नए सिरे से छंटनी की योजना बना रही फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta : रिपोर्ट

छंटनी से हजारों की संख्‍या में कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो

फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta Platforms Inc नए सिरे से नौकरियों में कटौती की योजना बना रही है. वॉशिगटन पोस्‍ट की रिपोर्ट के अनुसार, पुनर्गठन और कास्‍ट कटिंग की कवायद के तहत कंपनी ऐसा करने की तैयारी कर रही है. छंटनी से हजारों की संख्‍या में कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं. कंपनी ने इस मामले पर टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के अनुरोध का तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है. 

गौरतलब है कि फेसबुक की मूल कंपनी Meta के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने पिछले माह कंपनी की आंतरिक बैठक में और छंटनी के संकेत दिए थे. कंपनी की ओर से 11 हजार से अधिक नौकरियों को खत्‍म करने के कुछ माह बाद यह बात सामने आई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान जकरबर्ग ने ChatGPT जैसे एआई टूल्‍स के विकास पर भी चर्चा की थी जो कोडिंग में इंजीनियरों और गैर इंजीनियरों की मदद करेगा. 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं ये 7 मांगें
Topics mentioned in this article