VIDEO: नशे में धुत यात्री ने फ्लाइट अटेंडेंट की काटी उंगली, विमान में चले लात-घूंसे

जानकारी के अनुसार विमान, जिसे जकार्ता जाना था, उसे मजबूरन मलेशिया के कुआलालंपुर की ओर मोड़ना पड़ा और इसे कुआलानामु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
यात्री की पहचान एक इंडोनेशियाई नागरिक के तौर पर हुई है.

एक तुर्की एयरलाइंस में सवार यात्री ने सारी हद पार करते हुए फ्लाइट अटेंडेंट के साथ लड़ाई की और उसको काट लिया. यह घटना बुधवार को इस्तांबुल से जकार्ता जा रहे टर्किश एयरलाइंस के विमान में हुई. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें यात्री चालक दल के सदस्य से लड़ाई करते हुए दिख रहा है और उन्हें लात-घूंसे मार रहा है. उसके बचाव में अन्य चालक दल के लोग भी आए. हंगामे के बीच एक फ्लाइट अटेंडेंट ने इस यात्री को काबू में करने के लिए उसे मारा भी. वहीं इस घटना के चलते विमान को तुरंत मलेशिया के कुआलालंपुर की ओर मोड़ना पड़ा और इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.

जानकारी के अनुसार विमान, जिसे जकार्ता जाना था, उसे मजबूरन मलेशिया के कुआलालंपुर की ओर मोड़ना पड़ा और इसे कुआलानामु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पिता को स्विगी में मिली नौकरी, तो खुशी से उछलने लगी बेटी, देखते ही किया कुछ ऐसा, देखकर रो पड़े लोग

Advertisement

एक्सप्रेस के अनुसार, यात्री की पहचान एक इंडोनेशियाई नागरिक और अन्य वाहक के पायलट के रूप में की गई है. वह नशे में था और एक स्टीवर्ड की उंगली उसने काट दी. दरअसल उसे फ्लाइट अटेंडेंट द्वारा खुद को शांत करने की चेतावनी दी गई थी, हालांकि, उसने इसका विरोध किया और स्टाफ के सदस्य की उंगली काट दी और हंगामा शुरू कर दिया.

Advertisement

वहीं टर्किश एयरलाइंस ने कथित तौर पर कहा कि उनके कर्मचारी की हरकतें किसी भी तरह से कंपनी के मूल्यों का प्रतिबिंब नहीं थीं. अब, घटना की जांच डेली सेरडांग पुलिस द्वारा की जा रही है.

Advertisement

Video : जम्‍मू में 158 दिनों से जारी है कश्‍मीरी पंडितों का प्रदर्शन, घाटी की जगह कहीं और बसाने की मांग

Featured Video Of The Day
Bihar: Purnia में झोलाछाप डॉक्टर ने महिला से की रेप की कोशिश, विरोध करने पर किया हमला
Topics mentioned in this article