ईरान को पसंद आया पाकिस्तान का ‘मुस्लिम NATO' वाला प्लान, कट्टर दुश्मन रहे सऊदी के साथ हाथ मिलाने की तैयारी?

सऊदी अरब और परमाणु हथियारों से लैस पाकिस्तान के बीच एक बड़ा रक्षा समझौता हुआ है. इसके तहत पाकिस्तान या सऊदी, दोनों में से किसी भी देश के खिलाफ किसी भी आक्रामकता को दोनों के खिलाफ आक्रामकता माना जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ईरान को पसंद आया पाकिस्तान का ‘मुस्लिम NATO' वाला प्लान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुए रक्षा समझौते का स्वागत किया है
  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रियाद की यात्रा के दौरान इस रणनीतिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे
  • पाकिस्तान के उप प्रधान मंत्री इशाक डार ने कहा कि अन्य देश भी इस तरह के रक्षा समझौते में शामिल होना चाहते हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ईरान को पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुए ‘मुस्लिम NATO' वाली डील पसंद आई है. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने बुधवार, 24 सितंबर को पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुए पारस्परिक रक्षा समझौते का स्वागत किया है, इसे "व्यापक क्षेत्रीय सुरक्षा प्रणाली" की शुरुआत कहा है. पाकिस्तान और सऊदी के बीच हुए इस रक्षा समझौते के अनुसार उनमें से किसी भी देश पर किसी भी हमले को ‘दोनों के विरुद्ध आक्रमण' माना जायेगा. यह कुछ ऐसा ही समझौता है जो पश्चिमी देशों के संगठन NATO में देखा जाता है.

पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की रियाद की राजकीय यात्रा के दौरान पिछले हफ्ते इस 'रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौते' पर मुहर लगी थी. समझौते पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज ने हस्ताक्षर किए हैं.

ईरान को पसंद आया प्लान

ईरानी राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र की आम बहस को संबोधित करते हुए इस रक्षा डील की तारीफ की है. उन्होंने कहा, "राजनीतिक सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र में पश्चिम एशिया के मुस्लिम देश के सहयोग से एक व्यापक क्षेत्रीय सुरक्षा प्रणाली की शुरुआत हुई है. ईरान दो मुस्लिम देश भाई, सऊदी अरब साम्राज्य और पाकिस्तान के बीच रक्षात्मक समझौते का स्वागत करता है."

गौरतलब है कि ईरान और सऊदी अरब अक्सर सीरिया और यमन सहित क्षेत्रीय संघर्षों में एक-दूसरे के विरोधी रहे हैं. मिडिल ईस्ट के इन दोनों मजबूत देशों ने 2016 में राजनयिक संबंध तोड़ दिए थे. हालांकि चीन की मध्यस्थता में हुए एक समझौते के तहत 2023 में राजनियक संबंध वापस बहाल कर लिए. तब से ये दोनों मुस्लिम देशों के नेताओं की उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं.

मुस्लिम नाटो बनाने को तैयार पाकिस्तान?

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने शुक्रवार को संकेत दिया था कि कुछ देश इस समझौते के बाद पाकिस्तान के साथ रणनीतिक रक्षा समझौते बनाने में रुचि दिखा रहे हैं. डार ने लंदन में रिपोर्टरों से कहा, "अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन कुछ अन्य देश इस तरह के समझौते में प्रवेश करना चाहते हैं."

इससे पहले पाकिस्तान के जियो न्यूज के एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सऊदी के साथ हुई डील पर बात की थी. यहां उनसे पूछा गया कि क्या और अधिक अरब देश ऐसे समझौतते का हिस्सा बन सकते हैं. इसपर आसिफ ने कहा: "मैं इसका समय से पहले जवाब नहीं दे सकता, लेकिन मैं निश्चित रूप से कहूंगा कि दरवाजे बंद नहीं हुए हैं."

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह देशों और यहां के लोगों, विशेषकर मुस्लिम आबादी का मौलिक अधिकार है कि वे मिलकर अपने क्षेत्र, देशों और राष्ट्रों की रक्षा करें."

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान बना रहा 'मुस्लिम NATO'? सऊदी से डील के बाद पाक रक्षा मंत्री आसिफ ने प्लान बता दिया

Featured Video Of The Day
Pizza खाने से पहले ये जरूर देखिए! कहीं स्वाद के साथ ज़हर तो नहीं खा रहे? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article