H-1B वीजाधारकों के हित में अमेरिका का बड़ा कदम, कई भारतीय-अमेरिकियों को मिलेगा लाभ

AILA डायरेक्‍टर ऑफ फेडरल लिटिगेशन जेसी ब्‍लेस ने कहा, 'हम इस फैसले पर पहुंचकर खुश हैं और यह H-4 के लिए बड़ी राहत साबित होगा.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
वॉशिंगटन:

अमेरिका का जो बाइडेन प्रशासन, आव्रजन अनुकूल (Immigration-friendly) कदम उठाते हुए H-1B वीजा धारकों के जीवनसाथी को भी ऑटोमैटिक वर्क ऑथराइजेशन परमिट देने पर सहमत हो गया है. इस कदम का हजारों भारतीय-अमेरिकी महिलाओं को फायदा मिलने की संभावना है. इस संबंध में होमलैंड सिक्‍युरिटी विभाग द्वारा क्‍लास एक्‍शन मुकदमे में समझौता किया गया जिसे अमेरिकन इमिग्रेशन लायर्स एसोसिएशन  (AILA)ने इस गर्मी के सीजन में प्रवासियों के जीवनसाथियों (spouses) की ओर से फाइल किया था. AILA की ओर से जोन वासडेन ने कहा, 'यह H-4 वीजाधारक ऐसे लोग है जो एम्‍पलायमेंट ऑथराइजेशन डॉक्‍यूमेंट के स्‍वाभाविक एक्‍सटेंशन के लिए नियामक शर्तों को पूरा करते हैं लेकिन एजेंसी ने पूर्व मे इन्‍हें लाभ से वंचित रखा था, इन्‍हें फिर से ऑथराइजेशन के लिए इंतजार करना पड़ा है. मंजूरी नहीं दिए जाने के चलते ये बिना किसी वैध कारण के अपने उच्‍च सैलरी वाले जॉब गंवा रहे हैं.' वासडेन ने कहा कि इसके कारण अमेरिकी कारोबार को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.'

पांच राज्यों में चुनाव प्रचार पर बीजेपी ने खर्च किये 252 करोड़ रुपये, 60 प्रतिशत खर्च सिर्फ बंगाल में

AILA डायरेक्‍टर ऑफ फेडरल लिटिगेशन जेसी ब्‍लेस ने कहा, 'हम इस फैसले पर पहुंचकर खुश हैं और यह H-4 के लिए बड़ी राहत साबित होगा.' गौरतलब है कि बराक ओबामा प्रशासन ने एच-1 वीजाधारकों को जीवनसाथी की कुछ कैटगरीज में काम करने का अधिकार दिया था. अब तक 90 हजार से अधिक  H-4 वीजाधारकों, जिसमें बड़ी संख्‍या में भारतीय-अमेरिकी महिलाएं हैं, को वर्क ऑथराइजेशन हासिल हो चुका है.

Advertisement

भारत में पिछले 24 घंटे में 12,516 नए COVID-19 केस, कल से 4.4 प्रतिशत कम

एच-4 वीजा, अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवाओं द्वारा एच-1बी वीजा धारकों के निकटतम परिजनों (जीवनसाथी और 21 साल से कम उम्र के बच्चे) को जारी किया जाता है. यह वीजा सामान्य तौर पर उन लोगों को जारी किया जाता है जो अमेरिका में रोजगार आधारित वैधानिक स्थायी निवासी दर्जे की प्रक्रिया पहले ही आरंभ कर चुके हैं.एच-1बी वीजा गैर-आव्रजन वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को रोजगार देने की इजाजत देता है. इनके बूते प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर वर्ष हजारों लोगों को नौकरी पर रखती हैं. 

Advertisement
'कोरोना का कहर याद करता हूं, तो...' : 4000 शवों का अंतिम संस्कार कराने वाले शख्स को पद्मश्री

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP
Topics mentioned in this article