प्रतीकात्मक तस्वीर
रविवार को ताइवान के कम आबादी वाले पूर्वी तट पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन जमीन पर इसे बमुश्किल महसूस किया गया. मौसम ब्यूरो ने कहा कि भूकंप का केंद्र ताइवान के ताइतुंग काउंटी के पास समुद्र में 16.5 किमी (10.3 मील) की गहराई पर था. इसने काउंटी, जो कि एक बड़ा ग्रामीण क्षेत्र है, वहीं पर से केवल मामूली झटकों की सूचना मिली. राजधानी ताइपे में भूकंप महसूस नहीं किया गया.
ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है और भूकंप के प्रति संवेदनशील है.
ये भी पढ़ें : गुजरात के तट पर 20 भारतीयों को ले जा रहे जहाज पर ड्रोन हमला, भेजे जा रहे तटरक्षक बल
ये भी पढ़ें : VIDEO: इजरायल की K-9 यूनिट ने गाजा में ढूंढ निकाला हमास का सबसे बड़ा सुरंग का जाल
Featured Video Of The Day
Trump के Tariff पर भारी Modi-Putin की 'कार वाली यारी' | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail