विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सिंगापुर के रक्षा मंत्री और पूर्व अमेरिकी रक्षा सचिव मैटिस से मुलाकात की

विदेश मंत्री एस जयशंकर (Jaishankar) ने शनिवार को सिंगापुर (Singapore) के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन और अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस से यहां मुलाकात की तथा उनके साथ कई वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में जर्मनी पहुंचे जयशंकर ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर मैटिस  की सराहना की. 
नई दिल्ली:

विदेश मंत्री एस जयशंकर (Jaishankar) ने शनिवार को सिंगापुर (Singapore) के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन और अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस से यहां मुलाकात की तथा उनके साथ कई वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (MSC) में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को जर्मनी पहुंचे जयशंकर ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अमेरिका के दृष्टिकोण पर मैटिस के विचार की सराहना की. जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एमएससी 2022 में पूर्व अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के साथ वार्ता का मौका मिला. राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अमेरिका के दृष्टिकोण पर उनके विचारों की सराहना करता हूं.''

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जापान और नीदरलैंड के अपने समकक्षों से की चर्चा

म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में यूक्रेन को लेकर नाटो देशों और रूस के बीच बढ़ते तनाव पर व्यापक विचार-विमर्श होने की संभावना है. विदेश मंत्री ने सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) से संबंधित रक्षा सहयोग पर चर्चा की. जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सिंगापुर के रक्षा मंत्री से मुलाकात हुई. उनके साथ द्विपक्षीय और आसियान से संबंधित रक्षा सहयोग पर चर्चा की.''

संबंधों की स्थिति सीमा की स्थिति को दर्शाएगी: चीन के साथ रिश्तों पर विदेश मंत्री

एमएससी में जयशंकर हिंद-प्रशांत पर एक परिचर्चा में भाग लेंगे और म्यूनिख में भारतीय वाणिज्य दूतावास और ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन' द्वारा आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम में भी चर्चा का नेतृत्व करेंगे. जर्मनी से जयशंकर फ्रांस जाएंगे, जहां वह 20 फरवरी को अपने फ्रांसीसी समकक्ष ज्यां-यवेस ले ड्रियन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Press Conference पर BJP का पलटवार- इनका बम फटता क्यों नहीं | Kiren Rijiju | EC