ईरान के राष्ट्रपति रईसी को आज उनके गृह नगर मशहाद में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

63 वर्षीय रईसी की रविवार को उनके विदेश मंत्री और छह अन्य लोगों के साथ मृत्यु हो गई जब उनका हेलीकॉप्टर एक बांध के उद्घाटन से लौटते समय देश के पहाड़ी उत्तर-पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
रईसी को बुधवार को तेहरान में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई.
तेहरान:

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को दो दिनों तक चले अंतिम संस्कार के जुलूस के बाद गुरुवार को उनके गृहनगर में दफनाया जाएगा, जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे. 63 वर्षीय रईसी की रविवार को उनके विदेश मंत्री और छह अन्य लोगों के साथ मृत्यु हो गई जब उनका हेलीकॉप्टर एक बांध के उद्घाटन से लौटते समय देश के पहाड़ी उत्तर-पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 

उनका अंतिम विश्राम स्थल इमाम रज़ा के पवित्र मंदिर में होगा, जो पूर्वोत्तर शहर मशहद में एक प्रमुख शिया मकबरा है, जहां उनका जन्म हुआ था. ईरानी मीडिया द्वारा बुधवार को प्रकाशित तस्वीरों में मशहद में अधिकारियों को अंतिम संस्कार के अंतिम दिन की तैयारी करते हुए दिखाया गया है. 

Advertisement

ईरान के दूसरे शहर की सड़कों पर, विशेषकर इमाम रज़ा दरगाह के आसपास, रईसी की बड़ी तस्वीरें, काले झंडे और शिया प्रतीक लगाए गए थे. रईसी को बुधवार को तेहरान में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. तेहरान में दिवंगत लोगों के ताबूतों के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें लाखों लोग शामिल हुए.

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने जनाजे की नमाज (प्रार्थना सभा) का नेतृत्व किया. इसके बाद अंतिम यात्रा तेहरान यूनिवर्सिटी से फ्रीडम स्क्वायर की ओर बढ़ी. उनमें विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन भी शामिल थे, जिन्हें गुरुवार को राजधानी के दक्षिण में शहर-रे शहर में शाह अब्दोल-अज़ीम की दरगाह में दफनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें :

राष्ट्रपति रईसी की मौत के बाद अमेरिका क्यों नहीं कर पा रहा ईरान की मदद, दिया यह कारण

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, जानें आज क्या है रेट

Featured Video Of The Day
Gautam Adani AGM 2024: Gautam Adani ने अपनी मां से दी हुई शिक्षा पर बताया: 'मां से सीखा चुनौतियों में भी चट्टान बने रहना'
Topics mentioned in this article