कैलिफोर्निया में हमवतन द्वारा भारतीय-अमेरिकी के साथ नस्ली दुर्व्यवहार

आरोपी ने अपने हमवतन को ‘‘घृणित हिंदू’’ और ‘‘घिनौना कुत्ता’’ कहा. टेक्सास में भारतीय अमेरिकी समुदाय की चार महिलाओं के खिलाफ घृणास्पद अपराध की घटना होने के कुछ दिनों बाद यह मामला सामने आया है. ‘

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
न्यूयार्क:

भारतीय मूल के एक अमेरिकी को कैलिफोर्निया में अपने ही देशवासी से नस्ली दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. आरोपी ने अपने हमवतन को ‘‘घृणित हिंदू'' और ‘‘घिनौना कुत्ता'' कहा. टेक्सास में भारतीय अमेरिकी समुदाय की चार महिलाओं के खिलाफ घृणास्पद अपराध की घटना होने के कुछ दिनों बाद यह मामला सामने आया है. ‘एनबीसी न्यूज' की खबर के अनुसार कृष्णन जयरमन के साथ 21 अगस्त को कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट के ग्रिमर बुलेवार्ड में 37 वर्षीय सिंह तेजिंदर ने यह दुर्व्यवहार किया.

फ्रेमोंट पुलिस विभाग ने कहा कि यूनियन सिटी के रहने वाले तेजिंदर पर सोमवार को नागरिक अधिकारों का उल्लंघन करने, हमला करने और शांति भंग करने के आरोप लगाये गये. जयरमन ने आठ मिनट से अधिक समय तक चली इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया था. आरोपी ने जयरमन को ‘‘घृणित हिंदू'' और ‘‘घिनौना कुत्ता'' कहा.

जयरमन ने कहा कि वह इस घटना से डर गए थे और बाद में यह जानकर और भी परेशान हुए कि अपराधी भी भारतीय था. उन्होंने एनबीसी बे एरिया से कहा कि उन्होंने और एक रेस्तरां कर्मचारी ने फ्रेमोंट पुलिस को फोन किया. उनका कहना है कि वह आदमी आठ मिनट से अधिक समय तक चिल्लाता रहा. फ्रेमोंट पुलिस अभी भी घटना की जांच कर रही है. बाद में पुलिस प्रमुख ने सोशल मीडिया पर समुदाय को संबोधित किया.

पुलिस प्रमुख सीन वाशिंगटन ने कहा, ‘‘हम घृणास्पद घटनाओं और घृणित अपराधों को गंभीरता से लेते हैं, और हमारे समुदाय पर उनके महत्वपूर्ण प्रभाव को समझते हैं. ये घटनाएं घृणित हैं. हम यहां सभी समुदाय के सदस्यों की रक्षा करने के लिए हैं, चाहे उनका लिंग, जाति, धर्म और राष्ट्रीयता कुछ भी हो.'' गौरतलब है कि शुक्रवार को, अमेरिकी राज्य टेक्सास में एक मैक्सिकन-अमेरिकी महिला द्वारा चार भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के साथ नस्ली दुर्व्यवहार और मारपीट की गई थी,और उसने कहा था कि वे अमेरिका को ‘‘बर्बाद'' कर रही हैं और उन्हें ‘‘भारत वापस जाना चाहिए''. इस घटना ने पूरे देश में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को झकझोर कर रख दिया था.

Featured Video Of The Day
Kurnool Bus Fire: क्यों आग का गोला बन रहीं AC बस? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article