18 days ago

 13 जून से ईरान-इजरायल के बीच शुरू हुए युद्ध अब खत्म हो जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इज़राइल और ईरान के बीच युद्धविराम की घोषणा की है. अपने एक्स पोस्ट में ट्रंप ने बताया कि अब से लगभग छह घंटे बाद, जब दोनों देश अपनी अंतिम सैन्य कार्रवाई पूरी कर लेंगे, तब यह युद्धविराम प्रभावी हो जाएगा.

ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, "सभी को बधाई! इज़राइल और ईरान के बीच इस बात पर पूरी सहमति बन गई है कि अब से लगभग छह घंटे बाद, 12 घंटे की पूर्ण और संपूर्ण युद्धविराम की शुरुआत होगी. इसके बाद इस युद्ध को समाप्त मान लिया जाएगा. आधिकारिक रूप से, ईरान पहले चरण में युद्धविराम शुरू करेगा और 12वें घंटे में इजराइल भी युद्धविराम लागू करेगा. 24वें घंटे पर, 12 दिन चले इस युद्ध का आधिकारिक अंत घोषित किया जाएगा और पूरी दुनिया इसे स्वीकार करेगी."

अभी तक के जंग में दोनों देशों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. लेकिन इस जंग में रविवार को नया मोड़ तब आया, जब अमेरिका खुले तौर पर इस जंग में शामिल हो गया. अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए उसके तीन परमाणु स्थलों को निशाना बनाया. जिनमें "फोर्डो, नतांज और एस्फाहान" शामिल हैं. इसके बाद अब ईरान ने पलटवार किया है. ईरान ने कतर और ईराक में अमेरिकी बेस पर कई मिसाइलें दागी हैं.

Jun 24, 2025 13:31 (IST)

'जवाबी हमले से तेहरान कांप जाएगा'

ईरान के हमले पर इजरायल के वित्‍त मंत्री ने कहा है कि इजरायली सेना के जवाबी हमलों से तेहरान कांप जाएगा. क्‍या इजरायल, ईरान पर हमला करने की तैयारी में है? बता दें कि दोनों देशों के बीच 12 दिन की जंग के बाद सीजफायर हो गया है. 

Jun 24, 2025 12:21 (IST)

Live Updates: इजरायली हमले में न्यूक्लीयर साइंटिस्ट की हुई मौत: ईरानी मीडिया

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि इजरायली हमले में न्यूक्लीयर साइंटिस्ट की मौत हो गई है.

Jun 24, 2025 12:01 (IST)

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल के खतरों को दूर किया है

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल के खतरों को दूर किया है. इसी के साथ ऑपरेशन राइजिंग लायन के सभी उद्देश्य पूरे हो गए हैं. यह दर्शाता है कि ऑपरेशन खत्म हो गया है.

Jun 24, 2025 11:28 (IST)

लंबे समय तक युद्धविराम की घोषणा से पहले शाम 7 बजे तक ईरान के एक्शन पर नजर रखेगा इजरायल- रिपोर्ट्स

इजराइल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे तक युद्ध विराम का परीक्षण किया जाएगा. इजराइल शाम 7 बजे तक ईरान में कोई सैन्य अभियान नहीं चलाएगा और लंबे समय तक युद्ध विराम की घोषणा करने से पहले तेहरान की प्रतिक्रिया पर नजर रखेगा.

Jun 24, 2025 11:24 (IST)

ईरानी मिसाइल हमलों के बाद इजरायल ने आने वाली फ्लाइट्स के लिए हवाई क्षेत्र को खोला

इजरायल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने आज सुबह ईरान द्वारा किए गए कई बैलिस्टिक मिसाइल हमलों के कारण इसे पहले बंद करने के बाद आने वाली फ्लाइट्स के लिए राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र को फिर से खोल दिया है.

Jun 24, 2025 09:58 (IST)

बीरशेबा में मलबे के नीचे से 5 लोगों को बचाया गया

बीरशेबा में मलबे के नीचे से 5 लोगों को बचाया गया है. इजराइल के होम फ्रंट कमांड ने नागरिकों को आश्रय के पास रहने की सलाह दी है. 

Advertisement
Jun 24, 2025 07:52 (IST)

तुलसी गबार्ड ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का किया शुक्रियाअदा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर कराए जाने वाली पोस्ट पर तुलसी गबार्ड ने रीपोस्ट किया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने इसके लिए राष्ट्रपति ट्रंप का शुक्रियाअदा किया है. उन्होंने लिखा, "केवल राष्ट्रपति ट्रम्प ही इस ऐतिहासिक युद्धविराम समझौते को प्राप्त कर सकते थे जो हमें शांति के करीब लाता है."

Jun 24, 2025 07:36 (IST)

ईरान के विदेश मंत्री ने कहा, "हमारे शक्तिशाली सशस्त्र बलों का सैन्य अभियान सुबह 4 बजे तक जारी रहा"

ईरान के विदेश मंत्री ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा, "इजराइल को उसके आक्रमण के लिए दंडित करने के लिए हमारे शक्तिशाली सशस्त्र बलों का सैन्य अभियान सुबह 4 बजे तक जारी रहा. सभी ईरानियों के साथ, मैं अपने बहादुर सशस्त्र बलों को धन्यवाद देता हूं जो अपने खून की आखिरी बूंद तक हमारे प्यारे देश की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं, और जिन्होंने दुश्मन के किसी भी हमले का आखिरी मिनट तक जवाब दिया."

Advertisement
Jun 24, 2025 04:01 (IST)

'ईरान और इजरायल युद्धविराम पर सहमत'

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी कहा कि ईरान और इजरायल पूर्ण और समग्र युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. 

Jun 24, 2025 03:57 (IST)

इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर की घोषणा की है. ट्रंप ने एक्स पोस्ट में कहा कि अब से लगभग 6 घंटे बाद, जब इजरायल और ईरान अपने अंतिम मिशनों को पूरा कर लेंगे, तब युद्धविराम प्रभावी हो जाएगा.

Advertisement
Jun 24, 2025 03:33 (IST)

कतर ने खोला अपना एयरस्पेस

कतर ने फिर खोला अपना एयरस्पेस

Jun 24, 2025 02:18 (IST)

14 में से 13 मिसाइल हमले को किया नष्ट... ईरान के हमले पर डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा | Donald Trump's first reaction to Iran's attack on US base in Doha

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हमलों की अग्रिम चेतावनी देने के लिए तेहरान को धन्यवाद दिया. कहा कि मैं ईरान को हमें पहले से सूचना देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जिससे किसी की जान नहीं गई और कोई घायल नहीं हुआ.

Advertisement
Jun 24, 2025 01:40 (IST)

अमेरिकी बेस पर हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने क्या क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पोस्ट में कहा कि मैं कतर के अत्यंत सम्मानित अमीर को क्षेत्र में शांति की दिशा में उनके द्वारा किए गए सभी कार्यों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. कतर में अमेरिकी बेस पर आज हुए हमले के बारे में, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि, किसी भी अमेरिकी के मारे जाने या घायल होने के अलावा, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कतर का कोई भी नागरिक मारा या घायल नहीं हुआ है. इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद!

Jun 24, 2025 01:08 (IST)

एयर इंडिया ने कई देशों के लिए उड़ानें रोक दी

मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया ने यूरोपीय शहरों, अमेरिका और कनाडा के 5 गंतव्यों के लिए उड़ानें रोक दी. 

Jun 24, 2025 00:57 (IST)

ईरान में लोगों ने मनाया जश्न

कतर में यूएस बेस को निशाना बनाने के बाद ईरान में जश्न का माहौल है. लोग ईरान के झंडे के साथ सड़कों पर नारेबाजी करते हुए जश्न मनाते दिखे.

Jun 24, 2025 00:49 (IST)

आक्रमण की कड़े शब्दों में निंदा करता : सऊदी अरब

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, "सऊदी अरब ईरान द्वारा कतर के विरुद्ध किए गए आक्रमण की कड़े शब्दों में निंदा करता है, जो अंतर्राष्ट्रीय कानून और अच्छे पड़ोसी के सिद्धांतों का घोर उल्लंघन है. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य कृत्य है, जिसे किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं ठहराया जा सकता."

Jun 24, 2025 00:34 (IST)

एयर इंडिया ने खाड़ी क्षेत्र में सभी उड़ानें अगले आदेश तक रद्द कीं

एयर इंडिया ने कहा कि मध्य पूर्व के हालात के बीच, एयर इंडिया ने इस क्षेत्र के साथ-साथ उत्तरी अमेरिका और यूरोप के पूर्वी तट से आने-जाने वाले सभी परिचालन तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक बंद कर दिए हैं. उत्तरी अमेरिका से भारत आने वाली हमारी उड़ानें अपने-अपने मूल स्थानों पर वापस लौट रही हैं और अन्य को वापस भारत भेजा जा रहा है या बंद हवाई क्षेत्रों से दूर भेजा जा रहा है. हम उन सभी यात्रियों से समझदारी से काम लेने का अनुरोध करते हैं, जो इससे प्रभावित हो सकते हैं, क्योंकि ये एयरलाइन के नियंत्रण से परे है. एयर इंडिया अपने बाहरी सुरक्षा सलाहकारों के साथ निरंतर परामर्श कर रही है और बदलते हालात पर नज़र रख रही है. हम अपने यात्रियों को किसी भी अपडेट से अवगत कराते रहेंगे. हमारे यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Jun 24, 2025 00:28 (IST)

कतर एयरवेज ने अगली सूचना तक सभी उड़ानें निलंबित कीं

"कतर में हवाई यातायात की आवाजाही बंद होने के परिणामस्वरूप, हम कतर एयरवेज की उड़ानों के अस्थायी निलंबन की पुष्टि करते हैं. हम प्रभावित होने वाले यात्रियों की सहायता के लिए सरकारी हितधारकों और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, और हवाई क्षेत्र के फिर से खुलने पर परिचालन फिर से शुरू करेंगे. हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है."

Jun 24, 2025 00:26 (IST)

Jun 24, 2025 00:23 (IST)

मिस्र ने कतर पर ईरान के हमलों की निंदा की

मिस्र ने कतर पर ईरान के हमलों की कड़ी निंदा की है और इसे संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है.

Jun 24, 2025 00:20 (IST)

स्पाइस जेट ने जारी किया ट्रेवल अपडेट

स्पाइस जेट ने ट्रेवल अपडेट जारी किया है. उसका कहना है कि दुबई में हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण सभी प्रस्थान/आगमन और संबंधित उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति पर नज़र रखें.

Jun 24, 2025 00:15 (IST)

ईरान के अमेरिकी बेस पर हमले के बाद सुरक्षा हालात नियंत्रण में- कतर

Jun 24, 2025 00:14 (IST)

165 भारतीयों को ला रहा विमान वापस कुवैत लौटा

यूएई के एयरस्पेस बंद करने की वजह से 165 भारतीयों को कुवैत से दिल्ली लेकर आ रही जजीरा एयरवेज की फ्लाइट वापस कुवैत लौट गई है. ऑपरेशन सिंधु के तहत इन 165 भारतीयों को इजरायल से वापस भारत लाया जा रहा था, लेकिन UAE के एयरस्पेस बंद होने की वजह से फ्लाइट को कुवैत वापस ले जाया गया.

Jun 24, 2025 00:11 (IST)

कतर में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की

कतर में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें मौजूदा स्थिति को देखते हुए सतर्क रहने और घरों के अंदर ही रहने की अपील की गई है. दूतावास ने एक्स पर लिखा, 'कृपया शांत रहें और कतर सरकार के निर्देशों का पालन करें. हम अपने सोशल मीडिया के जरिए भी आपको अपडेट करते रहेंगे.'

Jun 24, 2025 00:06 (IST)

ईरान के मिसाइल हमले का वीडियो

Jun 24, 2025 00:05 (IST)

लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान संचालन को लेकर बयान जारी

मध्य पूर्व में हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइनों से अपनी उड़ानों की स्थिति के बारे में जानकारी लें. हम आपके सहयोग की सराहना करते हैं- सीसीएसआईए प्रवक्ता

Jun 24, 2025 00:02 (IST)

यूएई ने ईरान के कतर में हमले की निंदा की

यूएई ने ईरान के अलउदेयद एयर बेस को निशाना बनाए जाने की कड़ी निंदा की है. साथ ही कतर की सुरक्षा के लिए सभी उपायों के लिए समर्थन की पुष्टि की है. वहीं आगे सैन्य वृद्धि के खिलाफ चेतावनी भी दी है.

Jun 23, 2025 23:59 (IST)

270 छात्रों को लेकर मशहद से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में हो सकती है देरी

जम्मू और कश्मीर छात्र संघ की ओर से कहा गया है कि ईरान के अमेरिकी एयरबेस पर हमले के बीच, 270 से अधिक भारतीय छात्रों को लेकर मशहद एयरपोर्ट से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में देरी हो सकती है. इनमें से ज़्यादातर कश्मीर के हैं. फ्लाइट को पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर रात 1:00 बजे (मध्यरात्रि) पहुंचना था.

Jun 23, 2025 23:55 (IST)

अमेरिका ने माना- कतर में एयरबेस पर ईरान ने दागी मिसाइल

अमेरिका ने पुष्टि की है कि कतर में स्थित एयरबेस पर ईरान की ओर से मिसाइल हमला किया गया है. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Jun 23, 2025 23:47 (IST)

Jun 23, 2025 23:46 (IST)

Jun 23, 2025 23:42 (IST)

कतर एयरवेज के 6 विमान लौट रहे हैं भारत

कतर एयरवेज की 6 उड़ानें मुंबई और पश्चिमी भारत के अन्य हवाई अड्डों पर वापस आ रही हैं.

Jun 23, 2025 23:33 (IST)

Jun 23, 2025 23:32 (IST)

कतर के अलावा किसी भी अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान के हमले की खबर नहीं- अमेरिकी सैन्य अधिकारी

Jun 23, 2025 23:26 (IST)

इजरायल तेहरान में कर रहा टारगेट अटैक

कतर स्थित अमेरिकी बेस पर ईरान के मिसाइल हमले के बाद इजरायली वायु सेना तेहरान में टारगेट अटैक कर रही है.

Jun 23, 2025 23:23 (IST)

ईरान के हमले के बाद कुवैत ने एयरस्पेस बंद किया.

Jun 23, 2025 23:22 (IST)

ईरान का कतर के अमेरिकी बेस पर हमला जारी

ईरान का कतर के अमेरिकी बेस पर हमला जारी है. ईरान के शीर्ष सुरक्षा निकाय का कहना है कि सशस्त्र बलों ने उतने ही बम इस्तेमाल किए जितने अमेरिका ने ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला करने में इस्तेमाल किए थे.

Jun 23, 2025 23:20 (IST)

Jun 23, 2025 23:17 (IST)

कतर में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान ने 6 मिसाइलें दागीं

ईरान ने कतर में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर 6 मिसाइलें दागीं. रविवार को अमेरिका ने ईरान की तीन न्यूक्लियर ठिकानों को निशाना बनाया था.

Jun 23, 2025 23:11 (IST)

Jun 23, 2025 23:10 (IST)

बहरीन में सायरन के आवाज

बहरीन में सुनाई दिए सायरन के आवाज, ईरान के हमले के बाद सुनाई दे रहा है सायरन

Jun 23, 2025 23:10 (IST)

Jun 23, 2025 23:04 (IST)

ईरान के हमले के बाद कतर में अमेरिकी बेस पर अफरातफरी

Jun 23, 2025 23:00 (IST)

बहरीन-कुवैत में भी अमेरिकी बेस पर ईरान के हमले की खबर

Jun 23, 2025 22:59 (IST)

कतर को हमले की पहले ही सूचना दे दी थी- ईरान का बड़ा बयान

Jun 23, 2025 22:57 (IST)

ईरान के हमले में कोई नुकसान नहीं, एक मिसाइल खुले क्षेत्र में गिरी- कतर मीडिया के हवाले से खबर

Jun 23, 2025 22:57 (IST)

अमेरिका की कार्रवाई का दिया जवाब, कतर में अल उदैद बेस को निशाना बनाया- ईरान

Jun 23, 2025 22:54 (IST)

कतर को भी हमले का जवाब देने का अधिकार, ये हमारे देश की संप्रभुता का उल्लंघन- कतर

Jun 23, 2025 22:41 (IST)

ईराक और कतर के अमेरिकी बेस पर ईरान ने दागीं मिसाइलें

ईरान ने बयान जारी करके कहा है कि हमने कतर के अल उदैद बेस को निसाना बनाया है. ये अमेरिका को हमारा जवाब है.

Jun 23, 2025 22:29 (IST)

ईरान ने कतर और इराक में अमेरिकी बेस को बनाया निशाना

ईरान ने कतर के दोहा और इराक में अमेरिकी बेस को निशाना बनाकर मिसाइलें दागी हैं.

Jun 23, 2025 22:03 (IST)

थोड़ी देर में सिचुएशन रूम पहुंचेंगे डोनाल्ड ट्रंप

थोड़ी देर में सिचुएशन रूम पहुंचेंगे डोनाल्ड ट्रंप. ओवल ऑफिस में सिक्योरिटी टीम से करेंगे मुलाकात. बता दें कि ईरान और इजरायल के बीच हमला और जवाबी हमले का दौर जारी है.

Jun 23, 2025 22:03 (IST)

थोड़ी देर में सिचुएशन रूम पहुंचेंगे डोनाल्ड ट्रंप

थोड़ी देर में सिचुएशन रूम पहुंचेंगे डोनाल्ड ट्रंप. ओवल ऑफिस में सिक्योरिटी टीम से करेंगे मुलाकात. बता दें कि ईरान और इजरायल के बीच हमला और जवाबी हमले का दौर जारी है.

Jun 23, 2025 21:24 (IST)

कतर ने अगली सूचना तक अपना एयरस्पेस किया बंद

ईरान-इजरायल जंग के मद्देनजर कतर ने अगली सूचना तक अपना एयरस्पेस किया बंद. कतर विदेशमंत्रालय ने आदेश जारी किया.

Jun 23, 2025 21:16 (IST)

IDF ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर किया हमला

आईडीएफ ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर किया हमला. 

Jun 23, 2025 20:03 (IST)

नेतन्याहू को तब तक सजा देते रहेंगे जब तक वो परेशान न हो जाएं : ईरानी सेना चीफ

ईरानी सेना चीफ मुसावी का बयान- हम अमेरिकी गलती के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.  नेतन्याहू को सजा देते रहेंगे. नेतन्याहू को तब तक सजा देते रहेंगे जब तक कि वो परेशान न हो जाएं.

Jun 23, 2025 18:29 (IST)

ईरान के सैन्य मुख्यालय पर इजरायल का हमला

ईरान के तेहरान में इजरायल ने हमला किया है. हमला ईरान के सैन्य मुख्यालय पर किया गया है. 

Jun 23, 2025 18:28 (IST)

इजरायल से 160 भारतीयों का जत्था आ रहा भारत

इजरायल से अम्मान होते हुए 160 भारतीयों का पहला जत्था भारत लौटने के लिए रवाना हो चुका है.

Jun 23, 2025 18:20 (IST)

दुनिया खतरनाक मोड़ की तरफ जा रही : पुतिन

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मध्य पूर्व में युद्ध की स्थिति चिंताजनक का है.  खतरनाक मोड़ की तरफ ये दुनिया जा रही है. 

Jun 23, 2025 17:20 (IST)

ईरान ने इजरायली हर्मीस ड्रोन को हवा में ही मार गिराया

ईरान और इजरायल के बीच जंग जारी है. अब ईरान ने इजरायल के हर्मीस ड्रोन को हवा में ही मार गिराया. ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम ने इजरायली ड्रोन को मार गिराया.

Jun 23, 2025 17:17 (IST)

कतर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

कतर में अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की और कहा कि सुरक्षित स्थानों पर रहें.

Jun 23, 2025 15:59 (IST)

ईरान के विदेशमंत्री ने की पुतिन से मुलाकात

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. बता दें कि अमेरिका ने रातभर चले अभियान में ईरान के तीन परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला किया था.

Jun 23, 2025 15:38 (IST)

ईरान ने इजरायल पर दागी 15 मिसाइलें

ईरान ने इजरायल पर 15 मिसाइलें दागी हैं. नागरिकों बंकरों में छिपे हुए हैं और चारों तरफ वॉर सायरन बज रहे हैं. 

Jun 23, 2025 15:00 (IST)

Israel Iran Attacks LIVE: रूस ने ईरान पर अमेरिकी हमलों की 'निंदा' की और 'अफसोस' जताया- रिपोर्ट

न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार रूस ने कहा है कि वह ईरान पर अमेरिकी हमलों की 'निंदा' करता है और 'अफसोस' जताता है.

Jun 23, 2025 14:34 (IST)

Israel Iran Attacks LIVE: बी2 बॉम्बर वापस अमेरिका लौटें, ट्रंप ने शेयर किया था वीडियो

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर अटैक के बाद अपने बी2 बॉम्बर के वापस लौटने का वीडियो शेयर किया है. पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, "महान बी-2 पायलट अभी-अभी मिसौरी में सुरक्षित रूप से उतरे हैं. सटीक काम के लिए धन्यवाद." इस वीडियो में ट्रंप का एक पोस्ट भी दिख रहा था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "ईरान में परमाणु स्थलों को भारी क्षति पहुंची है. हमले बहुत ही सटीक और जोरदार थे. हमारी सेना ने बहुत ही कुशलता दिखाई."

Jun 23, 2025 14:32 (IST)

Israel Iran Attacks LIVE: ईरान ने इजरायल की ओर फिर मिसाइलें दागीं- इजरायली सेना

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना का कहना है कि उसने ईरान से इजरायल की ओर लॉन्च की गई मिसाइलों की पहचान की है. उन्हें रोकने के लिए ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम काम कर रहा है.

Jun 23, 2025 13:12 (IST)

Israel Iran Attacks LIVE: ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने खाई कसम, कहा- दुश्मन इजरायल को दंडित किया जाएगा

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हमलों को "एक बड़ा अपराध" बताया और कसम खाई कि इजरायल को दी जा रही सजा जारी रहेगी. हालिया हमलों के बाद खामेनेई ने जवाबी कार्रवाई की भी चेतावनी दी.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "सजा जारी है. यहूदी दुश्मन ने बहुत बड़ी गलती की है, एक बड़ा जुर्म किया है. उसे सजा मिलनी चाहिए और मिल रही है. अभी इस वक्त ही सजा दी जा रही है."

Jun 23, 2025 11:59 (IST)

Israel Iran Attacks LIVE: इजरायल का ईरान के 6 एयरबेस पर हमला, 15 ईरानी फाइटर प्‍लेन तबाह करने का दावा

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार इजरायली सेना ने कहा है कि उसने मध्य, पूर्वी और पश्चिमी ईरान में 6 हवाई अड्डों पर बमबारी की है. सेसे दावा किया है कि ड्रोन हमले में उसने 15 ईरानी लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों को नष्ट कर दिया है.

Jun 23, 2025 11:16 (IST)

Israel Iran Attacks LIVE: ईरान पर हमले के बाद पाकिस्‍तान में हलचल, बुलाई नेशनल सिक्‍योरिटी की मीटिंग

ईरान पर अमेरिका के हवाई हमले का असर पाकिस्तान तक देखने को मिल रहा है. ईरान में तीन परमाणु सुविधाओं पर अमेरिकी हवाई हमले के बाद क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा के लिए पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की एक आपात बैठक सोमवार को बुलाई है.

Jun 23, 2025 10:50 (IST)

Israel Iran Attacks LIVE: 600 भारतीयों को लेकर दिल्ली के लिए निकलीं 3 और फ्लाइट

ऑपरेशन सिंधु के तहत इजरायल में फंसे भारतीयों को एक-एक निकाला जा रहा है. 22 जून और 23 जून को मिलाकर कुल 3 फ्लाइट आ रही हैं जिसमें बैठकर लगभग 600 भारतीय वतन लौटेंगे. 22 जून को एक बैच में 160 भारतीयों को भूमि मार्ग से जॉर्डन भेजा गया. यहां से उन्हें अम्मान ले जाया गया और फिर भारत आ रहा है. इसके बाद आज 23 जून को दो बैच में भारतीय निकलेंगे- एक जॉर्डन से और एक मिस्र से.

  1. बैच 1 में 182 लोग हैं जो स्थानीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे जॉर्डन मार्ग से रवाना हुए.
  2. बैच 2 में 260 लोग हैं जो स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे मिस्र के लिए भूमि मार्ग से रवाना होगा. ये शरमल शेख पहुंचेंगे और फिर नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.

Jun 23, 2025 10:44 (IST)

Israel Iran Attacks LIVE: इजरायली सेना में दिख रहा भूखे फिलिस्तीनियों पर गोलीबारी करने का 'डरावना पैटर्न'- संयुक्त राष्ट्र अधिकारी

गाजा और वेस्ट बैंक में संयुक्त राष्ट्र की मानवतावादी एजेंसी के प्रमुख ने कहा है कि "इजरायली बलों द्वारा भोजन लेने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ पर गोलीबारी करने का एक डरावना पैटर्न है". रविवार को जारी एक बयान के अनुसार, जोनाथन व्हिटाल ने डेर अल-बलाह में रिपोर्टरों से कहा: "जीवित रहने की कोशिश को मौत की सजा दी जा रही है... ऐसा नहीं होना चाहिए. जीवन के लिए आवश्यक चीजों तक पहुंच के लिए किसी की मौत नहीं होनी चाहिए."

Jun 23, 2025 09:26 (IST)

Israel Iran Attacks LIVE: इजरायल ने ईरान के अंदर 8 मेडिकल सेंटरों को निशाना बनाया- रेड क्रिसेंट

ईरान के रेड क्रिसेंट हेड ने जानकारी दी है कि इजरायल ने अपने हमलों में ईरान के अंदर 8 मेडिकल सेंटरों को निशाना बनाया है. इसमें शामिल हैं- वली असर अस्पताल, मोटाहारी बर्न अस्पताल, खातम अस्पताल, एक कल्याण केंद्र, रेड क्रिसेंट का पुनर्वास केंद्र और रेड क्रिसेंट की सोलह (शांति) इमारत. इसके अलावा, करमानशाह में फराबी अस्पताल के आईसीयू को जानबूझकर निशाना बनाए जाने का भी आरोप है. 

Jun 23, 2025 08:53 (IST)

Israel Iran Attacks LIVE: नॉर्थ कोरिया ने ईरान पर अमेरिकी हमलों की निंदा की

नॉर्थ कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार नॉर्थ कोरिया ने ईरान पर अमेरिकी हमलों की निंदा की है.

Jun 23, 2025 08:42 (IST)

Israel Iran Attacks LIVE: ईरान पर हमले से अमेरिका की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा है- चीन

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद चीन ने कहा कि ईरान की परमाणु सुविधाओं पर अमेरिका के हमले ने उसकी विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाया है और उसे चिंता है कि स्थिति "नियंत्रण से बाहर हो सकती है".

Jun 23, 2025 08:39 (IST)

Israel Iran Attacks LIVE: इजरायल ईरान में अपने लक्ष्यों को पूरा करने के करीब है- नेतन्याहू

इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि इजरायल ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों और परमाणु कार्यक्रम के दोहरे खतरों को दूर करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के बहुत करीब है. उन्होंने वादा किया कि वह इजरायल को संघर्षपूर्ण युद्ध में नहीं घसीटेंगे लेकिन यह भी कहा कि वह ईरान अभियान को समय से पहले खत्म नहीं करेंगे. उन्होंने इजरायली संवाददाताओं से कहा, "हम अपने एक्शन को उन्हें हासिल करने के लिए आवश्यक सीमा से आगे नहीं बढ़ाएंगे, लेकिन हम बहुत जल्दी खत्म भी नहीं करेंगे. जब उद्देश्य हासिल हो जाएंगे, तो ऑपरेशन पूरा हो जाएगा और लड़ाई बंद हो जाएगी."

Jun 23, 2025 08:18 (IST)

Israel Iran Attacks LIVE: 'पुतिन के साथ आपात बैठक करने आया हूं...', मास्‍को में ईरान के विदेश मंत्री अराघची

अमेरिका द्वारा ईरानी परमाणु सुविधाओं पर हमला करने के बाद, ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराची "गंभीर परामर्श" के लिए रूस पहुंच चुके हैं और वो राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करेंगे.

Jun 23, 2025 07:53 (IST)

Israel Iran Attacks LIVE:‘अमेरिका-इजरायल को कब-कैसे-किस हद तक जवाब देना है, ईरान तय करेगा’

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत अमीर सईद इरावानी ने इजरायल पर राजनयिक प्रयासों को विफल करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि ईरानी सेना अमेरिका और इजरायल द्वारा हाल के हमलों पर अपनी प्रतिक्रिया का "समय, प्रकृति और पैमाना" निर्धारित करेगी. उनकी टिप्पणी रविवार (स्थानीय समय) को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सुरक्षा परिषद के एक आपातकालीन विशेष सत्र के दौरान आई, जो एजेंडा आइटम "अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा" के तहत बुलाई गई थी.

Jun 23, 2025 07:37 (IST)

Israel Iran Attacks LIVE: ट्रंप ने फिर दावा किया- ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया

ट्रूथ सोशल पर एक नए पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिकी हमले में ईरान के परमाणु ठिकानों को बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने लिखा है, "जैसा कि सैटेलाइट्स इमेजेज से पता चलता है, ईरान में सभी परमाणु स्थलों को भारी क्षति हुई है. जड़ से तबाह करना (Obliteration) एक सटीक शब्द है! दिखाई गई सफेद संरचना चट्टान में गहराई से धंसी हुई है, यहां तक ​​कि इसकी छत भी जमीनी स्तर से काफी नीचे है, और आग से पूरी तरह से सुरक्षित है. सबसे बड़ा नुकसान जमीनी स्तर से काफी नीचे हुआ. बुल्सआई!!!"

Jun 23, 2025 07:14 (IST)

Israel Iran Attacks LIVE: तेल की कीमतें बढ़ीं

ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद पहले कारोबारी सत्र के लिए ऊर्जा बाजार खुल गए हैं. शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 3% से अधिक बढ़कर 79 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गई. वीकेंड में हमले के बाद तेल की कीमतें बढ़ने की उम्मीद थी, व्यापारियों को सप्लाईचेन में संभावित रुकावटों के बारे में चिंता थी. एशिया में शेयर बाजार अगले जल्द खुलेंगे.

Jun 23, 2025 07:07 (IST)

Israel Iran Attacks LIVE: अमेरिका ने "बेतुके बहाने" के तहत "युद्ध छेड़ा" है- ईरान ने संयुक्त राष्ट्र को बताया

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत ने रविवार (स्थानीय समयानुसार) को ईरानी परमाणु स्थलों पर हमले के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की आलोचना की. अमीर सईद इरावानी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया, "संयुक्त राज्य अमेरिका, जो इस परिषद का एक स्थायी सदस्य है... ने अब एक बार फिर अवैध बल का सहारा लिया है, एक मनगढ़ंत और बेतुके बहाने के तहत मेरे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोक रहा है."

Jun 23, 2025 05:57 (IST)

ईरान-इजरायल युद्ध : बरस रहीं मिसाइलें और जंग में हारती इंसानियत ; 11 दिन में किसने क्या खोया क्या पाया? | Iran-Israel War, Donald Trump, Ayatollah Khamenei, Benjamin Netanyahu

Iran–Israel War : 13 जून से ईरान-इजरायल के बीच शुरू हुए युद्ध का आज 11वां दिन है. अभी तक के जंग में दोनों देशों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. जंग के 10वें दिन नया मोड़ तब आया जब अमेरिका खुले तौर पर इस जंग में शामिल हो गया.

Jun 23, 2025 05:54 (IST)

तेल अवीव में फिर हवाई हमले के सायरन

तेल अवीव में फिर हवाई हमले के सायरन बज रहे हैं. ईरान की ओर से मिसाइल प्रक्षेपण के कारण मध्य इजराइल में सायरन बजने लगे

Jun 23, 2025 04:41 (IST)

न्यूयॉर्क शहर में युद्ध-विरोधी प्रदर्शन

ईरान पर अमेरिकी हमलों के बाद न्यूयॉर्क शहर में युद्ध-विरोधी प्रदर्शन हुए. ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हवाई हमलों के बाद न्यूयॉर्क समेत अमेरिका के प्रमुख शहर हाई अलर्ट पर हैं.

Jun 23, 2025 04:33 (IST)

केरमानशाह, हमादान और तेहरान में गिराए 30 बम

IDF ने दावा किया है कि लगभग 20 IAF लड़ाकू विमानों ने केरमानशाह, हमीदान और तेहरान में 30 से अधिक हथियारों का उपयोग करके खुफिया जानकारी के आधार पर हमले किए.

लक्ष्यों में शामिल

  1. मिसाइल भंडारण और प्रक्षेपण अवसंरचना
  2.  हवाई खुफिया जानकारी के लिए उपयोग किए जाने वाले रडार और उपग्रह सिस्टम
  3. तेहरान के पास सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल लांचर

Jun 23, 2025 02:39 (IST)

ट्रंप ने किया तेहरान में सत्ता परिवर्तन का आह्वान

ईरान में हमलों से परमाणु स्थलों को पूरी तरह से नुकसान पहुंचने का दावा करने के बाद अब ट्रंप ने तेहरान में सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया है.

Jun 23, 2025 02:05 (IST)

एक बार लड़ाई रुक जाएगी.. इजरायल-ईरान संघर्ष पर नेतन्याहू

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि इजरायल, ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों और परमाणु कार्यक्रम के दोहरे खतरों को दूर करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के बहुत करीब है. उन्होंने वादा किया कि वे इजरायल को युद्ध में घसीटने नहीं देंगे, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वे ईरान अभियान को समय से पहले समाप्त नहीं करेंगे. उन्होंने इजरायली पत्रकारों से कहा कि हम अपने कार्यों को उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक से अधिक नहीं करेंगे. लेकिन हम इसे बहुत जल्दी समाप्त भी नहीं करेंगे. जब लक्ष्य प्राप्त हो जाएंगे, तो अभियान पूरा हो जाएगा और लड़ाई बंद हो जाएगी.

Jun 23, 2025 01:37 (IST)

चीन ने ट्रम्प के हमले की ‘कड़ी निंदा’ की

संयुक्त राष्ट्र चीन ने ईरान के परमाणु स्थलों पर ट्रम्प के हमले की ‘कड़ी निंदा’ की

Jun 23, 2025 00:57 (IST)

मास्को पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची मास्को पहुंचे. वह पुतिन से मिलेंगे

Jun 23, 2025 00:13 (IST)

'परमाणु प्रतिष्ठानों का पुनर्निर्माण तेजी से किया जा रहा'

ईरानी मीडिया के अनुसार ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा है कि उसके परमाणु प्रतिष्ठानों का पुनर्निर्माण तेजी से किया जा रहा है. परिचालन और भी अधिक तीव्रता के साथ फिर से शुरू किया जाएगा.

Jun 22, 2025 23:52 (IST)

इजराइल के हमले में ईरान के 9 सैनिक की मौत

इजराइल के हमले में ईरान के 9 सैनिक की मौत हो गई है. ईरानी अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इजराइली सेना ने सेंट्रल ईरान के याज्द राज्य में दो मिलिट्री ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 9 सैनिक मारे गए. फार्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मरने वालों में इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के 7 मेंबर और 2 सैनिक शामिल हैं.

Jun 22, 2025 23:50 (IST)

अमेरिका को उसकी आक्रामकता का जवाब मिलना चाहिए: ईरान के राष्ट्रपति

ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका द्वारा किए गए हमले से हलचल बढ़ गई है. ईरान सहित दुनिया के कई देशों ने अमेरिका के हमले की निंदा की है. ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियान  ने कहा कि अमेरिका को उसकी आक्रामकता का जवाब मिलना चाहिए. राष्ट्रपति के बयान से यह साफ है कि ईरान अभी शांत नहीं बैठने वाला.

Jun 22, 2025 23:14 (IST)

IDF प्रमुख बोले- जब तक मकसन पूरा नहीं होगा, तब तक हमले जारी रहेंगे

ईरान-इजरायल के बीच चल रहे युद्ध पर इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) प्रमुख इयाल जमीर का बड़ा बयान सामने आया है. रविवार को इयाल जमीर ने कहा कि ईरान पर इजरायल और हमले करेगा. जब तक मकसद पूरा नहीं होगा, हमले जारी रहेंगे. इजरायल के निशाने पर ईरान के और भी कई ठिकाने हैं.

Jun 22, 2025 23:12 (IST)

ईरान में इजरायली के हमले से 7 गार्ड की मौत

ईरान-इजरायल के जारी जंग लगातार बढ़ता ही नजर आ रहा है. रविवार रात इजरायल की ओर से ईरान पर किए गए हमले में 7 गार्ड की मौत हो गई है.

Jun 22, 2025 23:05 (IST)

अंतरर्राष्ट्रीय परमाणु संगठन के प्रमुख ने बुलाई आपात बैठक

ईरान के परमाणु ठिकानों पर हुए हमले के बाद अंतरर्राष्ट्रीय परमाणु संगठन के प्रमुख ने एक आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक में अमेरिकी हमले के बाद रेडिएशन के संभावित खतरों पर चर्चा होगी. 

Jun 22, 2025 22:39 (IST)

अगर ईरान ने अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया तो यह विनाशकारी भूल होगीः जेडी वेंस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने कहा कि अमेरिका अब भी ईरान के साथ बातचीत का रास्ता खुला रखना चाहता है, लेकिन किसी भी संभावित जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है. जे.डी. वेंस ने कहा, “अगर ईरान अमेरिकी सैनिकों पर हमला करता है, तो यह एक विनाशकारी भूल होगी.”

रक्षा मंत्री हेगसेथ ने चेतावनी दी कि यदि ईरान कोई जवाबी हमला करता है, तो अमेरिका उससे कहीं अधिक शक्तिशाली प्रतिक्रिया देगा. उन्होंने कहा, “यह पिछली सरकार नहीं है. राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कहा है कि ईरान को परमाणु हथियार नहीं रखने देंगे. वह शांति चाहते हैं और ईरान को भी वही रास्ता अपनाना चाहिए. यदि ईरान ने अमेरिका पर हमला किया, तो उसे पहले से भी ज्यादा ताकतवर जवाब मिलेगा.”

Jun 22, 2025 21:51 (IST)

125 से अधिक विमान, 14 बंकर बस्टर बम, 30 से अधिक मिसाइले... अमेरिका ने ईरान पर किन हथियारों से किया हमला

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने बताया कि इस हमले में 125 से अधिक सैन्य विमान, बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स, 14 जीबीयू-57 बंकर-बस्टर बम और 30 से अधिक टॉमहॉक मिसाइलें इस्तेमाल की गईं. इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे एक “शानदार सैन्य सफलता” करार दिया था. उन्होंने कहा, “कुछ समय पहले अमेरिकी सेना ने ईरानी शासन के तीन प्रमुख परमाणु संयंत्रों पर बड़े और सटीक हमले किए. हमारा उद्देश्य ईरान की परमाणु संवर्धन क्षमता को नष्ट करना और इस आतंकवाद समर्थक राष्ट्र की परमाणु धमकी को खत्म करना था. मैं आज रात दुनिया को बता सकता हूं कि यह हमला एक शानदार सैन्य सफलता है.”

Jun 22, 2025 21:49 (IST)

हमने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तबाह कर दिया: अमेरिकी रक्षा मंत्री

ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद हलचल तेज है. इस बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने रविवार को पुष्टि की कि अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में ईरान के परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह तबाह कर दिया है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने संकेत दिया कि वॉशिंगटन अब भी तेहरान के साथ कूटनीतिक रास्ता अपनाना चाहता है. 

पेंटागन में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान हेगसेथ ने कहा, “हमने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तबाह कर दिया है.” उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीधे आदेश पर चलाया गया और इसमें गोपनीयता और सटीक तैयारी का विशेष ध्यान रखा गया. उन्होंने कहा, “हमारे कमांडर-इन-चीफ का आदेश बिल्कुल स्पष्ट, शक्तिशाली और केंद्रित था.”

Jun 22, 2025 21:47 (IST)

ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद आज रात UNSC की आपात बैठक

ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद आज रात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई गई है. यह बैठक आज रात 12.30 बजे शुरू होगी. बैठक में ईरान के परमाणु ठिकानों पर हुए अमेरिकी हमले के बाद उपजी तनाव की स्थिति पर चर्चा होगी. इस बैठक की मांग ईरान, रूस और चीन सहित कई देशों ने की है.

Jun 22, 2025 21:13 (IST)

अमेरिका ने तुर्की, यूएई, जॉर्डन और इराक के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया

ईरान-इजरायल युद्ध के बीच ईरान के परमाणु ठिकानों पर हुए अमेरिकी हमले के बाद मध्य पूर्व के देशों तनाव बढ़ गया है. इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग ने बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन और इराक के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है.

Jun 22, 2025 21:11 (IST)

होर्मुज को बंद करना ईरान की भयानक गलती होगीः अमेरीकी विदेश मंत्री

इजरायल से युद्ध लड़ रहे ईरान में अमेरिकी बमबारी के बाद होर्मुज जलडमरुमध्य को बंद करने की मांग उठने लगी है. रविवार को ईरानी संसद में इस बात की मांग उठी कि होर्मुज को बंद कर दिया जाए. इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अगर ईरान होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करता है, तो 'यह एक और भयानक गलती होगी. अगर वे ऐसा करते हैं तो यह आर्थिक आत्महत्या होगी. उन्होंने कहा कि इससे हमारे मुकाबले दूसरे देशों की अर्थव्यवस्था को बहुत ज़्यादा नुकसान होगा.

Jun 22, 2025 20:47 (IST)

ईरान के परमाणु कार्यक्रम की शुरुआत में अमेरिका ने निभाई थी बड़ी भूमिका, पूढ़े पूरी रिपोर्ट

ईरान की परमाणु हथियारों की महत्वाकांक्षा है या नहीं, ये अब तक क्लियर नहीं है. हालांकि, इसी आशंका के चलते इजरायल ने ईरान पर अभूतपूर्व हमला कर दिया. शनिवार-रविवार रात में अमेरिका ने भी ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर हमले कर विवाद को और बढ़ा दिया है. रूस-चीन सहित कई देश इन हमलों की निंदा कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ईरान के परमाणु कार्यक्रमों की शुरुआत में अमेरिका ने बड़ी भूमिका निभाई थी. ईरान के परमाणु कार्यक्रम की शुरुआत में अमेरिका की क्या भूमिका था- पढे़ं पूरी खबर

Jun 22, 2025 20:19 (IST)

अमेरिकी विदेश मंत्री बोले- यह हमला ईरान के खिलाफ नहीं, हम बातचीत को तैयार

रविवार सुबह ईरान के परमाणु ठिकानों पर हुए अमेरिकी बमबारी ने ईरान-इजरायल युद्ध में नया मोड़ ला दिया है. अमेरिकी हमले की कई देशों ने निंदा की है तो कई ने अमेरिका का साथ भी दिया है. इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो का बड़ा बयान सामने आया है. मार्को रुबियो ने कहा कि ये युद्ध ईरान के खिलाफ नहीं है. अमेरिका ईरान से बातचीत करने को तैयार है. अगर ईरान ने जवाब दिया तो यह उसकी बहुत बड़ी गलती होगी.

Jun 22, 2025 19:56 (IST)

अमेरिकी हमले के बाद ईरान ने इजरायल पर अपनी सबसे बड़ी मिसाइल से हमला किया

ईरान ने इजरायल पर अपने हमलों में सबसे भारी पेलोड ले जाने में सक्षम अपनी सबसे बड़ी मिसाइल का इस्तेमाल किया है. अमेरिकी बमवर्षक विमानों के ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला करने के कुछ घंटों बाद ईरानी स्टेट टीवी ने खोर्रमशहर-4 मिसाइल की फ़ाइल फुटेज दिखाई, जिसमें दावा किया गया कि इसका इस्तेमाल आज इजरायल पर हुए हमले में किया गया था.
पढ़ें पूरी खबर- ईरान ने अपनी सबसे बड़ी मिसाइल से इजरायल पर किया हमला

Jun 22, 2025 19:03 (IST)

होर्मुज जलसंधि पर ईरानी सुप्रीम लीडर खोमेनेई लेंगे अंतिम फैसला

होर्मुज जलसंधि को बंद करने की उठ रही मांग पर अंतिम फैसला ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खोमेनेई लेंगे. मालूम हो कि होर्मुज फारस की खाड़ी (Persian Gulf) में प्रवेश करने का इकलौता समुद्री मार्ग है. यह एक तरफ ईरान को और दूसरी तरफ ओमान और संयुक्त अरब अमीरात को बांटता है, इसके अलावा यह फारस की खाड़ी को, ओमान की खाड़ी और हिंद महासागर में अरब सागर से जोड़ता है. इसकी कुल चौड़ाई 33 किलोमीटर है और दुनिया का 20 फीसदी तेल और गैस इसी रास्ते से जाता है. ईरान पहले भी कई बार इस जलमार्ग को बंद करने की धमकी देता रहा है. 

Jun 22, 2025 18:59 (IST)

इजरायल, अमेरिकी हमले के बीच ईरान में होर्मुज जलसंधि बंद करने की मांग

ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध में अमेरिका की एंट्री के बाद अब होर्मुज जलसंधि को बंद करने की मांग उठने लगी है. ईरानी संसद में होर्मुज जलसंधि को बंद करने की मांग उठी है. होर्मूज जलसंधि बंद होगा या नहीं इसपर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद अंतिम निर्णय लेगा. यदि यह जलसंधि बंद होती है तो एशियाई देशों में 

कच्चे तेल की कीमत बढे़गी.

Jun 22, 2025 18:16 (IST)

अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा- हमारा हमला सटीक, सैनिक या लोगों को निशाना नहीं बनाया

अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा, "पिछली रात, राष्ट्रपति ट्रम्प के आदेश पर, अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने ईरान के तीन परमाणु प्रतिष्ठानों, फोर्डो, नतांज़ और इस्फ़हान पर मध्य रात्रि में सटीक हमला किया, ताकि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट या गंभीर रूप से कम किया जा सके. यह एक अविश्वसनीय और ज़बरदस्त सफलता थी. हमारे कमांडर इन चीफ़ से हमें जो आदेश मिला वह केंद्रित था, यह शक्तिशाली था, और यह स्पष्ट था कि हमने ईरानी परमाणु कार्यक्रम को तबाह कर दिया था. यह ध्यान देने योग्य है कि ऑपरेशन ने ईरानी सैनिकों या ईरानी लोगों को निशाना नहीं बनाया..."

Jun 22, 2025 18:12 (IST)

ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमला, सामने आई अमेरिकी रक्षा सचिव की प्रतिक्रिया

ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए अमेरिकी हमले पर अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा, " यह एक ऐसी योजना है, जिसके लिए महीनों और हफ्तों तक तैयारी करनी पड़ी ताकि हम राष्ट्रपति के बुलाने पर तैयार हो सकें. इसमें बहुत अधिक सटीकता की आवश्यकता थी. इसमें गलत दिशा और उच्चतम परिचालन सुरक्षा शामिल थी. हमारे B2 इन परमाणु स्थलों में घुसे और बाहर निकले, बिना दुनिया को पता चले. इस तरह, यह ऐतिहासिक था.

उन्होंने आगे कहा कि यह एक ऐसा हमला जिसमें 2001 के बाद से सबसे लंबा B2 स्पिरिट बॉम्बर मिशन और MOP, एक मैसिव ऑर्डनेंस पेनेट्रेटर का पहला परिचालन रोजगार शामिल था. इस मिशन ने दुनिया को संयुक्त और संबद्ध एकीकरण के स्तर को प्रदर्शित किया जो हमारे गठबंधन और हमारे संयुक्त बलों की ताकत को दर्शाता है. जैसा कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है, संयुक्त राज्य अमेरिका युद्ध नहीं चाहता है. लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं. जब हमारे लोगों, हमारे भागीदारों या हमारे हितों को खतरा होगा तो हम तेजी से और निर्णायक रूप से कार्य करेंगे. ईरान को राष्ट्रपति की बात सुननी चाहिए और जानना चाहिए कि उनका मतलब क्या है..."

Jun 22, 2025 18:07 (IST)

ईरान से 311 भारतीयों की एक और खेप आई दिल्ली

युद्धग्रस्त ईरान से भारतीयों को वापस लाने की कवायद जारी है. ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत सरकार ईरान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस ला रही है. रविवार शाम ईरान से 311 भारतीयों की एक और खेप दिल्ली पहुंची. अब तक ईरान से 1428 भारतीय नागरिक सकुशल भारत लाए गए है.

Jun 22, 2025 17:53 (IST)

ईरान पर हमले वाले अमेरिका मिशन का नाम- मिडनाइट हैमर

ईरान के परमाणु ठिकाने पर अमेरिकी हमले वाले मिशन का नाम 'ऑपरेशन मिडनाइट हैमर' रखा गया था. इस बात की जानकारी अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने दी है. पेंटागन ने बताया कि हमारे हमले में कोई जनहानि नहीं हुई है. हमने सिर्फ परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया. हमने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर 9 बम गिराए. इससे ईरान के तीनों परमाणु ठिकाने तबाह हो गए. 

Jun 22, 2025 17:50 (IST)

इजरायली PM नेतन्याहू के बेटे ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका को महान राष्ट्रपति कहा

इजरायल के बीच जारी युद्ध के बीच ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को महान राष्ट्रपति बताया है. नेतन्याहू के बेटे ने एक्स पर लिखा- थैंक्यू अमेरिका, थैंक्यू राष्ट्रपति ट्रंप. मॉर्डन हिस्ट्री के सबसे महान राष्ट्रपति. 


 

Jun 22, 2025 17:44 (IST)

पीएम मोदी और ईरानी राष्ट्रपति से फोन पर 45 मिनट तक बातचीत

ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद पीएम मोदी की ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियन से फोन पर हुई बातचीत को लेकर सूत्रों से हवाले से अहम जानकारी सामने आई है. सूत्रों ने बताया कि ईरानी परमाणु सुविधाओं पर अमेरिकी हमले के मद्देनजर ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियन ने यह कॉल की. ​​राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी. यह कॉल 45 मिनट तक चली. राष्ट्रपति ने भारत को क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने वाला मित्र और साझेदार बताया तथा तनाव कम करने, वार्ता और कूटनीति के लिए भारत के रुख और आह्वान के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया. क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की बहाली में भारत की आवाज़ और भूमिका महत्वपूर्ण थी.

Jun 22, 2025 17:33 (IST)

ट्रंप की जाबांजी या जोखिम? ईरान पर US हमले से बाद बदली दुनिया की नजर, जानिए किस देश ने क्या कहा

अमेरिकी हमले का ईरान के परमाणु ठिकानों पर क्या कुछ असर पड़ा, यह तो जांच का विषय है. लेकिन इस हमले के बाद दुनिया की नजर बदलती हुई नजर आ रही है. ईरान पर अमेरिकी हमले की कई देशों ने निंदा की है. इसमें चीन, रूस, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, सऊदी अरब सहित कई अन्य देश शामिल है. 

पढ़ें पूरी खबर- ईरान पर अमेरिका के हमले पर किस देश ने क्या कहा?

Jun 22, 2025 16:45 (IST)

ईरान पर अमेरिका के हमले की रूस ने भी की निंदा, जताई गंभीर चिंता

ईरान पर अमेरिका के हमले की रूस ने भी निंदा की है. रूस के विदेश मंत्रालय ने इस हमले की निंदा की है. मालूम हो कि रूस और ईरान के बीच मधुर रिश्ता है. ईरान के अमेरिकी हमले के बीच ईरान के विदेश मंत्री मास्को जाने वाले हैं. वो कल रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी मुलाकात करेंगे. 

Jun 22, 2025 16:29 (IST)

ग्राउंड जीरो पर NDTV, तेल अवीव में जहां गिरी मिसाइल जानिए वहां के हालात

ईरान-इजरायल के बीच जारी युद्ध की पल-पल की अपडेट देने के लिए एनडीटीवी ग्राउंड जीरो पर पहुंच चुका है. NDTV के संवाददाता अंकित त्यागी इजरायल में है. ईरानी हमले के बाद इजरायल के तेल अवीव में जहां मिसाइल गिरी, वहां मौजूदा हालात क्या है? जानिए.

Jun 22, 2025 16:21 (IST)

अमेरिकी हमले पर ईरान के विदेश मंत्रालय ने क्या कुछ कहा?

ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा, "इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान का विदेश मंत्रालय ईरान के शांतिपूर्ण न्यूक्लियर फैसिलिटी के खिलाफ क्रूर अमेरिकी सैन्य आक्रमण की कड़े शब्दों में निंदा करता है. यह संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के नियमों के सबसे बुनियादी सिद्धांतों का घोर उल्लंघन है. यह मंत्रालय इस गंभीर अपराध के अत्यंत खतरनाक प्रभावों और परिणामों के लिए कानून तोड़ने वाली अमेरिकी सरकार को जिम्मेदार ठहराता है."

Jun 22, 2025 16:16 (IST)

अमेरिकी हमले को ईरान ने क्रूर सैन्य आक्रमण बताया

ईरान ने अपने न्यूक्लियर फैसिलिटी पर अमेरिकी हमलों की कड़ी निंदा की है. ईरान ने इसे 'क्रूर सैन्य आक्रमण' करार देते हुए अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का घोर उल्लंघन बताया है. तीन न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, नतांज और इस्फाहान पर अमेरिकी हवाई हमलों के बाद, ईरान ने संयुक्त राष्ट्र और इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

Jun 22, 2025 16:09 (IST)

रूसी मदद की कोशिश में जुटा ईरान, आज मास्को जा रहे विदेश मंत्री

ईरान-इजरायल जंग में अमेरिका की एंट्री के बाद ईरान अब रूस की मदद लेने की कोशिश में जुटा है. इस कोशिश के लिए ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराघची आज मास्को जा रहे हैं. रूस के विदेश मंत्री ने कहा कि रूस के साथ हमारे रिश्ते मजबूत है. वो कल यानी कि सोमवार को मास्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे.

Jun 22, 2025 15:47 (IST)

सोमवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे ईरान के विदेश मंत्री

ईरान-इजरायल के बीच जारी युद्ध में अमेरिका की एंट्री के बाद पूरी दुनिया में राजनीति तेज हो गई है. ईरान के विदेश मंत्री ने इजरायल और अमेरिका द्वारा ईरान पर किए गए हमले को 'बिग रेड लाइन' (खतरे के बड़े निशान) पार करने वाला बताया है. ईरान के विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि सोमवार को वो रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मिलेगी. पुतिन से मिलकर ईरान के विदेश मंत्री मौजूदा हालातों पर बातचीत करेंगे. यदि रूस इस जंग में शामिल हुआ तो युद्ध की स्थिति और भयावह हो सकती है. 

Jun 22, 2025 15:42 (IST)

पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से फोन पर की बातचीत, तनाव खत्म करने को कहा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान-इजरायल के बीच जारी युद्ध को समाप्त करने को लेकर बड़ी पहल की है. पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान से फोन पर बात की है. इस बात की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने X पर लिखा- हमने मौजूदा हालात पर विस्तार से चर्चा की. हाल की घटनाओं में बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता जताई. हालात को तुरंत शांत करने की जरूरत है. दोनों देशों के बीच बातचीत और कूटनीति को आगे बढ़ाने की जरूरत है.

पढ़ें पूरी खबर- पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से फोन पर की बात

Jun 22, 2025 14:44 (IST)

ईरान की परमाणु क्षमता पूरी तरह खत्म... इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग का बड़ा दावा

इजरायल के राष्ट्रपति ने ईरान में अमेरिका के हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने कहा है कि इस हमले में ईरान की परमाणु क्षमता पूरी तरह से खत्म हो गई है. इस हमले में ईरान के परमाणु कार्यक्रम को जबरदस्त नुकसान हुआ है. 

Jun 22, 2025 14:24 (IST)

ईरान पर अमेरिका के हमले की अब चीन ने भी की निंदा, कहा - ये एक खतरनाक मोड़ है

चीन ने ईरान पर अमेरिका के हमले की निंदा की है. चीन ने एक बयान जारी कर कहा कि वाशिंगटन पिछली रणनीतिक गलतियों को दोहरा सकता है. ये युद्ध एक खतरनाक मोड़ पर है. 

Jun 22, 2025 14:19 (IST)

दुनिया पर युद्ध में घिरने का खतरा... ईरान पर अमेरिकी हमले को लेकर रेड क्रॉस का बड़ा बयान

ईरान पर अमेरिकी के हमले को लेकर यूएन के बाद अब रेड क्रॉस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. रेड क्रॉस ने कहा कि इस हमले के बाद अब दुनिया पर युद्ध में घिरने का खतरा बढ़ गया है. 

Jun 22, 2025 13:59 (IST)

ईरान पर अमेरिका के हमले की पाकिस्तान ने की निंदा, एक दिन पहले की थी ट्रंप को नोबेल पुरस्कार देने की सिफारिश

पाकिस्तान ने ईरान पर अमेरिका के हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. पाकिस्तान ने कहा कि अमेरिका का यह हमला अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है. ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला गलत है.

Jun 22, 2025 13:38 (IST)

इजरायल का ईरान के देजफुल हवाई अड्डे पर बड़ा हमला, इस्लामिक रिवॉश्नरी गार्ड्स कॉर्प के ठिकानों को बनाया गया निशाना

इजरायल ने ईरान के देजफुल हवाई अड्डे को निशाना बनाया है, साथ ही अहवाज में इस्लामिक रिवश्नरी गार्ड्स कॉर्प के ठिकानों को भी निशाना बनाया गया है. इजरायल ने अपने इस हमले में ईरान के कई फाइटर जेट्स को भी टारगेट किया है. 

Jun 22, 2025 13:06 (IST)

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर EU का बड़ा बयान, कहा - ये अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होगा

यूरोपियन यूनियन (ईयू) ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है. ईयू ने कहा है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होगा. ईरान को इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. 

Jun 22, 2025 12:54 (IST)

सऊदी अरब के बाद अब क्यूबा और चिली ने भी ईरान पर अमेरिकी हमले की निंदा की

ईरान पर अमेरिका के हमले की अब क्यूबा और चिली ने भी की निंदा, इससे पहले सऊदी अरब ने भी अमेरिका के हमले को गलत बताया था. 

Jun 22, 2025 12:36 (IST)

ईरान-इजरायल युद्ध के बीच सऊदी अरब ने अमेरिकी हमले की निंदा की

ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध के बीच सऊदी अरब ने दोनों देशों से शांति की अपील की है. सऊदी अरब ने कहा कि ईरान की संप्रभुता पर हमला हुआ है. जो सही नहीं है. सऊदी अरब ने साथ ही बढ़ते तनाव को देखते हुए शांति की भी अपील की है. 

Jun 22, 2025 12:23 (IST)

ईरान से बढ़े तनाव के बीच इजरायल ने 4 बसों में करीब 150 भारतीयों को भेजा जॉर्डन

ईरान से बढ़ते तनाव के बीच इजरायल ने करीब 150 भारतीयों को अम्मान भेजने का फैसला किया है. इन सभी भारतीयों को चार बसों की मदद से अम्मान पहुंचाया जा रहा है जहां से उन्हें भारत भेजा जाएगा. 

Jun 22, 2025 11:49 (IST)

अमेरिका के हमले के बाद बैकफुट पर लेबनान, किया युद्ध से इनकार

ईरान पर अमेरिका के हमले के बाद लेबनान अब बैकफुट पर नजर आ रहा है. उसने ये साफ कर दिया है कि वह युद्ध में शामिल नहीं होने वाला है. 

Jun 22, 2025 11:47 (IST)

अब इजरायल ने ईरान पर शुरू किया पलटवार, पश्चिम इलाकों को टारगेट कर रहा है IDF

ईरान के हमले के बाद अब इजरायल ने ईरान के पश्चिमी इलाकों पर अपना हमला शुरू कर दिया है. 

Jun 22, 2025 11:38 (IST)

ईरान के हमले को देखते हुए इजरायल ने ये साफ कर दिया है कि वो हर हमले का जवाब देने को तैयार है

ईरान की तरफ से हो रहे हमले को लेकर इजरायल ने बड़ा बयान दिया है. भारत में इजरायल के राजदूत ने ये बात कही है. उन्होंने कहा कि हम ईरान के हर हमले का जवाब देने को तैयार हैं. आपको बता दें कि ईरान के हमले में रविवार को 11 इजरायली नागरिकों के घायल होने की खबर है. 

Jun 22, 2025 11:31 (IST)

इजरायल ने ईरान के कई मिसाइलों को हवा में ही किया नष्ट, जान बचाने के लिए बंकरों में छिपे इजरायली नागरिक

इजरायल ने ईरान के कई मिसाइलों को हवा में ही किया नष्ट, जान बचाने के लिए बंकरों में छिपे इजरायली नागरिक. आपको बता दें कि IDF ने ईरानी की तरफ से होने वाले जवाबी हमले को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी. 

Jun 22, 2025 11:17 (IST)

अमेरिका के हमले के बाद ईरान ने UNSC से की आपात बैठक बुलाने की अपील

अमेरिका के हमले के बाद ईरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आपात बैठक बुलाने की अपील की है. ईरान ने कहा है कि अमेरिका का ये हमला पूरे क्षेत्र के लिए खतरे की तरह है. 

Jun 22, 2025 11:07 (IST)

ईरान के हमले में 11 इजरायली नागरिकों के घायल होने की खबर, कई शहरों में हाई अलर्ट

ईरान ने इजरायल पर बड़ा पलटवार किया है. बताया जा रहा है कि ईरान की तरफ से इजरायल के अलग-अलग शहरों में 30 मिसाइलें दागी हैं. इस हमले में 11 इजरायली नागरिकों के घायल होने की खबर आ रही है. 

Jun 22, 2025 10:53 (IST)

ईरान के बड़े अधिकारी ने अमेरिका को दी चेतावनी, कहा - हमारे पास पलटवार करने के सारे विकल्प खुले हैं

अमेरिका के हमले को लेकर ईरान ने उसे एक बार फिर चेतावनी दी है. ईरान के अधिकारी ने कहा कि अमेरिका ने जो किया है उसके बाद अब हमारे पास पलटवार के सारे विकल्प खुले हैं. 

Jun 22, 2025 10:31 (IST)

ईरान ने इजरायल के नॉर्थ और सेंट्रल इलाकों में किया हमला, IDF ने पहले ही जारी किया था अलर्ट

ईरान ने इजरायल के नॉर्थ और सेंट्रल इलाकों पर हमला किया है. इजरायल ने इसे लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया था. 

Jun 22, 2025 10:27 (IST)

ईरान ने इजरायल की तरफ दागीं मिसाइलें, IDF ने पहले ही जारी किया था हमले का अलर्ट

ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज होता दिख रहा है. रविवार को ईरान के तीन न्यूक्लियर ठिकानों पर अमेरिका के हमले के बाद इजरायल ने भी ईरान के एक नेवी बेस पर हमला किया था. अब इसके जवाब में ईरान ने इजरायल की तरफ मिसाइलें दागना शुरू कर दिया है. 

Jun 22, 2025 10:18 (IST)

ईरान के संभावित हमले की चेतावनी के बीच इजरायल के कई शहरों में बज रहे हैं साइरन- IDF

IDF ने कहा कि ईरान के संभावित हमले की बीच देश के कई शहरों में साइरन बज रहा है.

Jun 22, 2025 10:03 (IST)

USA ने यूएन चार्टर का उल्लंघन किया, हमें अपनी रक्षा का अधिकार- ईरान के विदेश मंत्री

अमेरिका के हमले को लेकर ईरान ने आधिकारिक तौर पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. ईरान ने कहा है कि अमेरिका ने ऐसा करके यूएन चार्टर का उल्लंघन किया है. हमें अपनी रक्षा का पूरा अधिकार है. 

Jun 22, 2025 09:58 (IST)

ईरान पर हुए हमले के बाद पूरे इजरायल में अलर्ट जारी

इजरायल ने ईरान पर अमेरिकी हमले को देखते हुए अपने देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. आपको बता दें कि इजरायल का ये अलर्ट उस समय आया है जब ईरान अमेरिका को जवाबी कार्रवाई करने की बात कह रहा है. 

Jun 22, 2025 09:44 (IST)

ईरान के बंदर अब्बास नेवी बेस पर इजरायल ने किया बड़ा हमला

अमेरिका के ईरान पर हमले के बाद अब इजरायल ने भी ईरान पर अपना हमला तेज कर दिया है. बताया जा रहा है कि इजरायल ने ईरान के बंदर अब्बास नेवी बेस पर रॉकेट दागे हैं. 

Jun 22, 2025 09:36 (IST)

अमेरिका ने ईरान पर गिराए ये बम

ईरान पर इन हथियारों से हुआ हमला

  1. 6 x बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर्स
  2. वर्जीनिया/एलए-क्लास एन-पनडुब्बियां
  3. 12 x जीबीयू-57 बंकर बस्टर्स
  4. 30 x टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें
  5. हवाई श्रेष्ठता के लिए एफ-22 रैप्टर्स
  6. हवाई सहायता के लिए एफ-35 लाइटनिंग IIs

Jun 22, 2025 09:28 (IST)

ईरान-इजरायल युद्ध का बढ़ा दायरा, यमन ने भी आधिकारिक रूप से शामिल होने का किया ऐलान

ईरान-इजरायल युद्ध अब तेजी से अपना दायरा बढ़ाता दिख रहा है. इस युद्ध में अमेरिका के शामिल होने के बाद अब यमन मे भी इसमें एंट्री मार ली है. यमन ने कहा है कि अब वह आधिकारिक रूप से इस युद्ध का हिस्सा है. 

Jun 22, 2025 09:08 (IST)

अमेरिका के हमले से ज्यादा नुकसान नहीं, हमें पहले से ही हमले की आशंका थी.... ईरान ने जारी किया बयान

अमेरिका के हमले को लेकर ईरा ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में ईरान ने कहा है कि इस हमले में हमें ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. अमेरिका के इस हमले को लेकर हमे पहले से ही आशंका थी. 

Jun 22, 2025 08:49 (IST)

दुश्‍मन की साजिश के बाद भी नहीं रुकेगा काम...अमेरिकी हमले के बाद ईरान की परमाणु एजेंसी का बड़ा बयान

इजरायल और ईरान के बीच जारी जंग में अब अमेरिका भी शामिल हो गया है. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सेना ने फोर्डो, नतांज और इस्‍फहान में ईरान की परमाणु सुविधाओं पर 'बहुत सफल' हमले किए हैं. इससे पहले, ईरान ने इजरायल की ओर दर्जनों ड्रोन लॉन्च किए थे. अमेरिकी हमलों के बाद ईरान क परमाणु एजेंसी की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. 

Jun 22, 2025 08:29 (IST)

ईरान पर हमले के बाद व्हाइट हाउस में बैठकों का दौर जारी

ईरान पर हमले के बाद अमेरिका का राष्ट्रपति ट्रंप एक के बाद एक कई बैठके व्हाइट हाउस में अधिकारियों के साथ कर रहे हैं.

Jun 22, 2025 08:22 (IST)

अमेरिकी हमले पर हूती विद्रोहियों का बड़ा बयान, कहा - नतीजे गंभीर होंगे

ईरान के अलग-अलग ठिकानों पर अमेरिका के हमले को लेकर हूती विद्रोहियों ने भी प्रतिक्रिया दी है. हूती विद्रोहियों ने कहा है कि अमेरिका के इस हमले के परिणाम बेहद गंभीर होंगे. 

Jun 22, 2025 08:20 (IST)

ईरान पर अमेरिकी हमले की इजरायल ने की तारीफ, नेतन्याहू बोले - हम ट्रंप को धन्यवाद देते हैं

ईरान के तीन ठिकानों पर अमेरिकी हमले की इजरायल ने तारीफ की है. इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि ट्रंप ने ऐतिहासिक कदम उठाया है. इजरायल की जनता उनको धन्यवाद देती है. मैं मानता हूं कि पहले शक्ति आती है और फिर शांति. 

Jun 22, 2025 08:02 (IST)

ईरान पर अमेरिका के हमले को लेकर UN प्रमुख ने दिया बड़ा बयान, बोले- इसका विनाशकारी परिणाम होगा

ईरान पर अमेरिका के हमले को लेकर UN प्रमुख ने बड़ा बयान दिया है. यूएन प्रमुख ने कहा कि इस हमले का विनाशकारी परिणाम होगा. इस तनाव को तुरंत कम करने की जरूरत है. 

Jun 22, 2025 07:52 (IST)

फोर्डो पर हमले के साथ अमेरिका ने ईरान को दिया सबसे बड़ा दर्द, पढ़ें आखिर कैसे

ईरान और इजरायल युद्ध में अब अमेरिका की भी एंट्री हो गई है. अमेरिका ने रविवार को ईरान के तीन बड़े शहरों पर हमला किया है. इनमें से सबसे खास है फोर्डो. ईरान के लिए फोर्डो शहर कितना महत्वपूर्ण है इसकी जानकारी अमेरिका को भी थी. यही वजह है कि उसने अपने हमले के पहले चरण में फोर्डो को निशाना बनाया है. 

Jun 22, 2025 07:37 (IST)

राष्ट के नाम ट्रंप का संबोधन

ईरान पर हमले के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने देश के नाम एक संबोधन किया. इसमें उन्‍होंने कहा कि हमलों का उद्देश्य ईरान की 'परमाणु संवर्धन क्षमता को रोकना और दुनिया में आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले नंबर एक देश की तरफ से पैदा हुए परमाणु खतरे पर लगाम लगाना था'

Jun 22, 2025 07:31 (IST)

ईरान हमले पर नेतन्याहू ने ट्रंप की दी बधाई

 इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ईरान पर किए गए हमले को लेकर ट्रंप को बधाई दी है.

Jun 22, 2025 07:24 (IST)

इजराइल-ईरान युद्ध में अमेरिका की एंट्री, तीन ठिकानों को बनाया निशाना, यहां जानिए अब तक पूरा Timeline

ईरान और इजराइल के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव के बाद पिछले सप्ताह युद्ध की शुरुआत हो गई. अब इस युद्ध में अमेरिका की भी एंट्री हो गई है.

Jun 22, 2025 07:17 (IST)

अमेरिका में के हमले में फ़ोर्डो में कोई गंभीर क्षति नहीं: ईरानी ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन

ईरानी ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिका के हमले में फ़ोर्डो में कोई गंभीर क्षति नहीं हुई है.

Jun 22, 2025 07:12 (IST)

अमेरिका के हमले पर ईरान का बड़ा बयान, सेना ने कहा - अब जंग शुरू हुई

शनिवार को ईरान-इजरायल युद्ध में उस समय नया मोड़ आ गया जब अमेरिका ने भी ईरान पर हवाई हमले शुरू कर दिए. इसके साथ ही ईरान ने भी ऐलान कर दिया है कि अब जंग शुरू हो चुकी है. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची पहले ही चेतावनी दे चुके थे कि अगर अमेरिका इस जंग में शामिल हुआ तो यह बेहद ही खतरनाक होगा.

Jun 22, 2025 06:56 (IST)

ईरान को अब युद्ध को समाप्त करने के लिए सहमत होना चाहिए: ट्रम्प

ट्रम्प ने कहा कि हमलों के बाद, ईरान को 'अब इस युद्ध को समाप्त करने के लिए सहमत होना चाहिए'.

Jun 22, 2025 06:54 (IST)

'अब जंग शुरू हो गई है': ईरान

ईरान ने अमेरिका के हमले के बाद कहा है कि अब जंग शुरू हो गई है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने थोड़ी देर पहले ईरान पर हमले की जानकारी दी है. 

Jun 22, 2025 06:48 (IST)

ट्रम्प और नेतन्याहू ने फोन पर की बात

व्हाइट हाउस अधिकारी के अनुसार ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद ट्रम्प और नेतन्याहू ने फोन पर बात की

Jun 22, 2025 06:40 (IST)

हमले को लेकर जल्द ट्रंप करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

ईरान पर अमेरिका के हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Jun 22, 2025 06:13 (IST)

ट्रंप ने गुआम में भेजे थे बी-2 बॉम्बर विमान

अमेरिका ने प्रशांत द्वीप गुआम में जब बी-2 बॉम्बर विमान (B-2 Bombers) भेजना शुरू किया तभी कयास लगाए जा रहे थे कि ईरान के परमाणु साइट्स पर हमले की तैयारी चल रही है.

Jun 22, 2025 06:11 (IST)

ईरान के परमाणु खतरे को नष्ट किया जाए-माइक पेंस

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति माइक पेंस ने ट्रंप से अपील की थी कि ईरान के परमाणु खतरे को नष्ट कर दिया जाए.

Jun 22, 2025 06:08 (IST)

इजरायल का फोर्डो साइट पर ट्रंप की कार्रवाई वाला दावा सही निकला

ईरान पर हमलों के बीच इजरायल ने दावा किया था कि हो हफ्ते की समय सीमा खत्म होने से पहले ईरान के फोर्डो साइट पर ट्रंप कार्रवाई कर सकते हैं.

Jun 22, 2025 06:03 (IST)

फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया- ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट में लखा कि हमने ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर अपना बहुत ही सफल हमला पूरा कर लिया है, जिसमें फोर्डो, नतांज़ और एस्फाहान शामिल हैं. सभी विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं. प्राथमिक स्थल, फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया. सभी विमान सुरक्षित रूप से अपने घर की ओर जा रहे हैं. हमारे महान अमेरिकी योद्धाओं को बधाई. दुनिया में कोई और सेना नहीं है जो ऐसा कर सकती थी. अब शांति का समय है.

Jun 22, 2025 05:56 (IST)

ईरानी एयर स्पेस से बाहर निकले अमेरिकी फाइटर जेट

ट्रंप ने बताया कि ईरानी न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाने के बाद सभी फाइटर जेट सुरक्षित रूप से ईरानी एयर स्पेस  से बाहर निकल चुके हैं.

Jun 22, 2025 05:53 (IST)

ईरान के फोर्डो न्यूक्लियर साइट पर अमेरिका ने बरसाए बम

ईरान की तीन न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर अमेरिकी वायुसेना ने पूरी तैयारी के साथ बम बरसाए हैं, जिसमें फोर्डो मुख्य निशाना रहा.

Jun 22, 2025 05:48 (IST)

ईरान की इन न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिका का हमला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस बात तो स्वीकार किया है कि अमेरिकी वायुसेना ने ईरान के Fordow, Natanz, और Esfahan न्यूक्लियर साइट्स पर हमला कर दिया है.

Jun 22, 2025 05:46 (IST)

ईरान की कई न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिका का हमला

इजरायल-ईरान की जंग में अमेरिका खुलकर इजरायल का साथ दे रहा है उसने ईरान की कई न्यूक्लियर साइट्स पर हमला कर दिया है.