इजराइल (Israel) ने हमास द्वारा किए गए हमलों के बाद समर्थन के लिए भारत को धन्यवाद दिया है. दरअसल, 'एक्स' पर "भारत इजराइल के साथ" ट्रेंड करने लगा था. इजराइल के विदेश मंत्रालय की डिजिटल डिप्लोमेसी टीम द्वारा प्रबंधित 'एक्स' पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर इजराइल ने कहा, "थैंक्यू इंडिया" और साथ ही एक एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें यह दर्शाया है कि 'एक्स' पर "भारत इजराइल के साथ" ट्रेंड कर रहा था.
हमास ने शनिवार को दक्षिणी और मध्य इजराइल पर जमकर रॉकेट दागे थे.
इससे पहले दिन में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत की संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.
पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, "इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा पहुंचा. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं."
एक्स पर पीएम मोदी के बयान के जवाब में भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा, "धन्यवाद @PMOIndia. भारत के नैतिक समर्थन की बहुत सराहना. इजरायल की जीत होगी."
एक्स पर साझा एक अन्य पोस्ट में गिलोन ने कहा, "यहूदी छुट्टियों के दौरान इजरायल पर गाजा से संयुक्त हमला हो रहा है. रॉकेट और हमास आतंकवादियों की जमीनी घुसपैठ दोनों से. स्थिति आसान नहीं है, लेकिन इजराइल को जीतना होगा."
ये भी पढ़ें :
* हमास के आतंकवादी हमलों के सामने अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है: जो बाइडेन
* इजराइल-फिलिस्तीन के बीच विवाद का लंबा इतिहास, जानिए- क्या है ताजा संघर्ष की वजह
* 3 इजराइलियों को बनाया गया बंधक, आतंकी ग्रुप हमास ने जारी किया VIDEO