"गाजा में इस महीने 2 हजार से ज्यादा हमास आतंकियों को किया ढेर": इजरायली सेना का दावा

इजरायली सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा, "संघर्ष विराम खत्म होने के बाद से, हमारी सेना ने हवाई, जमीन और समुद्र के रास्ते 2,000 से अधिक आतंकवादियों (Israel Gaza War) को मार गिराया है."

Advertisement
Read Time: 10 mins

इजरायल हमास आतंकियों को लगातार बना रहा निशाना.(फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

इजरायल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध (Israel Gaza War) को ढाई महीने से ज्यादा समय हो चुका है लेकिन यह संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. इजरायल लगातार गाजा पट्टी के लोगों को और हमास आतंकियों को निशाना बना रहा है. इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि 1 दिसंबर को हमास के साथ युद्ध में एक हफ्ते के सीजफायर के बाद से अब तक उनकी सेना गाजा पट्टी में 2,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी कार्यकर्ताओं को मार चुकी है. सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा, "संघर्ष विराम खत्म होने के बाद से, हमारी सेना ने हवाई, जमीन और समुद्र के रास्ते 2,000 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है."

ये भी पढ़ें-"गाजा के अस्पतालों पर हमास का कब्जा, चल रहीं सैन्य गतिविधियां" : गिरफ्तार अस्पताल डायरेक्टर का खुलासा

इजरायल-गाजा जंग को 3 महीने बहुत जल्द

इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को बहुत ही जल्द 3 महीने पूरे हो जाएंगे. 7 अक्टूबर से दोनों के बीच जंग चल रही है. हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल की तरफ 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे. इसके बाद जंग शुरू हुई. जंग में अब तक करीब 20,000  फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. 19 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. वहीं, इजरायल में 1200 लोगों की मौत हो गई है.इजरायल लगातार गाजा के लोगों और हमास आतंकियों को निशाना बना रहा है.

दक्षिणी गाजा को बनाया निशाना

इस बीच इजरायल ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा को निशाना बनाते हुए हमले किए, जिसमें 28 फिलिस्तीन के लोगों की मौत हो गई. साथ ही इजरायल ने गाजा के उत्तरी हिस्से में एकमात्र संचालित अस्पताल पर भी छापेमारी की. यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब इजरायली हमले में तीन बंधकों की मौत के बाद उस पर संघर्षविराम के लिए दबाव बढ़ रहा है. हालांकि, अमेरिका की तरफ से समर्थन बढ़ने के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-"इजरायल-हमास के बीच जल्द शांति चाहता है भारत..." PM मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू से की बात

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article