव मार्क रूटे के शामिल होने की संभावना है.

Aug 18, 2025 22:04 (IST)

वाशिंगटन पहुंचने पर जेलेंस्की ने कही ये बात

वाशिंगटन पहुंचने पर जेलेंस्की ने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हम सभी समान रूप से इस युद्ध को शीघ्र और विश्वसनीय रूप से समाप्त करना चाहते हैं. और शांति स्थायी होनी चाहिए. उन्होंने आशा व्यक्त की कि अमेरिका और यूरोपीय देशों के साथ मिलकर यूक्रेन रूस को ‘‘वास्तविक शांति’’ के लिए मजबूर कर पाएगा.

Aug 18, 2025 22:03 (IST)

हम सभी इस युद्ध को जल्द और मजबूती से समाप्त करने की प्रबल इच्छा रखते हैं : जेलेंस्की ने किया था पोस्ट

जेलेंस्की ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह जरूरी है कि यूक्रेन और पूरे यूरोप के लिए सुरक्षा गारंटी प्रदान करने के लिए अमेरिका, यूरोप के साथ काम करने पर सहमत हो. डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार रात सोशल मीडिया पर लिखा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की यदि चाहें तो रूस के साथ युद्ध को लगभग तुरंत समाप्त कर सकते हैं या फिर वे लड़ाई जारी रख सकते हैं. जेलेंस्की ने रविवार देर रात अपनी पोस्ट के जरिए जवाब देते हुए कहा कि हम सभी इस युद्ध को जल्द और मजबूती से समाप्त करने की प्रबल इच्छा रखते हैं. उन्होंने कहा कि ‘‘शांति स्थायी होनी चाहिए’’, लेकिन वैसी नहीं जैसी आठ साल पहले रूस द्वारा क्रीमिया और पूर्वी यूक्रेन के डोनबास के एक हिस्से पर कब्जा करने के बाद थी तथा ‘‘पुतिन ने बस इसे एक नये हमले के लिए एक मंच के रूप में इस्तेमाल किया था.’’

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार का समीकरण बदलेंगे Asaduddin Owaisi ? | Top News | Tejawashi Yadav
Topics mentioned in this article