क्या अब Twitter यूज़ करने के लिए चुकाने होंगे पैसे? Elon Musk के ट्वीट से मची हलचल

मस्‍क ने अपने ट्वीट में लिखा है कि शायद कॉमर्शियल/ सरकारी यूजर्स को इसके उपयोग के लिए कीमत चुकानी पड़ सकती है. हालांकि मस्‍क ने यह साफ कर दिया है कि आम यूजर्स के लिए ट्विटर का उपयोग मुफ़्त होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एलन मस्‍क के हालिया ट्वीट ने ट्विटर पर काफी हलचल मचा दी है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्‍क (Elon Musk) के 44 अरब डॉलर में ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद से ही कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इसमें ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल की विदाई से लेकर कई तरह की बातें हैं. हालांकि एलन मस्‍क के हालिया ट्वीट ने हलचल बढ़ा दी है. मस्‍क ने अपने ट्वीट में लिखा है कि शायद  कॉमर्शियल/ सरकारी यूजर्स को इसके उपयोग के लिए कीमत चुकानी पड़ सकती है. हालांकि मस्‍क ने यह साफ कर दिया है कि आम यूजर्स के लिए ट्विटर का उपयोग मुफ़्त होगा. दुनिया भर में बहुत से देशों की सरकारें और शीर्ष नेतृत्‍व का आधिकारिक रूप से ट्विटर पर अकाउंट है. आगामी दिनों में ट्विटर की पॉलिसी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. 

एलन मस्‍क ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्‍होंने लिखा, "कैजुअल यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा मुफ़्त रहेगा, लेकिन कॉमर्शियल/सरकारी यूजर्स को शायद थोड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है." 

एलन मस्‍क के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर काफी हलचल है. इसे लेकर लोग कई तरह के ट्वीट कर रहे हैं. कई समर्थन में तो कई लोग विरोध में खड़े नजर आ रहे हैं. 

Twitter के नए CEO की खोज में लगे एलन मस्क, पराग अग्रवाल का जाना तय: रिपोर्ट

बता दें कि माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर को हाल ही में एलन मस्‍क ने खरीदा है. इसके लिए 44 अरब डॉलर में डील हुई है. वर्तमान में ट्विटर के सीईओ भारतीय मूल के पराग अग्रवाल हैं, लेकिन यह माना जा रहा है कि पराग अग्रवाल की विदाई तय है और मस्‍क ट्विटर का नया सीईओ खोज रहे हैं. 

एलन मस्‍क बने ट्विटर के नए बॉस, 44 अरब डॉलर में फाइनल हुई डील | पढ़ें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Minta Devi News: Voter ID में 124 साल की महिला बनी मिंता देवी Priyanka Gandhi पर क्यों भड़कीं?
Topics mentioned in this article