टेस्ला (Tesla) के सीईओ (CEO) इलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) पर एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि उनके ट्वीट दबाए जा रहे हैं. इलॉन मस्क ट्विटर के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. अपने आरोप को ट्वीट करते हुए इलॉन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और ट्विटर के वेरिफाइड आधिकारिक अकाउंट को भी टैग किया है. उन्होंने इस मुद्दे के हल की मांग की है. टेस्ला के बॉस मालिक इलॉन मस्क के ट्विटर पर 105 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनका मानना है कि उनके ट्वीट बहुत से लोगों तक नहीं पहुंच रहे थे.
इलॉन मस्क ने ट्वीट किया, " मेरे ट्वीट दबाए जा रहे हैं. कृपया इसे ठीक करें." इस संदेश के बाद उन्होंने एक मीम भी शेयर किया. इस मीम में लिखा हुआ था- मेरी मदद करो, मुझे दबाया जा रहा है!
इलॉन मस्क के ट्वीट को एक मिलियन से अधिक लाइक और रीट्वीट मिले हैं. तो यह मानना बेहद मुश्किल है कि उनके हाल के ट्वीट ट्विटर पर दबाए जा रहे हैं.
ट्विटर या उसके सीईओ पराग अग्रवाल की ओर से फिलहाल इलॉन मस्क के आरोपों का कोई जवाब नहीं आया है. ट्विटर खरीदने की 44 बिलियन की डील से पीछे हटने के बाद इलॉन मस्क और ट्विटर के बीच कानूनी मुकदमा चल रहा है. अदालत में अगली बहस 17 अक्टूबर को है.