Twitter के साथ डील के बाद इस हफ्ते पहली बार कंपनी के कर्मचारियों से बात करेंगे Elon Musk : रिपोर्ट

Twitter Deal With Elon Musk: मस्क ने ट्विटर को चेतावनी दी थी कि अगर वे स्पैम और नकली खातों पर डेटा प्रदान करने में विफल रहता है, तो वे ट्विटर का अधिग्रहण करने का फैसला बदल देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
क ट्विटर प्रवक्ता ने पुष्टि की कि मस्क इस सप्ताह कंपनी की बैठक में भाग लेंगे.
सैन फ्रांसिस्को:

एलन मस्क इस सप्ताह ट्विटर कंपनी के कर्मचारियों से बात करने वाले हैं. ट्विटर के मुख्य कार्यकारी पराग अग्रवाल के कर्मचारियों को एक ईमेल का हवाला देते हुए सूत्र ने सोमवार को ये जानकारी दी. एलन मस्क अप्रैल में अपनी 44 बिलियन डॉलर डील के बाद पहली बार ट्विटर के कर्मचारियों से बातचीत करेंगे. रॉयटर्स की खबर के अनुसार बैठक गुरुवार के लिए निर्धारित है और ट्विटर कर्मचारी मस्क से सीधे तौर पर बात कर सकेंगे. एक ट्विटर प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि की और कहा कि मस्क इस सप्ताह कंपनी की बैठक में भाग लेंगे.

इस महीने की शुरुआत में, मस्क ने ट्विटर को चेतावनी दी थी कि अगर वे स्पैम और नकली खातों पर डेटा प्रदान करने में विफल रहता है, तो वे ट्विटर का अधिग्रहण करने का फैसला बदल देंगे. जिसके बाद कंपनी मस्क की मांग मानने को तैयार हो गई थी. दरअसल, हाल ही में मस्क के वकीलों ने ट्विटर को पत्र लिखा था, जिसमें ये कहा गया था कि कंपनी फेक अकाउंट और ट्विटर स्पैम के संबंध में जानकारी ना देकर समझौते के शर्तों का उल्लंघन कर रही है. अगर ऐसा ही जारी रहा तो डील टूट सकती है.

ये भी पढ़ें- "अगर मैं झूठ भी बोल रही होती तो भी...."- जॉनी डेप के खिलाफ केस की सुनवाई के दौरान ट्रोलिंग पर बोलीं Amber Heard

वाशिंगटन पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट में कहा था कि ट्विटर के बोर्ड ने ये तय किया है कि वो मस्क को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर रोजाना पोस्ट किए गए लाखों ट्वीट्स से जुड़े आंतरिक डेटा का ऐक्सेस प्रदान करेगा. वेसबश के विश्लेषक डैन इवेस ने एक ट्वीट में कहा था कि, " ये हॉट बटन के मुद्दे पर मस्क और बोर्ड के बीच प्रमुख गतिरोध को खत्म कर देगा, जिसने सौदे को रोक दिया है." 

वहीं ट्विटर के मुख्य कार्यकारी पराग अग्रवाल ने कहा था कि ट्विटर पर किसी भी दिन सक्रिय पांच प्रतिशत से कम खाते बॉट हैं, लेकिन उपयोगकर्ता के डेटा को निजी रखने की आवश्यकता के कारण उस विश्लेषण को बाहरी रूप से दोहराया नहीं जा सकता है. 

VIDEO: महाराष्ट्र में 10 दिनों में कोरोना के एक्टिव केस में आया 2.5 गुना का उछाल, मुंबई में सर्वाधिक मामले

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic
Topics mentioned in this article