Israel Palestine Conflict : इजराइली सेना ने कहा - 'सैकड़ोंं' आतंकियों से जूझ रहे हैं सैनिकं

पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि कितने आतंकवादी इजराइल में दाखिल हुए हैं, रिचर्ड हेचट ने कहा कि सैकड़ों ने देश पर आक्रमण किया है, उन्होंने कहा कि "सैकड़ों" अभी भी इजराइल के अंदर सैनिकों से लड़ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
हेचट ने कहा कि गाजा पट्टी से इजराइल में 3,000 से अधिक रॉकेट दागे गए हैं. 
यरूशलम:

इजराइल (Israel) की सेना ने कहा कि उनके सैनिक अभी भी इजराइल के अंदर 22 स्थानों पर सैकड़ों फिलिस्तीनी आतंकवादियों से जूझ रहे हैं, जिन्होंने शनिवार सुबह भारी रॉकेट हमले के दौरान गाजा से घुसपैठ की थी. सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने पत्रकारों से कहा, "अभी भी 22 स्थान ऐसे हैं जहां हम समुद्र, जमीन और हवा से इजरायल में आए आतंकवादियों से उलझ रहे हैं." उन्होंने कहा कि हमास के हमले में मजबूत जमीनी आक्रमण शामिल है. 

पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि कितने आतंकवादी इजराइल में दाखिल हुए हैं, रिचर्ड हेचट ने कहा कि सैकड़ों ने देश पर आक्रमण किया है, उन्होंने कहा कि "सैकड़ों" अभी भी इजराइल के अंदर सैनिकों से लड़ रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि गाजा सीमा से 20 किलोमीटर दूर नेगेव रेगिस्तान में दो इजरायली समुदाय "बीरी और ओफाकिम में भी गंभीर बंधक स्थिति है. 

Advertisement

हेचट ने कहा कि गाजा पट्टी से इजराइल में 3,000 से अधिक रॉकेट दागे गए हैं. 

उन्होंने कहा, "इस अमानवीय हमले की कड़ी प्रतिक्रिया होगी, यह अभूतपूर्व है."

रात भर लड़ाई जारी रही, जिसमें इजराइल में कम से कम 70 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि गाजा अधिकारियों ने पिछले कुछ सालों के सबसे भीषण संघर्ष में 232 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* हमास के आतंकवादी हमलों के सामने अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है: जो बाइडेन
* इजराइल-फिलिस्तीन के बीच विवाद का लंबा इतिहास, जानिए- क्या है ताजा संघर्ष की वजह
* 3 इजराइलियों को बनाया गया बंधक, आतंकी ग्रुप हमास ने जारी किया VIDEO

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP New Excise Policy: ठेकों के E-Lottery System से लेकर Composite Shops तक! यूपी में क्या-क्या बदला?