ताइवान भूकंप के तेज झटकों से थर्राया, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार दोपहर Taipei, Taiwan के निकट रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Taipei, Taiwan के निकट 6.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके
Taipei, Taiwan:

ताइवान में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इससे घबराकर तमाम लोग घरों से बाहर आ गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार दोपहर Taipei, Taiwan के निकट रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Taipei, Taiwan से 124 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व (SSE) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 3:16 PM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया.

भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:

क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.

Featured Video Of The Day
Three Criminal Laws: Amit Shah से मिले Nayab Singh Saini, तीन आपराधिक कानूनों पर हुई क्या बात?