पुतिन ने मास्को में हमला करने वालों से बदला लेने की कसम खाई
रूस की राजधानी मॉस्को में शुक्रवार को हमलावरों ने एक बड़े समारोह स्थल पर अंधाधुंध गोलीबारी की. इस हमले में 143 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक लोग घायल हो गए. हमलावरों ने गोलीबारी के बाद समारोह स्थल को आग लगा दी.
- यह हमला पिकनिक रॉक बैंड के एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान हुआ. मॉस्को हमले के एक प्रत्यक्षदर्शी ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि पिकनिक रोक बैंड का कंसर्ट शुरू होने से कुछ मिनट पहले अचानक गोलीबारी शुरू हो गई. इसके बाद चीख-पुकार मच गई और अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे.
- इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी ने इमरजेंसी सेवाओं के हवाले से बताया कि खुद की पहचान छिपाने के लिए सेना की वर्दी पहने दो से पांच लोग हथियारों से लैस ऑटोमैटिक हथियार लिए कंसर्ट हॉल में घुस गए और गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.
- इस्लामिक स्टेट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए एक बयान में इस हमले की जिम्मेदारी ली है. यह रूस में पिछले कुछ वर्षों में सबसे वीभत्स हमला है.
- इस हमले के बाद 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रूस की संघीय सुरक्षा सेवा के प्रमुख ने देश के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को शनिवार को जानकारी दी.
- राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के एक कॉन्सर्ट हॉल पर हुए हमले को "बर्बर आतंकवादी कृत्य" बताया.
- पुतिन ने हमले के बाद अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में कहा, "मैं आज आपसे उस खूनी, बर्बर आतंकवादी कृत्य के संबंध में बात कर रहा हूं, जिसके पीड़ित दर्जनों निर्दोष, शांतिपूर्ण लोग थे."
- दावा किया जा रहा है कि पकड़े गए संदिग्धों में वे चार आरोपी भी शामिल हैं, जिन्होंने घटना स्थल पर लोगों पर गोलीबारी की थी. इन्हें रूस के ब्रांस्क क्षेत्र से एक "कार का पीछा" करने के बाद गिरफ्तार किया गया है.
- अमेरिका ने 7 मार्च को रूस में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी. जिसमें साफ तौर पर मॉस्को में आयोजित होने वाले किसी भी बड़े कार्यक्रमों में शामिल न होने की बात कही गई थी.
- एडवाइजरी में अमेरिका एंबेसी ने कहा था कि किसी बड़े कार्यक्रम में हमला होने की जानकारी है. अमेरिका नागरिक अगले 48 घंटे किसी भी कॉन्सर्ट या बड़े कार्यक्रम में न जाएं.
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस की राजधानी मॉस्को में हुए आतकंवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि भारत दुख की इस घड़ी में रूस सरकार और उसके लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Baba Siddiqui Murder Case: आकाशदीप ने खोले बड़े राज, खुद बताया कैसे करता था Anmol Bishnoi से बात