पीएम मोदी से बात करने का सम्मान मिला, इस साल के आखिर तक आऊंगा भारत: एलन मस्क

एलन मस्क ने एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन कॉल पर बात की थी. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा है कि वह इस साल के अंत में भारत आने की उम्मीद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दुनिया के सबसे अमीर शख्स, टेक एंटरप्रेन्योर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी एलन मस्क साल के आखिर तक भारत का दौरा कर सकते हैं. उन्होंने अपनी योजना शनिवार, 19 अप्रैल को खुद शेयर की है. एक दिन पहले ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन कॉल पर बात की थी. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा है कि वह इस साल के अंत में भारत आने की उम्मीद कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री के साथ भारत-अमेरिका सहयोग के बारे में बातचीत करने के एक दिन बाद मस्क ने एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी के साथ बात करना सम्मान की बात थी. मैं इस साल के अंत में भारत का दौरा करने के लिए उत्सुक हूं."

पीएम मोदी ने जानकारी दी थी कि कल दोनों ने अपने फोन कॉल के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इनमें वे विषय शामिल थे जिसपर साल की शुरुआत में पीएम मोदी ने वाशिंगटन दौरा के समय उनके साथ चर्चा की थी. पीएम मोदी ने शुक्रवार को हुई बातचीत के बारे में बताते हुए एक्स पर लिखा, "हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की. भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है."

गौरतलब है कि फरवरी में पीएम मोदी अमेरिका के दो दिन के दौरे पर गए थे. इस दौरान ट्रंप के साथ ही वह एलन मस्क से भी मिले थे. खास बात यह है कि पीएम मोदी मस्क से ट्रंप से भी पहले मिले थे. मीडिया में इस बात की खूब चर्चा हुई थी. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी खासतौर पर एलन मस्क के बच्चों के साथ बातचीत करते नजर आए थे.

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst:Dharali में नदी ने जो तबाही मचाई उसमें सबसे बड़ी बात ये है |Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article