दक्षिणी अमेरिका के इक्वाडोर में भारी हिंसा, लाइव TV पर आ गए बंदूक़धारी!

इक्वाडोर के कई शहरों की जेलों बंद गैंगस्टरों ने सुरक्षाकर्मियों पर धावा बोल दिया. कई पुलिस अधिकारियों को बंधक बना लिया. कई शहरों में अफ़रा तफ़री का माहौल है. हथियारबंद गुटों की गोलीबारी से बचने के लिए लोग इधर उधर भागते नज़र आए. राष्ट्रपति नोबोआ हिंसाग्रस्त इक्वाडोर में सशस्त्र आंतरिक संघर्ष की स्थिति की घोषणा की है. 

Advertisement
Read Time: 16 mins

दक्षिणी अमेरिकी देश इक्वाडोर में आपातकाल की घोषणा के तुरंत बाद भारी हिंसा शुरु हो गई. हिंसा के शुरुआती दौर में ही 10 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. यहां से कई नाटकीय वीडियो भी सामने आए हैं. कई हथियारबंद नकाबपोश इक्वाडोर के TC टीवी स्टेशन में घुस गए. तब यहां लाइव प्रसारण चल रहा था. लाइव प्रसारण के दौरान ही गोली-धमाकों और चीखने चिल्लाने की आवाज़ आई. यहां काम करने वालों को बंदूक की नोंक पर फर्श पर बैठने और लेटने को मजबूर कर दिया गया. बाद में पुलिसकर्मियों ने हथियारबंद गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन पर आतंकवादी धाराओं में मुकद्दमा चलाया जाएगा.

इक्वाडोर में नशीली दवाओं के एक बड़े गिरोह लॉस चोनेरॉस का सरगना एडोल्फो मैकियस फिटो बंदरगाह शहर गुआयाकिल की जेल से दो दिन पहले भाग निकला. वह ड्रग्स कारोबार और हत्याओं के आरोप में 34 साल की जेल की सज़ा काट रहा था. फिटो का गिरोह इक्वाडोर के राष्ट्रपति प्रत्याशी रहे फर्नैंडो विलाविसेंसियो की हत्या तक कर चुका है. उसका भागना इक्वाडोर में ड्रग्स माफिआओं के खिलाफ अभियान को एक बड़ा झटका है. इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने यहां के 22 गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित कर 60 दिनों के आपातकाल की घोषणा कर दी. आपराधिक गुटों के ख़िलाफ़ सैन्य अभियान चलाने का आदेश दिया है. रात 11 बजे के बाद नाइट कर्फ़्यू का आदेश दिया गया है. इसके बाद सड़क पर देखते ही गोली मारने का आदेश है. ड्रग्स माफ़िया और हथियारबंद गुटों ने इसके ख़िलाफ़ विद्रोह कर दिया है.

इक्वाडोर के कई शहरों की जेलों बंद गैंगस्टरों ने सुरक्षाकर्मियों पर धावा बोल दिया. कई पुलिस अधिकारियों को बंधक बना लिया. कई शहरों में अफ़रा तफ़री का माहौल है. हथियारबंद गुटों की गोलीबारी से बचने के लिए लोग इधर उधर भागते नज़र आए. राष्ट्रपति नोबोआ हिंसाग्रस्त इक्वाडोर में सशस्त्र आंतरिक संघर्ष की स्थिति की घोषणा की है. 

Advertisement

इक्वाडोर ड्रग्स माफ़ियाओं के चंगुल में बुरी तरह फंसा है. इसकी वजह से यहां बड़े पैमाने पर हत्या होती है. अकेले 2023 में क़रीब 8 हज़ार हत्याएं हुई हैं. जेलों में भी ड्रग्स माफियाओं का बोलबाला है वे जेल के भीतर से ही ड्रग्स का कारोबार चलाते हैं. आए दिन जेलों के भीतर हिंसा होती रहती है. 2023 नवंबर में राष्ट्रपति बनने के बाद नोबोआ ने वादा किया कि वे देश में जारी हिंसा में कमी लाएंगे और इक्वाडोर को नशीली दवाओं से मुक्ति देंगे. लेकिन ड्रग्स कारोबार के सबसे बड़े गैंग के नेता फिटो के जेल से भागने के बाद राष्ट्रपति नोबोआ के लिए चुनौती बढ़ गई है. सिर्फ़ फिटो ही नहीं भागा है बल्कि एक और गिरोह लॉस लोबोस का सरगना फैब्रिकियो पिको के भी भागने की सूचना है. इस सब के बीच हिंसा पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024 Exit Poll: Jammu-Kashmir में NC-Congress पलड़ा भारी | Assembly Election