हमसे पूछकर ही... दलाई लामा ने बताया उत्तराधिकारी चुनने का प्लान तो चीन ने दिया यह स्वर्ण कलश वाला फॉर्मूला

Dalai Lama 90th Birthday: तिब्बती बौद्धों के आध्यात्मिक प्रमुख दलाई लामा ने बुधवार, 2 जुलाई को इस बात की पुष्टि कर दी की दुनिया को अगला दलाई लामा मिलेगा. इस घोषणा के बाद चीन ने शर्त रख दी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Dalai Lama 90th Birthday: दलाई लामा 6 जुलाई को 90 साल के हो जाएंगे.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दलाई लामा ने पुष्टि की है कि अगला दलाई लामा निश्चित रूप से मिलेगा.
  • दलाई लामा के पुनर्जन्म की परंपरा जारी रहेगी, इस ऐलान पर चीन की प्रतिक्रिया आई है.
  • चीन ने कहा कि नए दलाई लामा का चयन चीन की केंद्र सरकार की मंजूरी से होगा.
  • चीन ने कहा कि दलाई लामा के नाम के लिए स्वर्ण कलश है, जिसका उपयोग होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Dalai Lama 90th Birthday: तिब्बती बौद्धों के आध्यात्मिक प्रमुख दलाई लामा ने बुधवार, 2 जुलाई को इस बात की पुष्टि कर दी की दुनिया को अगला दलाई लामा मिलेगा. दलाई लामा के पुनर्जन्म की परंपरा जारी रहेगी. हालांकि इस पूरे मुद्दे पर पैनी नजर रखने वाले और दलाई लामा को अलगाववादी नेता मानने वाले चीन ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दलाई लामा के पुनर्जन्म को चीन की केंद्र सरकार की मंजूरी लेनी होगी.

चीन की विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने नए दलाई लामा को चुनने के लिए 18वीं शताब्दी में किंग राजवंश के सम्राट द्वारा शुरू की गई एक पद्धति का जिक्र करते हुए कहा, "दलाई लामा, पंचेन लामा और अन्य महान बौद्ध हस्तियों के पुनर्जन्म को स्वर्ण कलश से पर्ची निकालकर चुना जाना चाहिए और केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए." 

दरअसल इतिहास में दलाई लामा चुने जाने के कई तरीके अपनाए गए हैं. एक तरीका है जिसमें नाम एक स्वर्ण कलश से निकाला जाता है. लेकिन वह कलश आज चीन के पास है. वर्तमान दलाई लामा ने चेतावनी दी है कि, उसका बेईमानी से उपयोग किया जाएगा, तो इसमें "किसी भी आध्यात्मिक गुणवत्ता" का अभाव होगा. चीनी अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि दलाई लामा के पुनर्जन्म का निर्णय चीन के कानूनों का पालन करके किया जाना चाहिए- उसके पास रखे सोने के कलश से ही अगले दलाई लामा का नाम निकलेगा और अगला दलाई लामा चीन की सीमा के अंदर ही पैदा होगा.

लेकिन तिब्बत के लोगों को संदेह है कि अगले दलाई लामा को चुनने में चीन की कोई भी भूमिका समुदाय पर प्रभाव डालने की एक चाल है. अपनी किताब में, दलाई लामा ने तिब्बतियों से चीन सहित किसी के भी द्वारा राजनीतिक उद्देश्यों के लिए चुने गए दलाई लामा को स्वीकार नहीं करने" के लिए कहा है.

Advertisement

क्या है चीन का स्वर्ण कलश वाला फॉर्मूला

1793 में चीन के किंग राजवंश ने एक तरह से लॉटरी के फॉर्मूले से यह तय किया कि अगला दलाई लामा कौन होगा. यह निर्धारित करने के लिए स्वर्ण कलश के कॉन्सैप्ट की शुरुआत की गई थी. न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार कोलंबिया यूनिवर्सिटी प्रेस के साथ एक इंटरव्यू में "फोर्जिंग द गोल्डन अर्न" के लेखक मैक्स ओइड्टमैन ने बताया है, "1990 के दशक में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने तिब्बत में चीनी संप्रभुता के प्रतीक और भविष्य के दलाई लामाओं पर नियंत्रण बनाए रखने के एक उपकरण के रूप में स्वर्ण कलश को पुनर्जीवित किया."

Advertisement
ओड्टमैन ने अपनी किताब में लिखा है कि कैसे एक दशक के भीतर यह स्वर्ण कलश चीन के अंदर "महत्वपूर्ण पुनर्जन्मों की पहचान करने की प्रक्रिया का एक काफी नियमित हिस्सा बन गया है". हालांकि वर्तमान दलाई लामा ने इसे अस्वीकार कर दिया है. तिब्बती बौद्ध धर्म के अनुयायियों को डर है कि इस कलश में कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से संबंधित लोगों के ही बस नाम होंगे.

कौन होते हैं दलाई लामा 

तिब्बती बौद्धों का मानना ​​है कि दलाई लामा का पुनर्जन्म उनकी आध्यात्मिक विरासत को जारी रखने के लिए होता है. मौजूदा दलाई लामा (असल नाम तेनजिन ग्यात्सो) 14वें दलाई लामा हैं और वे 6 जून को 90 वर्ष के हो जाएंगे. लंबे समय से यह उम्मीद की जा रही थी कि अपने 90वें जन्मदिन के अवसर पर बताएंगे कि उनकी मृत्यु के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा, और उसे कैसे चुना या खोजा जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ‘दुनिया को मिलेगा अगला दलाई लामा', बौद्ध आध्यात्मिक गुरु ने बताया कैसे होगा चुनाव- चीन की पैनी नजर

Advertisement
Featured Video Of The Day
India के खिलाफ ISI की खतरनाक साज़िश, वेस्ट एशिया से नेपाल फिर भारत तक नेटवर्क, NDTV के पास दस्तावेज
Topics mentioned in this article