मैं ट्रंप से माफी नहीं मांगूंगा, जो हुआ वो दोनों देशों के लिए सही नहीं, फॉक्स न्यूज से बोले जेलेंस्की

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से तीखी बहस के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फॉक्स न्यूज को एक खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये सिर्फ दो राष्ट्रपति की बातचीत तक सीमित नहीं है. हमारे रिश्ते काफी पुराने और ऐतिहासिक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच हुई तीखी बहस

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) और यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वालोदिमिर जेलेंस्‍की (Volodymyr Zelensky) के बीच व्हाइट हाउस में हुई बैठक के दौरान जो कुछ हुआ उससे अब दुनिया वाकिफ है. दोनों नेताओं के बीच हुई तीखी बहस के बाद अब यूक्रेन के राष्ट्रपति का एक बयान सामने आया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि व्हाइट हाउस में जो कुछ हुआ उसे लेकर मैं किसी से कोई माफी नहीं मांगने वाला हूं. जो हुआ वो दोनों देशों के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूक्रेन के रिश्ते किसी दो राष्ट्रपति तक के बीच ही सीमित नहीं है. ये रिश्ता ऐतिहासिक रहा है. हमारे लोगों के बीच काफी मजबूत रिश्ते रहे हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैं चाहता हूं हमारे सहयोगी देश हर परिस्थिति को सही तरीके से समझें. मैं भी चीजों को सही से समझना चाहता हूं.हम अब तक ऐसे ही रहे हैं. 

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच क्या कुछ हुआ

  • जेलेंस्की, ट्रंप से मिलने शुक्रवार को व्हाइट हाउस पहुंचे.
  • इसी दौरान दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर तीखी बहस शुरू हुई.
  • ट्रंप, जेलेंस्की को लताड़ते हुए दिखे तो, जेलेंस्की ने भी अपनी बात साफ शब्दों में रखी.
  • ट्रंप, जेलेंस्की से युद्ध विराम करने के लिए तैयार रहने को कहते रहे. 
  • दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस के बाद अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी जेलेंस्की को सुनाया.
  • फिर जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला गया. 
  • इसके बाद जेलेंस्की ने फॉक्स न्यूज से कहा कि वह किसी से कोई माफी नहीं मांगने वाले हैं. 

शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने पहुंचे तो उम्मीद थी कि वो अपना रुख छोड़ेंगे और युद्ध समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे, लेकिन यहां उल्टा हो गया. कैमरे के सामने ही जेलेंस्की दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स से भिड़ गए. अमेरिका और यूक्रेन के बीच बात बिगड़ी तो कुछ देर की बहस के बाद जेलेंस्‍की व्‍हाइट हाउस छोड़कर के निकल गए. जेलेंस्‍की के पहुंचने पर जहां ट्रंप ने उनका स्‍वागत किया था, वहीं वापस जाते वक्‍त ट्रंप उन्‍हें छोड़ने नहीं गए. हालांकि इस विवाद के बाद दुनिया के कई देश खासतौर पर यूरोपीय देशों ने जेलेंस्‍की और यूक्रेन का समर्थन किया है. 

आपको बता दें कि यूक्रेन खनिजों के मामले में एक समृद्ध देश है. यहां कई प्रकार के खनिज पाए जाते हैं. यूक्रेन में टाइटेनियम, यूरेनियम, मैंगनीज और नेचुरल गैस जैसे कुछ प्रमुख खनिज हैं. रूसी सेना ने पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया है. इन क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में मिनिरल्स मौजूद हैं. अब अगर युद्ध विराम हो जाता है और समझौता होता है, तो यूक्रेन को अपने खनिज क्षेत्र का बड़ा हिस्‍सा रूस को सौंपना होगा. बीते 3 साल से रूस का जंग लड़ने का मकसद यही मिनिरल्‍स हैं. 
 

Advertisement
Topics mentioned in this article