हंगरी की राष्ट्रपति को पद से देना पड़ा इस्तीफा, यौन शोषण मामले के दोषी की सजा माफी पड़ी भारी

नोवाक ने शनिवार को राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल एम1 पर कहा, 'राज्य के प्रमुख के रूप में मैं आज आपको आखिरी बार संबोधित कर रही हूं. मैं राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे रही हूं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
46 वर्षीय नोवाक ने स्वीकार किया की उन्होंने गलती की है.

हंगरी की राष्ट्रपति कैटलिन नोवाक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बाल यौन शोषण मामले में फंसे एक व्यक्ति को माफ़ी देने के फैसले के चलते कैटलिन नोवाक को शनिवार को अपना छोड़ना पड़ा. जिस व्यक्ति को कैटलिन नोवाक ने माफी दी थी वो एक बाल गृह में पूर्व उपनिदेशक के तौर पर काम करता था. उसने अपने बॉस द्वारा बच्चों के साथ किए गए यौन शोषण को छुपाने की कोशिश की थी.

विपक्षी राजनेताओं के बढ़ते दबाव और शुक्रवार शाम राष्ट्रपति भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन के बाद कैटलिन नोवाक ने ये घोषणा  की. नोवाक ने शनिवार को राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल एम1 पर कहा, 'राज्य के प्रमुख के रूप में मैं आज आपको आखिरी बार संबोधित कर रही हूं. मैं राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे रही हूं. 46 वर्षीय नोवाक ने स्वीकार किया की उन्होंने गलती की है.

पूर्व परिवार नीति मंत्री ने कहा, "मैं उन लोगों से माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने चोट पहुंचाई है और उन सभी पीड़ितों से जिन्हें यह आभास हुआ होगा कि मैंने उनका समर्थन नहीं किया." "मैं बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के पक्ष में हूं, मैं थी और रहूंगी."

यह निर्णय पिछले अप्रैल में पोप फ्रांसिस की बुडापेस्ट यात्रा के दौरान लिया गया था. पिछले सप्ताह स्वतंत्र समाचार साइट 444 द्वारा इस फैसले का खुलासा करने के बाद से देश का विपक्ष नोवाक के इस्तीफे की मांग कर रहा था.

शुक्रवार शाम को प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के बाहर एकत्र हुए थे और जोर दार प्रदर्शन इस दौरान किया गया था. इतना ही नहीं माफी के चलते तीन राष्ट्रपति सलाहकारों ने अपना पद छोड़ दिया था.

बता दें कैटलिन नोवाक, प्रधान मंत्री विक्टर ओर्बन के करीबी सहयोगी हैं.

ये भी पढ़ें- ''आपको कमांडर-इन-चीफ बनने का हक नहीं...'', निक्की हेली ने ट्रंप को दिया जवाब

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की