हमास चीफ हानिया की किस तरह की गई हत्या, ईरान ने बताया

बुधवार को की गई हानिया की हत्या ने तेहरान और उसके कट्टर दुश्मन इजरायल के बीच सीधे संघर्ष की आशंका पैदा कर दी है, क्योंकि यह क्षेत्र गाजा में इजरायल के युद्ध और लेबनान में बिगड़ते संघर्ष से हिल गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हमास और ईरान दोनों ने इस्माइल हानिया की हत्या का आरोप इजरायल पर लगाया है.

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने शनिवार को कहा कि फिलीस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के नेता इस्माइल हानिया की तेहरान में लगभग 7 किलोग्राम के वारहेड वाले एक कम दूरी के प्रोजेक्टाइल से हत्या कर दी गई है, तथा उन्होंने इसका कड़ा बदला लेने की कसम खाई है.

बुधवार को की गई हानिया की हत्या ने तेहरान और उसके कट्टर दुश्मन इजरायल के बीच सीधे संघर्ष की आशंका पैदा कर दी है, क्योंकि यह क्षेत्र गाजा में इजरायल के युद्ध और लेबनान में बिगड़ते संघर्ष से हिल गया है. 

गार्ड्स के बयान में कहा गया कि हमास नेता की हत्या का बदला "कठोर होगा और उचित समय, स्थान और तरीके से लिया जाएगा", तथा उनकी मौत के लिए इजरायल के "आतंकवादी ज़ायोनी शासन" को दोषी ठहराया गया है. ईरान और हमास ने इजरायल पर उस हमले को अंजाम देने का आरोप लगाया है जिसमें ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के कुछ घंटों बाद ही हानिया की मौत हो गई थी.

हालांकि, इज़रायली अधिकारियों ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. विशेष गार्ड्स फोर्स के बयान में "आपराधिक अमेरिकी सरकार" पर हमले का समर्थन करने का भी आरोप लगाया गया है, जिसके बारे में ईरानी मीडिया ने कहा कि यह हमला तेहरान के उत्तरी उपनगर में हुआ था. शुक्रवार को हानिया को कतर में दफनाया गया. 

Featured Video Of The Day
Sambhal में 3 दिन में 2 मंदिर मिले, कैसे Yogi Government बनाने जा रही तीर्थ स्थल? | NDTV India