भारत का ‘निरंकुश तरीके से हथियार जुटाना’ क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए खतरा: पाक

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ‘‘पाकिस्तान की लंबे समय से यह चिंता रही है कि हथियारों की होड़ और पिछले कुछ वर्षों में भारत द्वारा निरंकुश तरीके से हथियार जुटाने से हमारे क्षेत्र में असंतुलन पैदा हुआ है जोकि और बढ़ गया है.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरे का आरोप लगाया. (प्रतीकात्मक)
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारत (India) का ‘‘निरंकुश तरीके से हथियार जुटाना'' क्षेत्र में असंतुलन पैदा कर रहा है, जिससे शांति और स्थिरता को खतरा है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार अहमद ने साप्ताहिक प्रेसवार्ता के दौरान उस सवाल के जवाब में यह बात कही, जिसमें भारतीय वायुसेना द्वारा पंजाब के आदमपुर और हलवारा वायुसेना स्टेशन में एस-400 रूसी मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती के बारे में पूछा गया था, जो पाकिस्तान सीमा से करीब 90-100 किलोमीटर की दूरी पर है.

प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ‘‘पाकिस्तान की लंबे समय से यह चिंता रही है कि हथियारों की होड़ और पिछले कुछ वर्षों में भारत द्वारा निरंकुश तरीके से हथियार जुटाने से हमारे क्षेत्र में असंतुलन पैदा हुआ है जोकि और बढ़ गया है. यह क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा है.''

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने उन चिंताओं को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के साथ साझा किया है और इन मुद्दों को संयुक्त राष्ट्र में संबंधित मंचों पर भी उठाया है.

ये भी पढ़ें:

* पाकिस्तान में मेडिकल छात्रा के यौन उत्पीड़न में शामिल शख्‍स की वकीलों ने की जमकर पिटाई
* मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे चली CBI की रेड, जानें अब तक क्या-क्या हुआ, 10 बातें
* Pakistan संग 'सुरक्षा सहयोग' बढ़ा रहा US...Imran Khan ने सेना को फिर लिया निशाने पर

राजनीतिक लाभ के लिए विभाजन की त्रासदी का इस्तेमाल न करें: इतिहासकार सलिल मिश्रा

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: CM Yogi पर मंत्रियों ने की गंगाजल की बौछार, UP Cabinet ने किया महाकुंभ में स्‍नान
Topics mentioned in this article