"गाजा अस्पताल पर हुए हमले से क्रोधित और बहुत दुखी हूं": राष्ट्रपति जो बाइडेन

जो बाइडेन ने कहा कि जब उन्होंने गाजा अस्पताल (Gaza Hospital Attack) में हमले की खबर सुनी तो अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को निर्देश दिया कि वह इस बारे में जानकारी जुटाएं कि आखिर हुआ क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

जो बाइडेन

इजरायल और गाजा के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. गाजा (Israel Gaza War) की तरफ से हुए हमलों का इजरायल भी मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक इजरायल के हमले में गाजा के एक अस्पताल में 500 लोगों की जान चली गई है. वहीं इजरायल का साथ दे रहा अमेरिका इस हमले से गुस्से में है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को कहा कि गाजा अस्पताल में हुए विस्फोट से वह क्रोधित हैं. उन्होंने अपने सुरक्षा सलाहकारों से इस मामले पर ज्यादा विवरण इकट्ठा करने को कहा है.

ये भी पढ़ें-गाजा के अस्पताल में विस्फोट से 500 लोगों की मौत : गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय | Updates

गाजा अस्पताल में हुए हमले से बाइडेन दुखी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज इजरायल पहुंच रहे हैं. इजरायल की यात्रा पर निकले जो बाइडेन ने कहा, "गाजा के अल-अहली अरब अस्पताल में विस्फोट और उसके परिणामस्वरूप हुए जानमाल के भयानक नुकसान से मैं बहुत नाराज और दुखी हूं.'हमास ने गाजा अस्पताल में हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि इजरायल का दावा है कि ये हमला उनकी तरफ से नहीं किया गया बल्कि यह हमला हमास के मिसफायर का परिणाम था. 

Advertisement

सुरक्षा टीम से मांगी जानकारी 

जो बाइडेन ने कहा कि जब उन्होंने गाजा अस्पताल में हमले की खबर सुनी तो उन्होंने तुरंत जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की. उन्होंने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को निर्देश दिया है कि वह इस बारे में जानकारी जुटाएं कि आखिर हुआ क्या है. जो बाइडेन ने कहा कि संघर्ष के दौरान अमेरिका लोगों के जीवन की रक्षा के लिए खड़ा है. उन्होंने इस त्रासदी में मारे गए और घायल हुए मरीजों, चिकित्सा कर्मचारियों और अन्य निर्दोषों के लिए दुख जताया.

Advertisement

बाइडेन ने रद्द की जॉर्डन की यात्रा

बता दें कि जो बाइडेन इजरायल के बाद जॉर्डन भी जाने वाले थे लेकिन गाजा अस्पताल में हुए हमले के बाद उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है. गाजा के अधिकारियों का कहना है कि उनके अस्पताल पर हमला इजरायल ने किया है और इस हमले में 200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.  

Advertisement

ये भी पढ़ें-"गाजा के लोग अगर मिस्र गए तो इजरायल कभी वापस आने नहीं देगा" : फिलिस्तीनी नेता

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)