कराची में आत्मघाती हमले में बाल-बाल बचे पांच जापानी नागरिक, पाकिस्तानी सुरक्षा गार्ड की मौत

उप महानिरीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) अजफर महेसर ने कहा कि मोटरसाइकिल सवार दो आतंकवादियों ने लांधी में मुर्तजा चौरंगी के पास जापानी नागरिकों के वाहन को टक्कर मारने का प्रयास किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कराची:

पाकिस्तान के कराची शहर में शुक्रवार को एक वाहन को निशाना बनाकर किये गए आत्मघाती हमले में, उसपर सवार पांच जापानी नागरिक बाल-बाल बच गए जबकि उनका एक निजी सुरक्षा गार्ड मारा गया. ये जापानी नागरिक पाकिस्तान सुजुकी मोटर्स के लिए काम करते हैं.

उप महानिरीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) अजफर महेसर ने कहा कि मोटरसाइकिल सवार दो आतंकवादियों ने लांधी में मुर्तजा चौरंगी के पास जापानी नागरिकों के वाहन को टक्कर मारने का प्रयास किया. उन्होंने कहा, ‘‘पांचों जापानी नागरिक सुरक्षित हैं.'' हमला शुक्रवार तड़के हुआ.

उन्होंने बताया, ‘‘जापानी नागरिक ज़मज़मा, क्लिफ्टन में अपने निवास से ‘निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र' की ओर जा रहे थे.''

डॉन न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि आत्मघाती हमलावर हमले में मारा गया जबकि उसके साथी को पुलिस ने मार गिराया. जापानी नागरिकों के साथ मौजूद रहे एक निजी सुरक्षा गार्ड ने चोटों के चलते दम तोड़ दिया जबकि दो राहगीर घायल हुए हैं. जिन्ना हॉस्पिटल के अधिकारियों ने बताया कि तीन लोगों को घायल हालत में अस्पताल लाया गया.

जियो न्यूज ने अस्पताल प्रशासन के हवाले से बताया कि घायलों में शामिल 45 वर्षीय सुरक्षा गार्ड की चोटों के चलते मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल व्यक्ति को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. प्रशासन ने बताया कि एक और घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अस्पताल के आपातकालीन विभाग के प्रभारी नौशीन ने कहा कि कोई विदेशी नागरिक हमले में घायल नहीं हुआ है.

क्योदो समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, तोक्यो में जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशीमासा हायेशी ने कहा कि एक जापानी घायल हुआ है. हालांकि, पाकिस्तान ने इस सूचना की पुष्टि नहीं की है.

आतंकवाद रोधी विभाग के उप महानिरीक्षक आसिफ ऐजाज शेख ने कहा कि अभी किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. जापानी नागरिकों का वाहन बुलेट फ्रूफ था.

Advertisement

सिंध के गवर्नर कामरान टेसोरी ने आत्मघाती हमले की निंदा की और घटना पर रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने कहा, ‘‘शहर में आतंकवाद को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Nitish Kumar Hijab Controversy: 'हिजाब' पर फंस गए नीतीश?