पॉर्न स्टार को 'गुप्त दान': अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप सभी 34 मामलों में दोषी करार

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस के सभी 34 मामले में दोषी करार दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Hush Money Case: चुनाव से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस के सभी 34 मामले में दोषी करार दिया है. 77 वर्षीय ट्रंप को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप कराने के लिए किए गए भुगतान को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 मामलों में में दोषी पाए गया है.

जूरी के फैसले के बाद, ट्रंप ने मुकदमे की कड़ी निंदा की, इसे "अपमानजनक" करार दिया और इसे "धांधली" बताया. ट्रंप ने अदालत कक्ष से बाहर निकलने के बाद अपना असंतोष व्यक्त करते हुए कहा, "हमने कोई गलत काम नहीं किया. मैं बहुत निर्दोष आदमी हूं." दोषी फैसले के बावजूद, ट्रम्प ने अपनी बेगुनाही बरकरार रखी और आगामी आम चुनाव को इस मामले पर जनता की राय का सही माप बताया.

उन्होंने कि असली फैसला जनता द्वारा 5 नवंबर को होने वाला है. ट्रंप ने मामले पर अपने प्रभाव का निराधार दावा करते हुए मैनहट्टन जिला अटॉर्नी और बाइडेन प्रशासन की भी आलोचना की.

एक अलग बयान में, ट्रंप की कानूनी टीम ने फैसले को चुनौती देने की बात कही है. लेकिन न्यायाधीश जुआन मर्चन ने ट्रंप को बरी करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया और 11 जुलाई को सजा की सुनवाई निर्धारित की.

यह मुकदमा वयस्क फिल्म अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़ी गुप्त धन योजना के आरोपों पर केंद्रित था. जूरी ने ट्रंप को इस योजना के संबंध में व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का दोषी पाया, जिसमें 34 गुंडागर्दी के मामले शामिल थे.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: RJD, Congress, NDA से लेफ्ट तक किसको कितनी सीटें? एक्सपर्ट से जानें | JDU
Topics mentioned in this article