टेस्ला का मुनाफा 71% गिरा और बैकफुट पर एलन मस्क, ट्रंप सरकार में मिली जिम्मेदारी से पीछे हटने को तैयार

एलन मस्क अब अपनी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कार कंपनी टेस्ला पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मई में ट्रंप प्रशासन में मिले काम को काफी हद तक कम कर देंगे. बिलिनेयर एलन मस्क ने मंगलवार, 22 अप्रैल को घोषणा की क्योंकि टेस्ला ने पहली तिमाही के मुनाफे में 71 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क (फाइल फोटो)

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को अपने बिजनेस में झटका क्या लगा, वो अपने पार्टनर और अमेरिकी राष्ट्रपति की सरकार में मिली अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटने को तैयार हो गए हैं. एलन मस्क अब अपनी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कार कंपनी टेस्ला पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मई में ट्रंप प्रशासन में मिले काम को काफी हद तक कम कर देंगे. बिलिनेयर एलन मस्क ने मंगलवार, 22 अप्रैल को घोषणा की क्योंकि टेस्ला ने पहली तिमाही के मुनाफे में 71 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है.

राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी फिजुलखर्ची को रोकने के लिए एक नया विभाग बनाया है जिसका नाम है "सरकारी दक्षता विभाग" या DOGE. इसका हेड एलन मस्क को बनाया गया है. अब मस्क ने मंगलवार को एक अर्निंग कॉन्फ्रेंस कॉल की शुरुआत में DOGE के लिए अपने काम का जिक्र करते हुए कहा, "संभवतः अगले महीने में, DOGE को मैं जितना टाइम देता हूं, वह काफी कम हो जाएगा."

अपनी शुरुआती टिप्पणियों में, मस्क ने DOGE के लिए अपने काम का बचाव किया. मस्क ने कहा कि DOGE के लिए काम "ज्यादातर पूरा हो चुका है", उन्होंने कहा कि वह सरकारी काम से पूरी तरह बाहर नहीं निकलेंगे.

मस्क ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं सरकारी मामलों पर हर सप्ताह एक या दो दिन खर्च करना जारी रखूंगा, या जब तक राष्ट्रपति मुझसे ऐसा कराना चाहेंगे, और जब तक यह उपयोगी होगा."

उन्होंने अपना यह फैसला उस समय बताया है जब टेस्ला बिक्री में गिरावट के बाद 409 मिलियन डॉलर के मुनाफे की सूचना दी. एनालिस्ट्स ने कहा है मुनाफे में इतनी बड़ी कमी के पीछे की वजह यह है कि अमेरिका के सरकारी कर्मचारियों की छंटनी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए मस्क काम कर रहे हैं और उसके कारण टेस्ला के ब्रांड क्षति हुआ है.

टेस्ला का रेवेन्यू यानी राजस्व नौ प्रतिशत गिरकर 19.3 बिलियन डॉलर हो गया है. व्यापार नीति और मांग पर कोई निश्चितता नहीं होने का हवाला देते हुए कंपनी अपने 2025 मार्गदर्शन (गाइडलाइंस) से पीछे हट गई है. कंपनी ने कहा, "ऑटोमोटिव और ऊर्जा बाजारों में अनिश्चितता बढ़ती जा रही है क्योंकि तेजी से विकसित हो रही व्यापार नीति टेस्ला और हमारे साथियों की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला और लागत संरचना पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है."

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क ने ट्रंप को 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए $270 मिलियन से अधिक का दान दिया है. विश्लेषकों ने DOGE में मस्क की नेतृत्वकारी भूमिका से टेस्ला को महत्वपूर्ण ब्रांड क्षति की चेतावनी दी है. मस्क ने खुद को संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी के साथ सरकारी डेटाबेस तक पहुंच प्रदान की है और हजारों नौकरियों में कटौती लागू की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhath Pooja 2025: Patna से Aurangabad तक..Bihar में चुनावी छठ के अलग-अलग रंग | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article