Israel attacked Iran : "धमाके के बाद नहीं हुआ बड़ा नुकसान",इजरायल के पलटवार पर ईरान की मीडिया

Israel Attacks in Iran : बता दें कि बीते सप्ताह ईरान ने इजरायल पर हमला करते हुए उसके कई इलाकों को निशाना बनाया था. इसके बाद से ही इन दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. कुछ दिन पहले इस मामले में अमेरिका ने भी हस्तक्षेप किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Israel Iran War : इजरायल ने ईरान पर किया हमला
नई दिल्ली:

इजरायली मिसाइलों ने ईरान (Israel Iran War) के कुछ इलाकों को निशाना बनाया है. इस हमले को लेकर ईरान की मीडिया ने कहा है कि इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. IRNA समाचार एजेंसी ने कहा कि रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि किसी भी हवाई खतरे के प्रभाव से कोई बड़ी क्षति या बड़ा विस्फोट नहीं हुआ. ईरान (Israel Iran War) पर इजरायल के हमले को लेकर अमेरिका ने कुछ दिन पहले ही अगाह किया था. अमेरिका ने कहा था सूत्रों के अनुसार अब इजरायल किसी भी वक्त ईरान पर हमला कर सकता है.

बता दें कि बीते सप्ताह ईरान ने सीरिया में अपने दूतावास परिसर में एक संदिग्ध इजरायली हमले के बाद जवाबी हमले में सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें दागी थीं.अधिकांश ड्रोन और मिसाइलों को इजरायली क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही मार गिराया गया था.

ईरान (Israel Iran War) ने सीरिया की राजधानी दमिश्मक में स्थित उसके राजनयिक परिसर पर एक अप्रैल को हुए हमले का संदेह इजराइल पर जताया था, जिसमें ईरानी इस्लामिक रिवल्यूशनरी गार्ड के एक वरिष्ठ जनरल सहित सात सदस्यों की मौत हो गई थी. ईरान ने इस हमले के जवाब में पहली बार अपनी जमीन से इजराइल पर सीधे तौर पर हमला किया था.

इन सब के बीच भारत ने अपने सभी नागरिकों से फिलहाल ईरान और इजरायल की यात्रा ना करने को कहा है. विदेश मंत्रालय ने इन देशों की यात्रा करने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है. जिसमें इन लोगों से ऐसा ना करने को कहा गया है. 

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article