उत्तरी इज़रायल में हिज़बुल्ला का बड़ा हमला, 10 रॉकेट दागे

हिजबुल्‍लाह लगातार इजरायल पर हमला कर रहा है. ताजा हमले में हिजबुल्‍लाह ने इजरायल पर 10 रॉकेट दागे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इजरायल का एयर डिफेंस सिस्‍टम इन रॉकेटों को रोक नहीं पाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर रॉकटों से किया हमला (प्रतीकात्‍मक फोटो)
बेरूत:

उत्तरी इजरायल में हिजबुल्लाह ने बड़े हमले को अंजाम दिया है. इजरायल टाइम्‍स के मुताबिक, हिजबुल्‍लाह की ओर से 10 रॉकेट दागे गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कई रॉकेट को नष्ट कर पाने में इज़रायल की हवाई सुरक्षा प्रणाली नाकाम रही. हालांकि, अभी तक इस रॉकेट हमले में जानमाल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है. 

इससे पहले रविवार को हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में सफ़ेद शहर के दक्षिण-पश्चिम में स्थित एक इजरायली बेस पर ड्रोन से लगातार कई हमले किए. हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा, "शनिवार को, इस्लामिक प्रतिरोध सेनानियों ने मिचवे एलोन बेस पर आत्मघाती ड्रोनों के साथ हवाई हमला किया." इस बेस में सफ़ेद शहर के दक्षिण-पश्चिम में इजरायली उत्तरी कोर के लिए बल और आपातकालीन गोदाम स्थित है, इसलिए हिजबुल्लाह ने अधिकारियों और सैनिकों के ठिकानों को निशाना बनाया और उन पर सीधा हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. हिजबुल्लाह ने कहा, यह हमला शुक्रवार को दक्षिणी लेबनान के शहर सिडोन में एक छापे में हमास के एक अधिकारी की हत्या का जवाब था.

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि इससे पहले एक इजरायली ड्रोन हमले में शुक्रवार को सिडोन शहर के पूर्व में हमास के अधिकारी समर अल-हज की मौत हो गई थी. इस बीच, लेबनानी सैन्य सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि इजरायली ड्रोन और लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान के सीमावर्ती क्षेत्र में दिन में छह गांवों और कस्बों पर 10 हवाई हमले किए, जिसमें तीन नागरिक घायल हो गए और 18 घर नष्ट हो गए.

Advertisement

बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में दहियाह पर इजरायल के हमले के बाद लेबनान में आशंका का माहौल है. इस हमले में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ सैन्य कमांडर फौद शोकोर की मौत हो गई थी. हिजबुल्लाह के महासचिव हसन नसरल्लाह ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है.
 (आईएएनएस इनपुट के साथ)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Delhi Government को Supreme Court की फटकार, पूछा- 'ट्रकों की एंट्री...'
Topics mentioned in this article