कितनी सैलरी, अलाउंस, बॉडीगार्ड... राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठते ही ट्रंप को क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी

डोनाल्‍ड ट्रंप आज अमेरिका की सत्‍ता संभालने जा रहे हैं, वह भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे राष्‍ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे. इसके लिए साथ ही उन्‍हें करोड़ों रुपये की सैलरी के साथ कई सुख-सुविधाएं भी मिलनी शुरू हो जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिकी राष्ट्रपति दुनिया का सबसे शक्तिशाली शख्स...
वाशिंगटन:

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज सत्ता संभालने जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति को दुनिया का सबसे शक्तिशाली शख्स कहा जाता है, जिसके पास कई खास शक्तियां होती हैं. ये पद को संभालने के लिए अमेरिका के राष्‍ट्रपति को करोड़ों रुपये सैलरी भी मिलती है. अमेरिका की सत्‍ता संभालते ही ट्रंप को करोड़ों रुपये की सैलरी, अलाउंस, हाईटैक सिक्‍योरिटी के साथ कई सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी. ट्रंप ने पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव में जो बाइडेन को हराया था.     

अमेरिका के राष्ट्रपति को हर महीने करोड़ों रुपये की सैलरी मिलती है. राष्ट्रपति को प्रतिवर्ष 4,00,000 डॉलर करीब 3 करोड़ 46 लाख रुपये सैलरी मिलती है. बता दें कि साल 2001 से अमेरिका के राष्‍ट्रपति को यही सैलरी मिलती आ रही है. अमेरिकी संसद ने राष्‍ट्रपति की ये सैलरी निर्धारित की थी. सैलरी के साथ-साथ राष्ट्रपति को 1,69,000 डॉलर लगभग 1.46 करोड़ रुपये के कई अलाउंस भी दिये जाते हैं. कुल मिलाकर अमेरिका के राष्‍ट्रपति को करीब 5 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष मिलता है.

सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्‍ट्रपति के अलाउंस में 50 हजार डॉलर एक्‍सपेंस अलाउंस, 19 हजार डॉलर एंटरटेनमेंट अलाउंस, 1 लाख डॉलर नॉन टैक्‍सेबल ट्रेवल एकाउंट दिया जाता है. इसके अलावा भी कुछ खर्चे अमेरिकी राष्‍ट्रपति को करने की इजाजत होती है. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस में रहना होता है. यहां सभी सुख सुविधाएं उपलब्‍ध होती हैं. 

अमेरिका के राष्‍ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी संख्‍या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. इसमें मरीन कमांडो से लेकर सीक्रेट सर्विस के ऑफिसर तक होते हैं.

ये भी पढ़ें :- डोनाल्‍ड ट्रंप की सबसे पहले भारत और चीन का दौरा करने की चर्चा, संदेश क्या है?

Featured Video Of The Day
Rajasthan Bird Flu Cases: Jaisalmer में 11 January को मिला था पहला केस, अब तक 35 पक्षियों की मौत