‘बकवास आइडिया है’: मस्क ने ‘अमेरिका पार्टी’ बनाने का किया ऐलान तो ट्रंप ने खोला मोर्चा- पूरा विवाद समझिए

Donald Trump VS Elon Musk: डोनाल्ड ट्रंप ने यह हमला उस समय किया है जब एलन मस्क अमेरिका में एक कानून पास करवाने की वजह से ट्रंप से खासा नाराज हैं और उन्होंने नई ‘अमेरिकन पार्टी’ बनाने का ऐलान करते हुए कहा कि वह वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था को चुनौती देना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की फाइल फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा को हास्यास्पद बताया.
  • ट्रंप ने मस्क को "पटरी से उतरा हुआ" और "ट्रेन व्रेक" कहा.
  • मस्क ने अमेरिका की एकदलीय प्रणाली को चुनौती देने के लिए नई पार्टी बनाने की योजना बनाई.
  • ट्रंप और मस्क के बीच मतभेद पिछले कुछ हफ्तों में बढ़े हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Donald Trump VS Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार, 6 जुलाई को अपने पूर्व पार्टनर एलन मस्क द्वारा एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा की कड़ी आलोचना की. ट्रंप ने इसे "हास्यास्पद" बताया. इसके साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स के साथ राष्ट्रपति ट्रंप का झगड़ा और गहरा हो गया, जो कभी उनका सबसे बड़ा समर्थक था.

राष्ट्रपति ट्रंप ने SpaceX और टेस्ला के मालिक को "ट्रेन व्रेक" भी कहा, जो "पटरी से उतर गए" हैं. ट्रंप ने यह हमला उस समय किया है जब एलन मस्क अमेरिका में एक कानून पास करवाने की वजह से ट्रंप से खासा नाराज हैं और उन्होंने नई ‘अमेरिकन पार्टी' बनाने का ऐलान करते हुए कहा कि वह वर्तमान अमेरिकी राजनीतिक व्यवस्था को चुनौती देना चाहते हैं.

दुनिया का सबसे अमीर शख्स और ट्रंप की दोस्ती ऐसी बनी थी कि दुनिया टकटकी लगाए देख रही थी. एलन मस्क ने न केवल राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को जमकर डोनेशन दिया बल्कि राष्ट्रपति चुनाव जीतने और नए प्रशासन के बनने के बाद एलन मस्क खुद लागत-कटौती करने वाले "सरकारी दक्षता विभाग" (DOGE) का नेतृत्व कर रहे थे. लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के "बिग ब्यूटीफूल" टैक्स और खर्च बिल को लेकर दोनों के बीच मतभेद हो गए.

Advertisement
ट्रंप ने अपने न्यू जर्सी गोल्फ क्लब से वाशिंगटन लौटते समय एयर फोर्स वन में सवार होने से पहले रिपोर्टरों से कहा, "मुझे लगता है कि तीसरी पार्टी शुरू करना हास्यास्पद है." उन्होंने कहा, "यह हमेशा दो-पक्षीय प्रणाली रही है, और मुझे लगता है कि तीसरी पार्टी शुरू करने से भ्रम बढ़ता है. तीसरी पार्टी ने कभी काम नहीं किया है. इसलिए वह मजा लेने के लिए भले पार्टी बना लें, लेकिन मुझे लगता है कि यह हास्यास्पद है."

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे मस्क ने शनिवार को घोषणा की कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका की "एकदलीय प्रणाली" को चुनौती देने के लिए तथाकथित "अमेरिका पार्टी" बनाएंगे. मस्क ने अपनी योजना के बारे में कुछ डिटेल्स दिए हैं लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि उन्होंने पार्टी को अमेरिकी चुनावी अधिकारियों के साथ रजिस्टर्ड किया है या नहीं. लेकिन यह साफ है कि 2026 के मध्यावधि चुनावों और उसके बाद भी वो रिपब्लिकन के लिए सिरदर्द पैदा कर सकते हैं.

Advertisement

ट्रंप ने रविवार को अपने खुद के ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर भी पोस्ट किया: "मैं एलन मस्क को पूरी तरह से पटरी से उतरते हुए देखकर दुखी हूं, जो अनिवार्य रूप से पिछले पांच हफ्तों में एक ट्रेन दुर्घटना बन गया है." इस सोशल पोस्ट में "इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मैंडेट" के लिए मस्क के दबाव पर निशाना साधते हुए कहा गया कि इसने "हर किसी को कम समय में इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए मजबूर कर दिया होता."

Advertisement

जब ट्रंप के इस  ट्रूथ सोशल वाले पोस्ट के स्क्रीनशॉट को एक यूजर ने एलन मस्क के ओनरशिप वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया तो इसपर रिप्लाई देते हुए मस्क ने लिखा- यह ट्रूथ सोशल क्या है.

Advertisement

क्यों आपस में भिड़े हैं ट्रंप-एलन

ट्रंप के साथ मस्क की अनबन तब शुरू हुई जब उन्होंने मई में प्रशासन में अपनी जिम्मेदारी छोड़ दी और सार्वजनिक रूप से ट्रंप की टैक्स और खर्च योजनाओं की आलोचना की. ट्रंप एक नया विधेयक लेकर आए जिसको उन्होंने अपना "बड़ा, सुंदर बिल" कहा है. इस विधेयक को अमेरिकी कांग्रेस द्वारा पारित कर दिया गया और इस सप्ताह राष्ट्रपति ने उसपर हस्ताक्षर करके उसे कानून बना दिया है.

इस विशाल कानून में खर्च की भारी प्रतिबद्धताएं और टैक्स कटौती शामिल हैं. अनुमान है कि अगले दशक में अमेरिकी लोन 3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक बढ़ जाएगा. मस्क खुद इलेक्ट्रिक-वाहन की दिग्गज कंपनी टेस्ला के मालिक हैं. मस्क की बड़ी परेशानी यह है कि ट्रंप का यह कानून ग्रीन इनर्जी में स्विच करने या टेस्ला जैसे उत्पादों के लिए सब्सिडी पर ध्यान केंद्रित नहीं करता है. ट्रंप ने पिछले सप्ताह ट्रुथ सोशल पर लिखा था, "एलन को इतिहास में अब तक किसी भी इंसान की तुलना में अधिक सब्सिडी मिली है… सब्सिडी के बिना, एलन को शायद दुकान बंद करनी होगी और दक्षिण अफ्रीका वापस घर जाना होगा."

यह भी पढ़ें: एलन मस्क ने अमेरिका में नई राजनीतिक पार्टी बनाई, जानिए क्या है नाम और आगे का प्लान 

Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst: मासूम पर फटा दुखों का 'बादल', सैलाब में बहा परिवार, कैसे बची नन्ही निकिता?
Topics mentioned in this article