Elon Musk का दावा- हर महीने एक अरब लोग Twitter करेंगे प्रयोग, बना ली है योजना

इलॉन मस्क (Elon Musk) ने दावा किया है कि उनके एक माह पहले टि्वटर (Twitter) को अपने हाथ में लेने क बाद से इससे जुडने वाले लोगों की संख्या में अब तक का सबसे बड़ा इजाफा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ट्विटर (Twitter) पर नये जुड़े लोग 16 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में प्रतिदिन औसतन 20 लाख से अधिक रहे (File Photo)

माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर (Twitter) के नये मालिक इलॉन मस्क (Elon Musk) ने रविवार को कहा कि डेढ़ साल के भीतर ट्विटर यूजर्स की संख्या रिकॉर्ड एक अरब प्रति माह को पार कर सकती है. इलॉन मस्क ने ट्वीट किया,“मैं सोचता हूं कि मैंने वह रास्ता देख लिया जिससे अगले 12 से 18 माह के भीतर ट्विटर यूजर्स का आंकडा एक बिलियन प्रति माह को पार कर जायेगा.”मस्क ने एक जानकारी साझा करते हुए दावा किया कि उनके एक माह पहले टि्वटर को अपने हाथ में लेने क बाद से इस प्लेटफार्म से जुडने वाले लोगों की संख्या में अब तक का सबसे बड़ा इजाफा हुआ है. 

ट्विटर पर नये जुड़ने वालों में कथित रूप से 16 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में प्रतिदिन औसतन 20 लाख से अधिक रहे. यह आंकडा 2021 के इसी समय के दौरान दर्ज संख्या का 66 प्रतिशत से अधिक है.

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter को पिछले महीने टेकओवर करने वाले बिलिनेयर Elon Musk का यह भी कहना है कि अगर उनके पास कोई विकल्प नहीं बचता तो वह अपना स्मार्टफोन ब्रांड लॉन्च करेंगे. ट्विटर को खरीदने के बाद से मस्क को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने ट्विटर में कई बदलाव किए हैं. 

Advertisement

पिछले कुछ वर्षों से ऐसी अटकल है कि मस्क 'Tesla Pi' कहे जाने वाले एक स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं. एक ट्वीट के उत्तर में मस्क ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे ऐसा न करना पड़े लेकिन अगर कोई अन्य विकल्प नहीं बचता तो मैं एक वैकल्पिक फोन लॉन्च करूंगा." Liz Wheeler Show की होस्ट  Liz Wheeler ने एक प्रश्न किया था, "अगर Apple और Google अपने ऐप स्टोर्स से ट्विटर को हटाते हैं तो क्या इलॉन मस्क को अपना स्मार्टफोन बनाना चाहिए. इस व्यक्ति ने रॉकेट तक बनाए हैं तो एक स्मार्टफोन बनाना आसान होना चाहिए." 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा 6 यात्रियों की मौत Jalgaon Train Accident