विदेश मंत्री का म्यूज़िक कनेक्शन! Spotify पर सुनते हैं ये अमेरिकन अलबम; बताईं अपने बारे में दिलचस्प बातें

एस जयशंकर और एंटनी ब्लिंकन अमेरिकी छात्रों के एक समूह से मिले. इस मौके पर अमेरिकी छात्रों से दोनों देशों के नेताओं की बातचीत भी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हावर्ड विश्वविद्यालय में किया संबोधित
वाशिंगटन:

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ( External Affairs Minister S Jaishankar ) और अमेरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ( Antony Blinken) ने मंगलवार को हावर्ड विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान जयशंकर और एंटनी ब्लिंकन अमेरिकी छात्रों के एक समूह से मिले. इस मौके पर अमेरिकी छात्रों से दोनों देशों के नेताओं की बातचीत भी हुई. एस जयशंकर ने छात्रों से अपने विदेश संबंधी मामलों पर रुचि को लेकर अपने जीवन की कई बातों को साझा किया. 

2019-2020 ग्लोबल सिटीजन ईयर इंडिया फेलो और अंतरराष्ट्रीय विषयों पर पढ़ाई कर रहे एक छात्र एंजेल ब्रायन ने इन दोनों नेताओं से पूछा कि आप अंतरराष्ट्रीय मामलों में कब से रूचि लेने लगे थे? इस पर भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि इसका एक कारण शायद संगीत में रुचि भी थी. आप जानते हैं कि जब आप अपने से परे संगीत सुनते हैं और और फिर आप इसे सोचते हैं. जैसे कितने प्रकार के संगीत, ये कितने प्रकार के हैं, कैसे-कैसे लोग हैं. जयशंकर उक्त बातें अपने विदेश मामलों में अपनी रुचि को लेकर छात्रों को बता रहे थे. 

हावर्ड विश्वविद्यालय में संबोधित करते भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर

जयशंकर ने कहा कि मैंने जो पहला विदेश म्यूजिक एल्बम सुना, वह अमेरिकी एल्बम द हिटमेकर्स (The Hitmakers) था. मैं Spotify पर म्यूजिक सुना करता था.अंतरराष्ट्रीय मामलों में रूचि को लेकर उन्होंने कहा कि स्कूल या विश्वविद्यालय में कुछ अजीब घटित होता है, तो वास्तव में यह एक्साइटमेंट देता है. ये सारी चीजें ही मुझे प्रेरित करती थीं.

वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने कहा कि देश की राजधानी वाशिंगटन में स्थित प्रतिष्ठित अनुसंधान विश्वविद्यालय ‘हॉवर्ड यूनिवर्सिटी' ने भारत और अमेरिका के बीच संबंधों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. भारत-अमेरिका ‘टू प्लस टू' मंत्री स्तरीय वार्ता के एक दिन बाद ब्लिंकन और भारत के विदेश मंत्री एस़ जयशंकर ने मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों से दोनों देशों के बीच शैक्षणिक संबंधों को मजबूत करने पर बातचीत की. उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से ही पढ़ाई की है. 

ब्लिंकन ने विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत में कहा, ‘‘जैसा कि मुझे मालूम हुआ है और हमने इसके इतिहास के बारे में जो थोड़ा सुना है, उसके अनुसार इस संस्थान ने हमारे देशों के बीच संबंधों के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.''

Featured Video Of The Day
Gujarat Flood: राजकोट-गोंडल हाइवे पर 10km लंबा जाम लगा, सैकड़ों गाड़ियां फंसी | Breaking News
Topics mentioned in this article