उत्तर कोरिया ने तीन दिनों में दागी चार मिसाइल, जापान ने अपने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने का अलर्ट किया जारी

जापानी प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister's Office) ने ट्वीट कर कहा, "एक प्रक्षेप्य जो उत्तर कोरियाई बैलिस्टिक मिसाइल (korean ballistic missile) प्रतीत होता है, संभवतः जापान के ऊपर से उड़ाया गया है".

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जापान ने अपने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी जारी की है.
टोक्यो:

जापान (japan ) ने उत्तर कोरिया के द्वारा लगातार मिसाइल (Missile) दागे जाने के बाद चेतावनी जारी की है. जापान ने कहा कि एक संदिग्ध उत्तर कोरियाई (North Korean) मिसाइल देश के ऊपर से उड़ी है. इसको देखते हुये देश के निवासियों को अपने घरों में या फिर भूमिगत स्थानों में जाकर खुद को सुरक्षित करना चाहिये.

भारतीय समय के अनुसार जापान में सोमवार 7:29 बजे देश की मिसाइल चेतावनी प्रणाली सक्रिय हो गई, जिसमें राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके को चेतावनी संदेश की ओर मुड़ते हुए स्क्रीन दिखाई देने लगा. चेतावनी में कहा गया, "ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर कोरिया ने मिसाइल दागी है. कृपया लोग सुरक्षित जगहों पर या भूमिगत जगहों पर चले जायें. एनएचके ने कहा कि देश के दो उत्तरी क्षेत्रों के लिए यह अलर्ट प्रभावी था.

जापानी प्रधान मंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, "एक प्रक्षेप्य जो उत्तर कोरियाई बैलिस्टिक मिसाइल प्रतीत होता है, संभवतः जापान के ऊपर से उड़ाया गया है". जापान के तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मिसाइल पहले ही समुद्र में उतर चुकी है और उसने जहाजों को किसी भी गिरती वस्तु के पास नहीं जाने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें :

Video: गृहमंत्री के दौरे को लेकर जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका