मैनहट्टन की अदालत में आज पेश हो सकते हैं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अदालत में अभियोग की कार्यवाही संक्षप्ति रहने के आसार हैं. सुनवाई के दौरान उन्हें आरोपों को पढ़कर सुनाया जाएगा जिसमें करीब 10-15 मिनट लगेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
मैनहट्टन की अदालत में पेश हो सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप
न्यूयॉर्क:

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पोर्न स्टार को गोपनीय तरीके से पैसे के भुगतान के एक मामले में मंगलवार को मैनहट्टन की अदालत में पेश हो सकते हैं. पूर्व राष्ट्रपति के आने की खबरों के बीच अदालत के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. खास बात ये हैं कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति हैं जिनके ऊपर आपराधिक मामले का आरोप है. ऐसे में अमेरिका में 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने का उनका सपना टूट सकता है.  मिल रही जानकारी के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप अपने ‘मार-ए-लागो' आवास से सोमवार को बोइंग 757 विमान से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए थे और पूर्वी मानक समय (ईएसटी) समयानुसार दोपहर तीन बजे (भारतीय समयामुसार देर रात साढ़े 12 बजे) न्यूयार्क के ला गार्डिया हवाई अड्डे पहुंचे. अदालत में अभियोग की कार्यवाही संक्षप्ति रहने के आसार हैं. सुनवाई के दौरान उन्हें आरोपों को पढ़कर सुनाया जाएगा जिसमें करीब 10-15 मिनट लगेंगे. 

उनका काफिला मैनहट्टन के ‘फिफ्थ एवेन्यू' स्थित ‘ट्रंप टावर' की ओर बढ़ा, जहां वह रात में ठहरेंगे. टावर के आसपास की सड़कों की घेराबंदी कर दी गई है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. जब पूर्व राष्ट्रपति अपनी गाड़ी से बाहर आए तो उन्होंने अपने समर्थकों की ओर हाथ हिलाया और सुरक्षाकर्मी उन्हें तुरंत ही इमारत के अंदर ले गए.

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार को ईएसटी समयानुसार दोपहर सवा दो बजे (भारतीय समयानुसार रात पौने 12 बजे) न्यायाधीश जुआन मर्चेन के सामने पेश होंगे. अमेरिकी मीडिया में आई खबर के अनुसार ट्रंप के अटॉर्नी के हवाले से कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति अपराध स्वीकार नहीं करेंगे. अदालत में पेश होने के बाद ट्रंप फौरन फ्लोरिडा रवाना हो जाएंगे जहां वह शाम में ‘मार-ए-लागो' में बयान देंगे.

Advertisement

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले स्टॉर्मी डेनियल्स को धन देने के संबंध में कुछ भी गलत करने से इनकार किया है. कानून प्रवर्तक एजेंसियां उनका ‘मगशोट' ले सकती हैं. ‘ मगशोट' एक तरह का फोटो होता है और यह तब लिया जाता है जब किसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाता है या उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाता है.

Advertisement

ट्रंप के वकीलों ने सोमवार को न्यायाधीश मर्चेन से आग्रह किया है कि वह अदालत कक्ष में कैमरे लाने की अनुमति प्रदान नहीं करें. उनके वकील ने न्यायाधीश मर्चेन को लिखे पत्र में कहा हम आग्रह करते हैं कि मीडिया के अनुरोध को खारिज किया जाना चाहिए, क्योंकि यह अभियोग लगाने की प्रक्रिया के दौरान सर्कस जैसा माहौल बना देगा और अजीब सुरक्षा चिंताओं को उठाएगा और यह ट्रंप के बेगुनाह होने की धारणा के लिए भी मुनासिब नहीं है.

Advertisement

न्यायाधीश ने सोमवार रात कहा कि मीडिया संगठनों को ट्रंप को आरोपित करने की प्रक्रिया का प्रसारण करने की अनुमति नहीं होगी लेकिन कुछ छायाकार कार्यवाही के आधिकारिक तौर पर शुरू होने से पहले तस्वीरें ले सकते हैं. रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े ट्रंप ने सोमवार को फ्लोरिडा से रवाना होने से पहले ‘ट्रूथ सोशल' मंच पर लिखा है कि उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है. अभियोग लगाने की प्रक्रिया ऐसे वक्त हो रही है जब ट्रंप अन्य संभावित आपराधिक मामलों में कानूनी अड़चनों का सामना कर रहे हैं.

Advertisement

ट्रंप 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के सभी घोषित और संभावित उम्मीदवारों में सबसे आगे हैं. लेकिन अमेरिका के कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो आपराधिक मामले में दोषी ठहराए गए उम्मीदवार को प्रचार करने या राष्ट्रपति पद पर आसीन होने से रोके-भले ही संबंधित व्यक्ति जेल से सेवा दें. ट्रंप और उनके सहयोगी अभियोग का उपयोग अपने समर्थकों को उकसाने और 2024 के अपने चुनाव प्रचार को मजबूत करने के लिए कर रहे हैं.

ट्रंप के प्रचार के मकसद से की गई एक एक ई-मेल में कहा गया कि यह विश्वास करना मुश्किल है कि मुझे (ट्रंप को) कल हमारे देश के इतिहास में परेशान करने के सबसे शर्मनाक तरीके की वजह से गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसमें मतदाताओं से उनकी प्रचार मुहिम में योगदान देने को कहा गया है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Survey में बड़ी अपडेट, जारी खुदाई में मिला प्राचीन कुआं | UP News | Breaking News