पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 2016 में अपने चुनाव अभियान के दौरान एक पोर्न अभिनेत्री को गोपनीय तरीके से धन का भुगतान करने के मामले में मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं.मैनहट्टन ग्रैंड जूरी द्वारा पिछले सप्ताह आरोपित किए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को मैनहट्टन की अदालत में बहस के लिये पेश होंगे. एक आपराधिक आरोप का सामना करने वाले वह पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे. इसके साथ ही 2024 में व्हाइट हाउस में फिर पहुंचने का उनका सपना भी टूटता दिख रहा है.
उनके कार्यालय ने रविवार को कहा कि 76 वर्षीय नेता के सोमवार को अपने मार-ए-लागो घर से न्यूयॉर्क शहर के लिए उड़ान भरने की उम्मीद है. उनकी अदालत की सुनवाई के बाद फ्लोरिडा में अपने रिसॉर्ट में वापस लौटने की योजना है, जहां वह मंगलवार रात अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया खाते पर लिखा, “मैं सोमवार को दोपहर 12 बजे मार-ए-लागो से निकलूंगा और न्यूयॉर्क में ट्रंप टॉवर जाऊंगा. मंगलवार की सुबह मैं जा रहा हूं, मानो या न मानो, अदालत. अमेरिका को ऐसा नहीं होना चाहिए था!”शहर में एक पूर्व राष्ट्रपति के अभूतपूर्व आपराधिक अभियोग के मद्देनजर उनके समर्थकों और प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन किए जाने की उम्मीद है. प्रशासन ने इसके मद्देनजर तैयारियां की हैं.
आपराधिक आरोप का सामना करने वाले ट्रंप पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. उनको मंगलवार को पेश किया जाएगा. कार्यवाही संक्षिप्त होने की उम्मीद है. सुनवाई के दौरान आरोपों को पढ़ा जाएगा और यह प्रक्रिया लगभग 10-15 मिनट चलेगी.
ये भी पढ़ें-
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)